सोलह कन्याओं का निशुल्क विवाह,प्रतिभा सम्मान और विराट भव्य, कवि सम्मेलन श्रीजागेश्वर धाम खैरीसिलगेना डोबी में होगा आयोजित
जन संघ के संस्थापक को किया याद सभी वार्डो में आयोजित हुए कार्यक्रम
भारत को सशक्त बनाने में पंडितजी की प्रमुख भूमिका- पिं्रस राठौर
सीहोर। शहर के सभी वार्डो में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पिं्रस राठौर ने सोशल मीडिया वर्जुअल के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भाजपा मंडल मंत्री राजेश परिहार के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किए गए। कार्यकर्ताओं के द्वारा जन संघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद किया गया। मंडल अध्यक्ष पिं्रस राठौर ने कहा की भारत को सशक्त बनाने में पंडितजी की प्रमुख भूमिका-थी वह युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। कार्यक्रमों मेंं भाजपा नगर मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता नागरिक गण बड़ी संख्या में शामिल रहे।
गोपाल की बांसूरी गोपियों रूपी आत्माओं को करती है मोहित~ पंडित श्री तिवारी
- कंस मर्दन के वध के बाद हुआ श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह, भगवान की रासलाली ने श्रद्धालुओं को किया भावविभौर
- अवधपुरी में संगीतमय सात दिवसीय भव्य श्रीमदभागवत कथा
सीहोर। राधा के संग गोपियों भी कन्हैया को स्नेह करती थी। भगवान रास की लीला करते थे। मुरलीधर की बांसूरी गोपियों रूपी आत्माओं को मोहित करती है। विभिन्न रूपों में परमात्मा के साथ रहने का वरदान प्राप्त पवित्र आत्माएं भगवान में समाहित होने का जतन करती है। भगवान की भक्ति पाने के लिए हमें भी गोपाल से गोपियों की तरह प्रेम करना होगा उक्त उदगार शुकवार को अवधपुरी में संगीतमय सात दिवसीय भव्य श्रीमदभागवत कथा के दौरान भागवत भूषण पंडित रविशंकर तिवारी ने श्रद्धालुओं के मध्य व्यक्त किए । कंस वध प्रसंग सुनाते हुए पंडित तिवारी ने कहा कंस ने अपने पिता को भी कारागार में बंद कर दिया था। कंस ने भगवान से बैर किया था मामा थे लेकिन कन्हैया के साथ व्यवहार दुश्मनों जैसा किया। भगवान ने जीवन भर संकटों दुख़ों का सामना किया लेकिन कभी किसी को दुख देने का भी नहीं सोचा दिया। पंडित श्री तिवारी ने कहा की भगवान की भक्ति करते हुए हमें हमेशा प्रशंन्न रह कर जीवन व्यातीत करना चाहिए। रासलीला प्रसंग सुनाते हुए पंडित तिवारी ने कहा की भगवान को अनेक नामों से पहचाना जाता है वह अनेक में भी एक है। माधव की मुरली जब वृंदावन में बजती थी तो गोपियां सहित सभी नर नारी और प्राणी उनके प्रेमवास में बंध जाते थे। कथा के दौरान श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह कराया गया। भगवान को भोग लगाया गया। पंडित श्री तिवारी ने उद्वव प्रसंग सुनाते हुए श्रद्धालुजनों को भक्ति के लिए अग्रसर किया। समाजों उथान के लिए अनेक प्रसंगों के माध्यम से पंडित श्री तिवारी ने बेटी बचाने बेटी पढ़ाने पयार्वरण सरंक्षण के लिए पौधा रौपण करने नशे से बचने सहित अन्य संदेश दिया।
श्याम भक्त रोपेंगे एक हजार आंगनों में तुलसी के पौधे सावल माता मंदिर रायपुरा में होगी श्रीमदभागवत कथा
नसरूल्लागंज में युवा उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन 14 फरवरी से 21 फरवरी तक
शुक्रवार 12 फरवरी को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 11 से 21 फरवरी तक नसरूल्लागंज में आयोजित होने वाले युवा उत्सव एवं लगभग 24 विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी के संबंध में चर्चा की गई। आयोजन में शासकीय विभाग कल्याणकारी विभागीय योजनाओं की जानकारीं देंगे और कुछ योजनाओं में मार्केटिंग का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। जिसके अंतर्गत 14 फरवरी को बुदनी स्थित खिलोना निर्माण इकाइयों को नवीन टेक्नोलोजी और मार्केटिंग का प्रशिक्षण एम.एस.एम.ई. विभाग द्वारा दिया जायेगा , बेंबू क्राफ्ट के बारे में वनविभाग द्वारा जानकारी प्रदान की जायेगी। 15 फरवरी को स्वसहायता समूह (एन.आर.एल.एम.) एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी एवं मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। 16 फरवरी को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें मेडीकल परीक्षण उपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे एवं दिव्यांगों से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी साथ ही दिव्यांगों को रोजगार प्रदान करने वाली कंपनियां भी इसमें शिरकत करेंगी । कृषि कल्याण उद्यानिकी एवं पशुपालन विभाग द्वारा योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जायेगी कृषि के लिए उन्नत यंत्रों की भी जानकारी दी जायेगी। मत्स्य एवं पशुपालन विभाग द्वारा मछली पालन का प्रदर्शन भी दिखाया जायेगा । 17 फरवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्य रूप से कुपोषण निवारण के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जायेगी एवं स्कूल शिक्षा विभाग अपनी योजना की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। 18 फरवरी को युवाओं की कैरियर काउंसलिंग की जायेगी जिसमें कई काउंसलर प्रदेश के अन्य शहरों से आकर कैरियर से संबंधित जानकारी युवाओं को प्रदान करेंगे साथ ही आई.टी.आई. के माध्यम से भी युवाओं को कैसे आत्मनिर्भर बना जाये इसके संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। 20 एवं 21 फरवरी को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें लगभग 1000 बेरोजगारों को नौकरी दिलाये जाने का लक्ष्य जिला प्रशासन द्वारा रखा गया है। जिला प्रशासन के माध्यम से शासकीय उत्कृष्ट हायरसेकेण्डरी विद्यालय नसरूल्लागंज में 14 फरवरी से 18 फरवरी तक रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक किया जा रह है । जिसमें वेल्सपन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड गुजरात, गोबिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुडगांव, महले खण्डसा गुडगांव, महले ग्रेटर नोयडा , आनंद ऑटोमोटिव गुडगांव, सरदार टेक्नॉलोजी लिमिटेड गुडगांव कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा वेतनमाल 8500-11000 पर लगभग 4000 विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाकर चयन किया जायेगा। इच्छुक 12वी उत्तीण अथवा आईटीआई मेकेनिकल, फिटर योग्यताधारी बेरोजागर आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं समस्त प्रमाण पत्रो सहित पहुंच सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य महत्वपूर्ण शासकीय योजनाऐं जैसे स्ट्रीट वेंडर योजना की जानकारी प्रदान की जायेगी । एन.जी.ओ. को आयोजन का हिस्सा बनाकर नशे के दुष्परिणाम एवं नशामुक्ति के बारें में युवाओं को जागरूक किया जायेगा। प्रदर्शनी में भाग लेने आने वाले युवाओं एवं आमजन की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने एवं पेयजल तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं को प्रदान करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधितों को दिये ।
- रोजगार ,नशामुक्ति व अन्य विषयों पर केन्द्रित रहेगी प्रदर्शनी
श्वांस अवरूद्ध होने से हुई शिशु की मृत्यु पोलियो वैक्सीन नहीं है मृत्यु का कारण
प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय सीहोर डॉ. पी.एस.आर्मो ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 फरवरी शुक्रवार को लगभग प्रात: 10 बजे मास्टर देवांश पुत्र विनोद आयु डेढ़ माह निवासी स्वदेश नगर को डेढ़ माह का निर्धारित टीका करवाने बाल (शिशु) रोगी विभाग में लाये थे। टीका के दौरान शिशु को पालियों और रोटा वायरस दवा पिलाई गई। शिशु को इंजेक्शन के माध्यम से कोई दवा नहीं दी गई। ओरल ड्राप्स पिलाने के बाद शिशु रोने लगा तो शिशु को चुप कराने के लिए स्टॉफ नर्स द्वारा शिशु की माँ को कहा कि आराम से बैठ जाओ। माँ टीकाकरण कक्ष के सामने बैठकर बच्चे को दूध पिलाने लगी। दूध पिलाने के पश्चात जब माँ शिशु को स्टाफ नस्र के पास लाई तो शिशु निढाल अवस्था में था। शिशु की हालत की गंभीरता को देखते हुए स्टाफ नर्स उसे तुरंत डॉक्टर संजीव निरंजन के पास ले गई। चिकित्सक द्वारा शिशु को तुरंत ट्रीटमेंट रूम में शिफ्ट कर आवश्यक जीवन रक्षक दवाई दी गई। इसके बाद भी शिशु की स्थिति में सुधार नहीं आया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ चन्देल ने बताया कि तीन चिकित्सकों के पैनल द्वारा शिशु के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें मृत्यु का कारण श्वांस अवरूद्ध एवं हृदय गति रूकना बताया गया । उल्लेखनीय है कि पल्स पोलियो की वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है। चिकित्सालय में अन्य शिशुओं व बच्चों को लगातार दवाई पिलाई जा रही है । इस वैक्सीन से स्वास्थ्य पर कोइ दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।
आशाओं को दिया मलेरियालॉजी पर प्रशिक्षण
तापमान बढ़ोत्तरी के साथ मच्छरों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होती है एवं मच्छरजन्य बीमारियों के फैलने की संभावनाएं रहती हैं इन बीमारियों के नियंत्रण के लिए क्षेत्रीय स्तर पर कार्यकर्ताओं को कार्य में सक्षण एवं मजबूत होना आवश्यक है। इसी तारतम्य में 12 फरवरी को इछावर विकासखण्ड की आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में श्रीमती क्षमा बर्वे जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को मलेरियालॉजी को वाहक जनित रोग ( मलेरिया, डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनियाराष्ट्रीय, जीका, जे.ई.)के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशिक्षण में श्री शीलोमीत वसुनिया सहायक मलेरिया अधिकारी, श्री विन्धेश्वरी कुशवाह जी.सी.एम. एवं श्री देवेन्द्र कुमार मलेरिया वर्कर उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया पुस्तिका एवं मलेरिया दवा निती के चार्ट का वितरण भी किया गया। मलेरिया के लक्षण-ठण्ड देकर बुखार आना, एक दिन छोडकर बुखार आना, बुखार पसीना आने के बाद उतर जाना। डेंगू के लक्षण- तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों में दर्द, जोडों में दर्द, बदन दर्द , भूख कम लगना, जी मचलाना, उल्टी होना, चमड़ी पर लाल चकत्ते दिखना। गंभीर स्थिति में कान/ मुंह से रक्त भी निकलता है। डेंगू का कोई ईलाज नहीं है मरीज की पर्याप्त मात्रा में आहार एवं पानी लेना चाहिए। बुखार के लिए डॉक्टर की सलाह से दवाइयां लेना चाहिए। बुखार या सर दर्द के लिए एस्प्रिन/ ब्रूफिन का उपयोग कदापी नहीं करना चाहिए। चिकुनगुनियां के लक्षण- अचानक तेज बुखार होना, ठण्ड लगना, जोड़ों में दर्द खासतौर से हाथ की उंगलियों, पैरों के छोटे जोडों में दर्द एवं सूजन होना, मांसपेशियों में दर्द होना, कभी कभी शरीर पर लाल दाने होना।
जिला जेल सीहोर में अयोजित किया गया विधक साक्षरता शिविर
सीहोर की कु.बुशरा गौरी खान ने 1500 मीटर दौड़ में नेशनल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
एस.पी.व ए.एस.पी.को लगा कोविड-19 का टीका
आज किसी भी व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त नहीं हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 11 है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी भी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त नहीं हुई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 11 है। अब तक कुल रिकवर की संख्या 2749 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 251 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 23 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 55, आष्टा से 57, इछावर से 21, श्यामपुर से 61, बुदनी से 34 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2808 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2749 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 11 है। आज 251 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 71049 हैं जिनमें से 67222 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 229 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 948 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें