सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 फ़रवरी

एनएसयूआई का विशाल छात्र सम्मेलन आज आयोजित होगा 


सीहोर/ इन दिनों कांग्रेस पार्टी और उसके सभी संगठन दमदार तरीके से कार्य करने में लगे हुए है इस कड़ी में आज जिला भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का छात्र सम्मेलन आज टाउन हॉल में आयोजित होगा।  एनएसयूआई जिलाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने छात्र छात्राओं सहित कांग्रेस के जिले के सभी पदाधिकारियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। इस आयोजन को लेकर एनएसयूआई द्वारा पिछले 1 हफ्तों से तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आमंत्रित किया गया है और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आगर विधायक विपिन वानखेड़े एवं  एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव  और मध्य प्रदेश के प्रभारी नीतीश बोर्ड कार्यक्रम में शामिल होने आज सीहोर आ रहे हैं। छात्र सम्मेलन आज शाम 3:00 बजे से बस स्टैंड के पास स्थित रविन्द्र संस्कृतिक भवन टाउन हॉल में आयोजित किया गया है। 


पूर्णिमा से बहेगी शिव महापुराण रूपी गंगा पंडित मोहित राम पाठक सुनाएंगे संपूर्ण कथा


sehore news
सीहोर। सिद्धपुर माटी के युवा संत कथा व्यास पंडित मोहित राम पाठक के मुखारविंद से अमृतमय शिव महापुराण की गंगा निरंतर सात दिवस तक बहेगी।   ब्रह्मपुरी कॉलोनी झागरिया रोड स्थित श्रीचमत्कारेश्वर महादेव शिव मंदिर प्रांगण में शिवरात्री के   उपलक्ष्य में सप्तदिवसीय शिव महापुराण कथा का अमृतमय आयोजन किया जाएगा। शनिवार 27 फरवरी से 5 मार्च तक दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक अमृतमय शिव महापुराण कथा आयोजित होगी। आयोजक श्री चमत्कारेश्वर महादेव शिव मंदिर समिति ने भगवत प्रेमी सभी श्रोताजनों से कथा श्रवण  करने और पुनीत महोत्सव में तनमनधन से भागीदार बनने की अपील की है।


सत्यम जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष नियुक्त तहसील कार्यकारिणियों का किया जाएगा गठन


sehore news
सीहेार। प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन संतोष जोशी एवं प्रदेश संगठन मंत्री अर्जुन सिंह ने शनिवार को विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम राठौर को जय भारत मंच का सीहेार जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। उक्त गरीमापूर्ण नियुक्ति जय भारत मंच के राष्ट्रीय मार्गदर्शक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य एवं वरिष्ठ प्रचारक एवं मध्य प्रदेश सरंक्षक गिरिश जुयाल की अनुशंसा पर की गई है। नव नियुक्त जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया की भारत को पुन: अखंड राष्ट्र बनाने के लिए जय भारत मंच संपूर्ण देश में कार्य करता है। वरिष्ठजनों ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की है पूर्ण कत्र्तव्यता के साथ दायिप्तों का निर्वाहन करेंगे। श्री राठौर ने कहा की जल्द हीं संपूर्ण जिले में जय भारत मंच की तहसील कार्यकारिणियों की गठन किया जाएगा। जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा। नव नियुक्त जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष श्री राठौर को शुभचिंतकों मित्रों परिजनों ने बधाई देकर वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया है।


चिंता नहीं करे किसान अब 25 तक होगा गेहूँ उपार्जन के लिए पंजीयन-विधायक सुदेश राय


sehore news
सीहोर। कृषक चिंतक विधायक सुदेश राय ने शनिवार को कहा की क्षेत्र के किसान चिंता नहीं करें कृषि और किसान हितैशी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों के हित में पोर्टल पर जारी समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि में वृद्धि कर दी है। किसान अब रबी विपणन वर्ष 2021.22 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये 25 फरवरी गुरूवार तक ई.उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते है। विधायक सुदेश राय ने कहा की प्रदेश शासन के द्वारा पहले पोर्टल पर पंजीयन की तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई थी। किसानों की मांग और पंजीयन में आ रहीं परेशानियों से मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को अवगत कराया गया था। जिस के उपरांत किसान हित में उक्त निर्णय लिया गया है। विधायक सुदेश राय ने कहा की अन्नदाता किसानों को किसी भी तरह की परेशानी पंजीयन में नहीं आने दी जाएगी। सभी किसानों के पंजीयन होने के बाद हीं पोर्टल बंद होने दिया जाएगा। सभी किसानों को समर्थन मुल्य मिलेगा।


आज सेमीफायनल मेच लाडकुई चार्जस और चकल्दी टीजर्स के बीच हुआ


sehore news
प्रेम सूंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फहले सेमीफाइनल मुकाबला लाड़कुई चार्जेस ओर चकल्दी टीजर्स के मध्य हुआ। लाड़कुई चार्जेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अभीतक 8 ओवर के समाप्ति पर 101 रन बना लिए। इससे पहले खेल एवं युवा कल्याण , तकनीकी शिक्षा, कौशल विकाश एवं रोजगार केबिनेट मंत्री सुश्री यशोधरा राजे सिंधिया  ने दोनों टीमों का परिचय कर सेमीफाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। । इस अवसर पर  उनके साथ सांसद रमाकांत भार्गव,युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान , श्री गुरूसाद शर्मा, श्री रवि मालवीय आदि मौजूद रहे। 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज आयेंगे नसरूल्लागंज


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 21  फरवरी रविवार को नसरूल्लागंज का दौरा करेंगे । जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार श्री चौहान दोपहर 03.00 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 03.20 बजे सीहोर जिले के नसरूल्लागंज पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में सम्मिमिलित होने के उपरांत रात्रि 08.30 बजे नसरूल्लागंज से भोपाल की ओर कार द्वारा प्रस्थान करेंगे ।   


रोजगार उत्सव कार्यक्रम


जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत शनिवार 20 फरवरी को रोजगार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल नसरूल्लागंज में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक किया गया। जिसमें 863 आवेदकों का रजिस्ट्रेशन किया गया। 680 आवेदकों का विभिन्न कम्पनियों में प्राथमिक रूप चयन हुआ। वहीं 493 आवेदको को आफर लेटर प्रदान किये गये। मेले में आने वाली कम्पनीयां में क्रमश: प्रथमिक चयन एवं ऑफर लेटर मिले वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी प्राथमिक चयन 39, ऑफर लेटर 39, ट्राइडेण्ट कम्पनी बुदनी प्राथमिक चयन 56, सेल मेन्युफेक्चरिंग कम्पनी लिमिटेड मेहतवाड़ा तह.जावर में प्राथमिक चयन 4,ऑफर लेटर 4, ओके लाईफ सीहोर प्राथमिक चयन36,ऑफर लेटर36, शिवशक्ति बायो टेक्नोलाजी भोपाल प्राथमिक चयन 63, आफर लेटर 10, भारतीय जीवन बीमा निगम सीहोर प्राथमिक चयन 105,आफर लेटर 93, हर्बल लाइफ न्यूट्रीशन सीहोर प्राथमिक चयन 64,ऑफर लेटर 64, आईपीएस कॉनट्रेक्टर एवं लेबर सप्लायर प्राथमिक चयन 32,ऑफर लेटर 16, प्रतिभा सिनटेक्स पीथमपुर धार प्राथमिक चयन 28,ऑफर लेटर 28, वेल्सपन इण्डिया प्रा. लि. गुजरात प्राथमिक चयन62,आफर लेटर55, हयूमेन मेट्रीक सेकूराइट प्राथमिक चयन 8,ऑफर लेटर, 8, आई डब्लयु एस स्टेशनरी प्राथमिक चयन 2,ऑफर लेटर 2, वाल्वो आइसर लि.,प्राथमिक चयन 1, वेल्सपन कॉर्प लि.प्राथमिक चयन 17, वर्धमान यार्न मण्डदीप प्राथमिक चयन 26,आफर लेटर 24, एटॉमी कार्पोरेशन, प्राथमिक चयन 21,आफर लेटर 18,अनन्त स्पिीनिंग मिल्स मण्डदीप, प्राथमिक चयन 4, टफे मोटर्स प्राथमिक चयन 4,ऑफर लेटर 4, शिवशक्ति इंटरप्राइसेज  प्राथमिक चयन 23,आफर लेटर 18,एच ई जी लि.प्राथमिक चयन 13,ऑफर लेटर 4, दावत फूड लि.प्राथमिक चयन 24,ऑफर लेटर 24,सागर मेनुफेक्चर लि. प्राथमिक चयन 31,आफर लेटर 29,एसआईएस अनूपपुर,प्राथमिक चयन 17,आफर लेटर 17 प्रदान किये गये, एवं प्राथमिक चयन किया गया । आयोजित रोजगार उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यशोधरा राजे सिंधिया, मत्री खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार म.प्र., जनप्रनिधि आदि अधिकारी गण उपस्थित हुये।  


खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री सुश्री यशोधरा राजे सिंधिया पहुंची नसरूल्लागंज, किया वृहद रोजगार उत्सव का शुभारंभ 


खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री सुश्री यशोधरा राजे सिंधिया शनिवार 20 फरवरी को नसरुल्लागंज पहुंची। सर्व प्रथम उन्होने रोजगार उत्सव प्रदर्शनी का अवलोकन किया। रोजगार उत्सव स्थल पर लगे हुए वनविभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग एवं अन्य  विभागों के स्टॉलों पर पहुचकर उन्होने विभिन्न जन कल्याण्कारी योजनाओं की जानकारी ली। स्टॉलों से योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर जहा आवश्यकता हुई वहा अपने सुझाव भी दिये । 


मंत्री सुश्री सिंधिया ने टॉस कर प्रारंभ करवाया क्रिकेट मैच

मंश्री सुश्री सिंधिया ने नसरूल्लागंज में चल रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में टॉस कर संमीफायनल मेच प्रारंभ करवाया एवं खिलाड़ियों का परिचय भी प्राप्त किया । सेमीफाइनल मुकाबला लाड़कुई चार्जस और चकल्दी टीजर्स के मध्य खेला गया सेमीफायलन मेच। लाड़कुई चार्जस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर सुश्री सिंधिया ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बचपन से ही खेल में बेहद रूचि रही है। घुडसवारी में वे राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी हैं। घुडसवारी जिसे सामान्यतया पुरूषों का खेल माना जाता है उसमें महिला होते हुए भी उन्होने अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होने कहा कि अपनी मेहनत से कुछ हासिल करने की खुशी ही कुछ अलग होती है। खेल गतिविधियों कों लेकर बताया ब्लॉक कोऑर्डिनेटर्स एवं जिला खेल अधिकारियों के माध्यम से लगातार मध्यप्रदेश के बच्चों को तराशा जा रहा है  जिससे वे देश विदेश में अपना और अपने प्रदेश का नाम रौशन करें। उन्होने कहा कि कि मध्यप्रदेश में हॉकी, कबड्डी जैसे खेलों में बच्चों की प्रतिभा निखारने का प्रयास जारी है। खेल एक ऐसी विधा बन गई है जिससे बच्चे अपने पैरों पर खड़े होकर विश्व में अपनी पहचान बना रहे हैं। स्पोर्ट्स अकादमी के ज़रिए बच्चे अपने हुनर को और निखार रहे हैं और निरंतर आगे बढ़ रहे हैा । अब हमारा लक्ष्य बच्चों को ओलंपिक्स में पहुचाने का है। पिछले ओलंपिक्स में महिला हॉकी टीम में आधी टीम मध्यप्रदेश की थी। अन्य विधाओं में भी मध्यप्रदेश के खिलाड़ी आगे आ रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। नसरुल्लाहगंज  ज़िला मुख्यालय को सुदृढ़ बनाया जा रहा है, मल्टीपर्पस इंडोर हॉल का निर्माण करवाया जा रहा है।


दो दिवसीय रोजगार मेले का किया शुभारंभ

इसके साथ ही मंत्री सुश्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उत्कृष्ट विद्यालय नसरूल्लागंज में रोजगार मेले का शुभारंभ किया। उन्होने मेला स्थल का अवलोकन करते हुए जिला रोजगार अधिकारी से इस संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर सांसद श्री रमाकांत भार्गव, श्री कार्तिकेय चौहान, श्री गुरूप्रसाद शर्मा, श्री रवि मालवीय, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री रघुनाथ भाटी, श्री सुनील महेश्वरी, आदि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधिक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।


रिक्रूटमेंट ड्राइव में लगभग 1671 बेरोजगारों ने कराया पंजियन

sehore news


जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नसरूल्लागंज में चल रही  रोजगार उत्सव प्रदर्शनी में रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की गई। जिसमें आज शनिवार  20 फरवरी तक लगभग 1671 बेरोजगारों ने पंजियन करवाया। लगभग 1087 बेरोजगारों का प्रारंभिक चयन हुआ। कुल 873 को ऑफर लेटर मिले वहीं 86 बेरोजगारों के रोजगार पंजियन कार्ड बने। 


फ्रन्ट लाइन वर्कर के टीकाकरण में सीहोर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर 258 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगा  कोविड का द्वित्तीय डोज


sehore news
फ्रन्टलाईन वर्कर के टीकाकरण में सीहोर जिले ने लगभग 91.2 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल कर संपूर्ण मध्यप्रदेश में सर्वाधिक फ्रन्टलाईन वर्कर के टीकाकरण कर प्रथम स्थान हासिल किया । जिले में लगभग 5083 फ्रन्टलाईन वर्कर ने रजिस्ट्रेशन करवाये थे जिनमें से 4635 का टीकाकरण किया जा  चुका है। कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा डोज आज शाम 5.00 बजे तक 258 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लगवाया। 16 जनवरी को विश्व के सबसे बडे़ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया था।  प्रथम चरण में 5455 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने भी जिला चिकित्सालय स्थित डीईआईसी टीकाकरण सत्र पर पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया जिले का प्रथम टीका 16 जनवरी को सीएमएचओ को लगाया गया था। टीके का प्रथम डोज  लगने  के 28 दिन के उपरांत द्वित्तीय डोज लगाया जाना है। शनिवार को जिला चिकित्सालयय सीहोर में कोविड-19 टीकाकरण का द्वित्तीय डोज 124 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया यहां सीएचसी श्यामपुर से संबंधित कर्मचारियों का भी टीकाकरण किया गया। सिविल अस्पताल आष्टा में 77 तथा सीएचसी बुदनी में 57 कर्मियों को कोविड-19 का द्वित्तीय डोज लगाया गया।  जिले की 6 संस्थाओं पर आज फ्रन्ट लाईन वर्कर्स का भी मापअप राउंण्ड संचालित कर टीकाकरण किया गया। शनिवार फ्रंट लाईन वर्कर्स के लिए मापअप राण्उड के माध्यम से टीकाकरण के लिए अंतिम अवसर था। मापअप राउण्ड में 192 एफएलडब्ल्यू का टीकाकरण किया गया।  सिविल अस्पताल आष्टा में 10, सीएचसी बुदनी में 21, सीएचसी इछावर में 16, सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज में 31, जिला चिकित्सालय सीहोर में 103 तथा सीएचसी श्यामपुर में 11 एफएलडल्ब्यू ने टीका लगवाया।


पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये विशेष प्रशिक्षण 22 फरवरी से


शासकीय अधिकारी.कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में कई स्तरों पर आ रही तकनीकी समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए आहरण एवं संवितरण अधिकारियोंए वित्तीय सलाहकारों और वित्तीय अधिकारियों को इंटीग्रेटेड फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम . आईएफएमआईएस पर 22 फरवरी को तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा।  प्रशिक्षण में आईएफएमआईएस प्रणाली के पेंशन मॉडल के विभिन्न स्तरों पर तकनीकी समस्याओं का समाधान और अधिकारियों की व्यावहारिक कठिनाइयों का निराकरण भी किया जायेगा। प्रशिक्षण में कर्मचारियों की सेवा संबंधी कठिनाइयों और इससे पेंशन प्रकरणों को  हल करने में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण की प्रक्रिया भी बताई जाएगी। वल्लभ भवन कोषालय भोपाल के अंतर्गत सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियोंए वित्तीय सलाहकारों और वित्तीय अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मैपआईटी हाल वल्लभ भवन में होगा। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री प्रदीप ओमकार ने बताया कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है।


मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा भोपाल के रविन्द्र भवन परिसर में 7 मार्च से 16 मार्च 2021 तक “चरखा खादी मेला 2021” आयोजित किया जायेगा।


प्रबंध संचालकए मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग  बोर्ड श्री गौतम सिंह ने बताया कि चरखा खादी मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन में खादी के प्रति लगाव को बढ़ावा देना और खादी वस्त्रों के क्षेत्र में किए गये नवाचारों से रूबरू कराना है। मेले में वस्त्रों के अलावा खादी ग्रामोद्योग के अन्य उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे।  मेले में खादी ग्रामोद्योग आयोगध्राज्य खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं एवं बोर्ड द्वारा संचालित रोजगार मूलक योजनाओं में वित्त.पोषित पंजीकृत इकाईयों के उत्पादों का प्रचार.प्रसार एवं विक्रय कार्य किया जाएगा। मेले में दुकानों का आवंटन श्श्प्रथम आओ.प्रथम पाओंश्श् के आधार पर किया जाएगा।


गेहूँ उपार्जन के लिये अब 25 फरवरी तक होगा पंजीयन


रबी विपणन वर्ष 2021.22 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये किसान अब 25 फरवरी तक ई.उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे। पूर्व मेंपोर्टल पर पंजीयन की तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई थी। राज्य शासन ने किसानो के हित में पोर्टल पर पंजीयन की तिथि में वृद्धि की गई है।संचालकए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने सभी संभागायुक्त कलेक्टर  एवं आपूर्ति नियंत्रक को उक्त आदेश की प्रतिलिपि पृष्ठांकित कर किसानों का पंजीयन 25 फरवरी तक वृद्धि किये जाने से अवगत कराया।


आज 02 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 16


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 02  व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के सेंकड़ाखेड़ी एवं आष्टा के खामलिया से 1-1 व्यक्ति कोराना पॉजिटिव मिला है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 16 है। आज रिकवर होने वालों की संख्या 04 है। अब तक कुल रिकवर की संख्या 2759 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 215 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 15 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 32, आष्टा से 58, इछावर से 24, श्यामपुर से 58,  बुदनी से 28 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2823 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2759 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 16 है। आज 215 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 72922 हैं जिनमें से 69099 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 229 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 929 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: