सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 फ़रवरी

 विधानसभा क्षेत्र सीहोर को जो भी मिला वह भाजपा ने दिया,    संगठन संचालन के लिए हमें निधि धन संग्रह का लक्ष्य मिला …. विधायक सुदेश राय    


sehore news
सीहोर। भाजपा परिवार से मेरा अटूट रिश्ता है। सीहोर विधानसभा क्षेत्र को अब तक  जो कुछ भी मिला है वह भारतीय जनता पार्टी ने जनता को दिया है। मैंने तो बस सेतु का काम किया है । भाजपा संगठन के निरंतर संचालन के लिए हमें अजीवन सदस्यता निधि का लक्ष्य मिला है इसको भी हम सब मिलकर पूर्ण करेंगे उक्त बात शुक्रवार को बस स्टैंड स्थित सिंधी धर्मशाला में आयोजित भाजपा नगर मंडल सीहोर की बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री सुदेश राय ने भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। आगामी नगरीय निकाय चुनाव और आजीवन सदस्यता निधि धन संग्रह सहित अन्य विषयों को लेकर आयोजित बैठक का शुभारंभ वरिष्ठ जनों के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। भाजपा सीहोर मंडल अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा बैठक में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेताओं का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। विधायक श्री राय ने कहा कि पूर्व वक्ताओं के द्वारा कहा गया है कि 35 वर्षों में सीहोर विधानसभा को  ऐसा विधायक मिला है जो विकास की बात करता है ऐसा नहीं है मेरा परिवार पिताश्री के आशीर्वाद से बरसों से सामाजिक और जन हितेषी कार्यों का पक्षधर रहा है वह संस्कार आज  समाहित हैं। कुछ वक्त के लिए मैं भटक भी गया था अब भाजपा परिवार से अटूट रिश्ता है सीहोर विधानसभा क्षेत्र को भाजपा ने सब कुछ दिया है। कार्यक्रम को अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता गणों ने भी संबोधित किया। बैठक में समस्त भाजपा सीहोर मंडल के पदाधिकारी सम्मिलित रहे।


नारेबाजी कर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने दर्ज कराया विरोध, कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम दिया कलेक्टर को ज्ञापन, पाला पडऩे से चना, मसूर की फसल हुई 75 प्रतिशत नष्ट


sehore news
सीहोर। कलेक्ट्रेट पहुंचकर शुक्रवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर ग्यारह सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को दिया। किसानों के द्वारा जिलामंत्री बलराम मुकाती के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन का वाचन किसान नेता विक्रम सिंह पटेल के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ से जुड़े किसान नेताओं ने कहा की किसानों के खसरा नं. आधार लिंक नही होने के कारण, किसानो का पंजीयन नहीं हो पा रहा है. जिससे कई किसान पंजीयन से वंचित होकर अपनी फसल, नही बैच पायेंगे, जिससे किसानो को बहुत नुकसान होगा। तथा पोर्टल भी बारबार बंद हो रहा है। पंजीयन की तारीख बढ़ाते जाए और किसानो के खसरा नं. आधार लिंक करने के लिये आदेश दिए जाए। विद्युत ट्रांसफारमर मुख्यमंत्री अनुदान योजना पुन: चालु की जाए। बारह घण्टे दिन में बिजली देना सुनिश्चत किया जाये। जिले में गेहूँ, चना, मसूर के साथ सरसो एवं मूँग खरीदी का भी, पंजीयन चालू किया जाए  क्योकि जिले में बड़ी मात्रा में सरसों की बोवनी किसान करते है। पटवारी हल्का छोटा होने के कारण चना, मसूर का रकबा जिले के कई हल्को में 100 हेक्टेयर से कम होने के कारण अधिसूचित नही है। अत: चना, मसूर, सरसो आदि को भी जिले की फसल में प्रत्येक हल्के में अधिसुचित किया जाना चाहिए।


पाला पडऩे से चना, मसूर फसल 75 प्रतिशत हुई नष्ट

जिले की सहकारी समितियों की 11 ब्रांचो की यू.टी.आर.जमा नही होने के कारण, किसानो को राशि नहीं मिली है। तत्काल सीहोर जिले की 11 ब्रांचो के किसानो को तत्काल बीमा राशि दिलाई जावें। बीते दिनों की शीत लहर तथा पाला पडऩे के कारण जिले में कई पटवारी हल्को में चना, मसूर आदि फसले 75 प्रतिशत तक नष्ट हो गयी है, शीघ्र सर्वे कराकर बीमा राशि दिलाई जाएं । फसलो के वास्तविक उत्पादन के आधार पर बीमा राशि दी जावे, एवं फसल बीमा में 5 साल तथा 3 साल की अनावार्य  रिपोर्ट की बाध्यता समाप्त की जावें। प्रत्येक वर्ष के नुकसान के आधार पर बीमा राशि का भुगतान किया जाये। गेहूँ का बोनस एवं भावान्तर राशि का भुगतान तुरंत किया जाए।


बकाया बिजली बिल वसूली की जाए बंद

ग्रामीण क्षेत्रो में घरेलू बिजली के ट्रांसफार्मर कई दिनो से जले पड़े हैं, तथा केबले जल गयी है, तत्काल बिजली व्यवस्था ठीक कराई जावे, तथा बार-बार होने वाली विद्युत कटौति को बंद किया जाए।  । 7. जिले में सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण किसान बिल नही भर पायें है, फसल आने तक बकाया बिल वसूली, बंद की जावे। कृषि पम्पो के कई ट्रांसफार्मर जले पड़े है, तार पोल टुटे पड़े है। तत्काल ठीक कराये जाए।


किसानों को दी जाए रूकी बीमा राशि

खरीफ फसल 2019 की बीमा राशि का तत्काल किसानों भुगतान किया जाने,खरिफ फसल 2020 की राहत राशि की दूसरी किस्त  किसानो को दी जाने, खरिफ फसल 2020 में किसानो की फसल 100 प्रतिशत खराब हो गई थी तीन माह के नियम के मुताबिक रूकी बीमा राशि किसानो को दिए जाने की मांग राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के द्वारा की गई है।


प्रदर्शन मेंं यह किसान रहे शामिल

संभागीय मंत्री प्रहलाद सिंह, भगत,जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेश दूबे,अध्यक्ष सीहोर देवकरण मेवाड़ा,अध्यक्ष आष्टा मांगीलाल ठाकुर,अध्यक्ष इछावर नारायण ठाकुर,मंत्री राधेश्याम वर्मा,बाबूलाल पाटीदाररामचरण मीना, देवकरण परमार, रामचरण मेवाड़ा,धरमसिंह भैसानिया, पवन परमार,श्रवण पटेल सूरजसिंह वर्मा, जसवंत सिंह मेवाड़ा, बाबूलाल पाटीदार राजमल परमार, बाबूलाल पटेल, वीरेंद्र सिंह शिव शंकर, शंकरलाल आदि किसान ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे। 

ग्राम पंचायत डोडी में होगा वृहद गौशाला का निर्माण

sehore news
05 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय गौपालन समन्वय समिति की बैठक  कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ0 आर0एस0 बघेल तथा उद्यानिकी, कृषि, विद्युत विभाग, वन विभाग, एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग  के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत डोडी में एक वृहद् गौशाला का निर्माण किया जायेगा । जिसमें उत्पादों के निर्माण एवं विपणन की व्यवस्था की जायेगी साथ ही कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा यह निर्देश भी दिया गया कि गौशाला में बिजली पानी की समुचित व्यवस्था की जाये साथ ही चारा विकास का कार्य  प्राथमिकता के साथ किया जाये।    

 डॉ प्रभुराम चौधरी मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण म.प्र. आज कोठरी आयेंगे 

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ प्रभुराम चौधरी आज सीहोर आयेंगे जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार श्री चौधरी  06 फरवरी  को प्रात: 11:00 बजे कार द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 12:00 बजे सीहोर जिले के ग्राम कोठरी पहुंचेगे। यहां वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठरी जिला सीहोर का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 02:00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

ग्राम पंचायत डोडी में होगा वृहद गौशाला का निर्माण

05 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय गौपालन समन्वय समिति की बैठक  कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ0 आर0एस0 बघेल तथा उद्यानिकी, कृषि, विद्युत विभाग, वन विभाग, एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग  के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत डोडी में एक वृहद् गौशाला का निर्माण किया जायेगा । जिसमें उत्पादों के निर्माण एवं विपणन की व्यवस्था की जायेगी साथ ही कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा यह निर्देश भी दिया गया कि गौशाला में बिजली पानी की समुचित व्यवस्था की जाये साथ ही चारा विकास का कार्य  प्राथमिकता के साथ किया जाये।    

अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान

म.प्र. आबकारी आयुक्‍त के अवैध मदिरा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश के अनुक्रम में तथा अन्‍य स्‍थानों में अवैध मदिरा से हुई जनहानियों को देखते हुए कलेक्‍टर श्री अजय गुप्‍ता निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती किर्ति दुबे के निर्देशन में जिला सीहोर के विभिन्न स्थानों में जनवरी 2021 में 139 ली. हाथ भटटी कच्ची मदिरा, 93 ब.ली देशी मदिरा, 5.2 ब.ली विदेशी मदिरा तथा 6170 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर अरोपियों के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभन्नि धाराओं के अंतर्गत 49 प्रकरण कायम किए। जप्तशुदा सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3 लाख 60 हजार 930 रूपये है। इन कार्यवाहियों में पुलिस विभाग का भी सहयोग लिया गया। कार्यवाही करने के साथ-साथ ग्राम उक्त कार्यवाही करने के साथ-साथ ग्राम घुड़ताल, लालमाटी, सुआपानी, बसंतपुरा, बनेटा प्लॉट, दोराहा में विभिन्न ढाबों, नवलपुरा, चारमण्डली, कढोतिया, निमोनिया, सेमलपानी, बढनगर, डोडी, झरखेडा, आबिदाबाद, कोलारग्राम, बीरपुर, नादान, अमलाहा, ब्रिजिसनगर, झापरी, दुपाडिया, सोण्डा, दिवडिया, थूना, बोरदी, हर्राखेडी, फूडरा, बायां, मालीबाया, सेमरी, लाडकुई, गादर, सनखेडी में भी अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें कोई भी मदिरा बरामद नहीं हुई है। यह स्थिति इन स्थानों पर प्रशासन के नियंत्रण को दर्शाती है। इन कार्यवाहियों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अमिताभ जैन, आबकारी उपनिरीक्षक श्री प्रहलाद सिंह मीना व सुश्री शारदा करोलिया, मुख्‍य आबकारी आरक्षक तथा आबकारी आरक्षक का सराहनीय योगदान रहा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ई-लोकार्पण, मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना अंतर्गत लगभग 735 लाख लागत की योजना

sehore news
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजनान्तर्गत सीहोर के बुदनी में लगभग 734.62 लाख की लागत से तैयार योजना का ई-लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, श्री भूपेन्द्र सिंह मंत्री नगरीय निकाय विकास एवं आवास विभाग एवं री ओ.पी.एस. भदौरिया राज्य मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र. द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्रीमती पुष्पा विजय सिंह राजपूत, श्री आलोक चौकसे अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल संभाग, श्री शैलेन्द्र हनोतिया अनुविभागीय अधिकारी रा.(प्रशासक) न.पा. बुदनी, श्री डी.पी. दुबे मुख्य नगर पालिका अधिकारी बुदनी आदि उपस्थित रहे ।

आज 03 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 10 है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 03 व्यक्तियों की  जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 10 है। अब तक कुल रिकवर की संख्या 2741  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 250 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 21 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 30, आष्टा से 62, इछावर से 26, श्यामपुर से 63,  बुदनी से 48 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2799 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2741 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 10  है। आज 250 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 69290 हैं जिनमें से 65574 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 310 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 846  सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।  

कोई टिप्पणी नहीं: