मुख्यमंत्री ने दी किसानों को बढ़ी राहत, महाजन ने लिखा था श्री चौहान को पत्र
पंजीयन केंद्रों पर कम्प्युटर सहित ऑपरेटर और ऑनलाईन समर्थन, मूल्य गेंहू पंजीयन की अंतिम तारिख बढ़ाए जाने की की थी मांग
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषक हितैशी गौरव सन्नी महाजन के अनुरोध पर किसानों को बढ़ी राहत प्रदान कर दी है। महाजन ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर किसानों के हित में ऑनलाईन समर्थन मूल्य गेंहू पंजीयन की अंतिम तारिख और पंजीयन केंद्रों पर कम्प्युटर सहित ऑपरेटर बढ़ाए जाने की मांग बीते दिनों की थी। गौरव सन्नी महाजन ने कहा की बीते दिनों से तकनीकी खरावियों और पटवारी गिरदावरों की कागजी गलतियों के कारण किसानों को ऑनलाईन समर्थन मूल्य गेंहू बिक्री पंजीयन में परेशानियां का सामना करना पड़ रहा था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व विभाग ने भी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर लिया है। अव्यवस्थाओं और अंतिम तारिख निकलने के कारण किसानों में गेंहू बेचने के लिए पंजीयन नहीं होने का डर बना हुआ था। पहले सरकार ने समर्थन मूल्य गेंहू पंजीयन की अंतिम तारिख 20 फरवरी तय की थी अंतिम तारिख शनिवार को खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए किए गए विशेष अनुरोध पर ऑनलाईन पोर्टल पर पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब गुरूवार 25 फरवरी तक कर दी है। अब किसानों को पंजीयन में कोई परेशानी नहीं होगी और गेंहू का समर्थन मूल्य 1975 रूपये मिलेगा। किसान अब केंद्रों पर जाए और सुविधाजनक पंजीयन कराए। किसानों की ओर से गौरव सन्नी महाजन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
समय सीमा बैठक संपन्न
अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान
म.प्र. आबकारी आयुक्त के अवैध मदिरा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश के अनुक्रम में तथा अन्य स्थानों में अवैध मदिरा से हुई जनहानियों को देखते हुए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती किर्ति दुबे के निर्देशन में जिला सीहोर के विभिन्न स्थानों में 15 फरवरी से 21 फरवरी 21 तक अवैध मदिरा के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभन्न धाराओं के अंतर्गत 17 प्रकरण कायम कर 12 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया/ इस प्रकरणें में 11.9 बल्क लीटर देशी मदिरा, 10 ली. हाथ भट्टी कच्ची मदिरा तथा 940 किग्रा महुआ लहान को जप्त किया गया इस कार्यवाही के अतिरिक्त जिला सीहोर के कई संदिग्ध स्थलों एवं ढाबों की तलाशी ली गई एवं क्षेत्र के कोटवारों के साथ मिलकर ग्रामीणों को अवैध स्त्रोतों से प्राप्त मदिरा के सेवन करने से होने वाले दुष्परिणामों से भी अवगत करवाया। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अमिताभ जैन, आबकारी उपनिरीक्षक श्री प्रहलाद सिंह मीना व सुश्री शारदा करोलिया, मुख्य आबकारी आरक्षक तथा आबकारी आरक्षक का सराहनीय योगदान रहा।
बेहतरीन समन्वय के साथ काम कर रही जिला चिकित्सालय की कोविड-19 टीकाकरण टीम
आज 04 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 22 है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 04 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के सेकड़ाखेड़ी रोड वाल्मिकी नगर एवं दांगी स्टेट से 1-1 एवं बुदनी रेहटी से 1 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 22 है। आज 2 व्यक्ति रिकवर हुए, अब तक कुल रिकवर की संख्या 2761 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 130 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 11 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 30, आष्टा से 41, इछावर से 16, श्यामपुर से 32 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2831 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2761 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 22 है। आज 130 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 73256 हैं जिनमें से 69546 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 269 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 808 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें