मुंबई 05 फरवरी, रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों को यथावत बनाए रखने और वैश्विक स्तर पर मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन तेजी बनी रही और इस दौरान सेंसेक्स 51 हजार अंक और निफ्टी 15 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 117.34 अंक बढ़कर 50731.63 अंक पर रहा और एनएसई का निफ्टी 28.60 अंक बढ़कर 14924.25 अंक पर रहा। आम बजट पेश किए जाने के बाद से लगातार शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है और आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 51 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 51073.27 अंक और एनएसई का निफ्टी 15 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 15014.65 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों में लिवाली के बल पर जहां सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 0.93 प्रतिशत गिरकर 19413.17 अंक और स्मॉलकैप 0.28 प्रतिशत फिसलकर 19096.06 अंक पर आ गया। बीएसई में आज कुल 3128 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1325 कंपनियां हरे निशान में जबकि 1651 कंपनियां लाल निशान में रहीं। इसके अलावा 152 कंपनियाें में कोई बदलाव नहीं हुआ।
शनिवार, 6 फ़रवरी 2021
सेंसेक्स 51 हजार और निफ्टी 15000 अंक के पार
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें