विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 फ़रवरी

किसाना आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने किया राष्ट्रीय राज मार्ग पर ढाई घण्टे तक किया चक्काजाम


vidisha-news
विदिशाः- दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देश भर मे राष्ट्रीय मार्ग पर चक्काजाम करने की अपील पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर एवं 2018 का बकाया फसल बीमा वितरण करने, वर्तमान चना मसूर में तुसार पाले से हुए नुकसान का सर्वे कराने की मांग को लेकर आज दिनंाक 06 फरवरी 2021 को दोपहर 12.00 बजे से धतूरिया चैराहा भोपाल सागर राष्ट्रीय राजमार्ग 86 पर ब्लाॅक किसान कांग्रेस द्वारा चक्काजाम किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ चक्काजाम दोपहर 2.30 बजे तक चलता रहा। इस दौरान दोनो ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लगी रही। व्यवस्था बनाने के लिये बडी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा । चक्काजाम में हो रहे राहगीरों की परेशनी को देखते हुये विधायक शशांक भार्गव जी द्वारा शीतल पेयजल, विस्कुल के पैकेट एवं बच्चों के लिये कुरकुरे  आदि की व्यवस्था की गई, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता राहगीरों को वितरित कर रहे थे, चक्काजाम के दौरान एम्बूलेन्स एवं अन्य निजी वाहन में आ रहे मरीजों को निकालने की व्यवस्था कांग्रेस कार्यकर्ता करते रहे। चक्काजाम के दौरान ही सेना के दो वाहन आये तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन सैनिकों के वाहनों को ताली बजाकर जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुये चक्काजाम से वाहर निकलवाया। किसान संगठन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रोड पर ही सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुये विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि मोदी सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुॅचाने के लिये देश के किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड कर रही है। कानून लागू होने के पहले से ही सारे देश के किसान इस कानून का विरोध कर रहे है। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी किसानों की मांगों का समर्थन किया है।  आज के चक्काजाम के माध्यम से मोदी सरकार को यह संदेश दिया गया है कि काला कानून वापस ले अन्यथा किसान उग्र आंदोलन करने को वाध्य होंगे। इस सभा को जिला कांग्रेस प्रभारी राकेश कटारे, आशासिंह राजपूत, देवेन्द्र राठौर, दीपक वाजपेयी, सुरेश मोतियानी, महेन्द्र यादव, उदयपालसिंह चंदेल, अजय कटारे, दीवान किरार, रवि साहू, नरेन्द्र रघुवंशी, रूपेन्द्र सिहं राजपूत (सोनू बना) शिवराज पिपरोदिया, वैभव भारद्वाज, गोविन्द भार्गव, रामलाल अहिरवार, वीरसिंह रघुवंशी, सुन्दरसिंह दांगी, सुनील रघुवंशी, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, वृजेन्द्र वर्मा, डालचंद अहिरवार, मनोज खीची, धर्मेन्द्र सक्सेना, राजू अवस्थी, जितेन्द्रंिसह यादव, देवेन्द्र दांगी, किशनसिंह दांगी, गौरव दांगी, रामराज दांगी, नोनितराम किरार, विनीत दांगी, कोमल जाटव, अब्दुल हक, धन्नालाल कुशवाह, प्रकाश दांगी, तोरणसिंह दांगी, लालू लोधी, राजकुमार डीडोत, सोनू राजपूत, संजीव प्रजापति, अभिराज शर्मा, मुआज कामिल, जितेन्द्र दांगी, हर्ष शर्मा, अन्नू जैन, संतोष गोड, राजकुमार पासी, माधौसिंह अहिरवार, प्रदीप वैध अनिल जैन, थानंिसंह दांगी, विनोद राजपूत, मोनूपाल, राजकुमार मीना, दिनेश मालवीय, दिनेश विश्वकर्मा, जालमसिंह लोधी, विप्पे रघुवंशी, प्रकाश दांगी हथियाखेडा, धर्मेन्द्र जादोन, गणेश दांगी, कपिल दुबे, तोरणसिंह किरार, बबलू पटेल, विनय मीना, मनोज शर्मा, मनोज साहू, सुभाष मीना, ओपी, सोनी, विक्रमंिसह राजपूत, शिवचरण शर्मा, सत्येन्द्र पवार, संतोष गुर्जर, चंद्रपाल रघुवंशी, अशोक राजपूत, सहित बडी संख्या में किसानबंधु उपस्थित रहे। आम सभा सम्पन्न होने के बाद मौके पर मोजूद तहसीलदार विदिशा को किसान कांग्रेस की तरफ से अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

निर्माण कार्यो की समीक्षा 

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज सड़को, पुल-पुलियां, पेयजल आपूर्ति, ऊर्जा तथा भवन निर्माण कार्यो की समीक्षा आयोजित कर क्रियान्वित विभागो से आगामी तीन माह में स्थानीय स्तर पर किस प्रकार की समस्याएं परलिक्षित हो सकती है से अवगत कराने के निर्देश दिए है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री अंकुर सेठ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से नौ करोड़ की राशि वसूली जानी है खासकर नलजल योजना के विद्युत देयक लंबित है ततसंबंध में 15वें वित्त आयोग की राशि से भुगतान कराने हेतु प्राप्त निर्देशो की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि निकाय क्षेत्रों में सर्वाधिक लटेरी का पिछले पांच माह की कुल 32 लाख रूपए की राशि नलजल का विद्युत बिल बकाया है।  कंपनी के द्वारा बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है क्षेत्रों के बडे बकायादारो के नाम पता व बकाया राशि का प्रदर्शन चौराहो पर फ्लैक्स के माध्यम से किया जा रहा है। जिन प्रकरणो में कुर्की के आदेश हुए है वसूली हेतु पुलिस सहायता के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया गया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 126 करोड विद्युत बिलो की बकाया राशि वसूली जाना है। िं संचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बासौदा क्षेत्र में बांधो के माध्यम से सिंचित रकवे क्षेत्र में किसानो को पानी देने, टेम नदी के प्रकरणो में अवार्ड पारित कराने, नटेरन क्षेत्र में डेम से पानी देने के मामले में पूर्व घोषित सूचना के अनुरूप पानी उपलब्ध कराया जा चुका है। अब सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने की स्थिति उपयुक्त नही है। ब्रिज कार्पोरेशन के द्वारा नेवन नदी, बासौदा में पराशरी नदी पर ब्रिज निर्माण के क्रियान्वित कार्यो के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि रंगई पुल विस्तार मार्ग के चिन्हित सभी पेडो को शिफ्ट किया जा चुका है। बेतोली फाटक के पास पुल कार्यो के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाय, के अलावा पीआईयू के द्वारा सम्पादित कराए जा रहे कार्यो की जानकारी संबंधित विभागो के द्वारा प्रस्तुत की गई। 

समन्वय अधिकारी नियुक्त 

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टरो को विभिन्न विभागो का समन्वय अधिकारी नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। नियुक्त समन्वय अधिकारी संबंधित विभागो में संचालित योजनाओ, विभागीय कार्यो की समीक्षा कर समय-समय पर अपना निरीक्षण जांच प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।  कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा जिन डिप्टी कलेक्टरो को समन्वय अधिकारी नियुक्त किया है उनमें संयुक्त कलेक्टर श्री रोशन राय को नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास एवं आदिम जाति कल्याण विभाग का, इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री कुमार शानू देवड़िया को कॉ-आपरेटिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी एवं उद्योग विभाग का, डिप्टी कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह को उद्यानिकी, पशुपालन एवं आयुष विभाग का, इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग को स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग का समन्वय अधिकारी नियुक्त किया है। 

प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन नौ को

शासकीय आईटीआई विदिशा में मेकमेंट इंडिया लिमिटेड के द्वारा नौ फरवरी को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। आईटीआई के अधीक्षक श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में फिटर, मशीनिष्ट ट्रेड में आईटीआई के साथ-साथ बीकॉम एवं बीएससी केमिस्ट्री के प्रतिभागी हो सकेंगें। उपरोक्त प्लेंसमेंट ड्राइव में सौ से अधिक वैकेन्सियों पर नियुक्ति उज्जैन धार जिलो में स्थित प्लांटो क लिए की जाएगी। योग्यताधारी इच्छुक प्रतिभागी आईटीआई परिसर विदिशा में नौ फरवरी की प्रातः साढे नौ बजे उपस्थित हो।

’कृषक मित्र चयन हेतु आवेदन दस फरवरी तक

सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्स्टेशन आत्मा अन्तर्गत किसान बंधु के चयन के लिये आवेदन पत्र दस फरवरी 2021 तक आमंत्रित किये गये है कि जानकारी देते हुए आत्मा परियोजना के जिला संचालक श्री एएस चौहान ने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक-एक कृषक मित्र का चयन किया जाना है अर्थात 577 पंचायतो के लिए आवेदन दस फरवरी तक आमंत्रित किए गए है निर्धारित संख्या में तीस प्रतिशत महिला कृषक मित्रो का चयन किया जाएगा।  कृषक बंधु हेतु शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल पास, दो ग्रामों में से किसी एक ग्राम का निवासी होना अनिवार्य है। स्वयं की कृषि भूमि हो, शासकीय, अर्धशासकीय, अशासकीय अथवा किसी लाभ के पद पर न हो। आपराधिक प्रकरण में दोषी सिद्ध न हो। चयनित कृषक बंधु से भविष्य में शासकीय सेवक का दावा नहीं करने का स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र लिया जायेगा। उक्त आवेदन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारीध्ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर द्वारा संबंधित विकासखण्ड से प्राप्त किये जा सकते हैं। चयन संबंधी जानकारी के लिये विकासखण्ड स्तर पर पदस्थ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क करें।

नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण के अंतर्गत 8 फरवरी से 15 फरवरी तक प्राप्त किए जायेगे दावे आपत्ति

संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानिय निर्वाचन)  ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2021 का कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार 8 फरवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक (अंतिम दिवस को अपरान्ह तीन बजे तक) निर्धारित स्थानों पर प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा दावे आपत्तियॉं प्राप्त की जावेगी। 

ई-नाम में शामिल होंगी प्रदेश की सभी मंडियाँ-सुश्री प्रियंका दास

भारत सरकार की राष्ट्रीय कृषि बाजार (म-छ।ड) योजना में प्रदेश की सभी मण्डियों को शामिल किये जाने के लिये डीपीआर तैयार करें। प्रबंध संचालक, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड सुश्री प्रियंका दास ने उक्त निर्देश गत दिवस समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 80 मण्डियों में योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश की शेष मण्डियों में भी शीघ्र ही योजना का क्रियान्वयन किया जा सकेगा। भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्र एक बाजार की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा रहा है। कृषि विपणन में  म-छ।ड राष्ट्रीय कृषि बाजार में एक अभिनव पहल है। इसमें एफपीओ ट्रेडिंग मॉड्यूल लांच कर इसे और अधिक मजबूत किया गया है। समीक्षा बैठक में सुश्री दास ने म-छ।ड प्लेटफार्म पर अधिक से अधिक एफपीओ को पंजीकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी मण्डियों में योजना का क्रियान्वयन किया जाना है। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियाँ शीघ्रता से की जायें। बैठक में उन्होंने मण्डी समितियों की आय, मण्डी समितियों की आवक के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर बेहतर कार्य किये जाने के निर्देश दिये। 

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा के लिये करें ऑनलाइन आवेदन

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा-5वीं एवं 8वीं की बोर्ड पेटर्न स्वाध्यायी परीक्षा वर्ष-2021 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कक्षा-5वीं के लिये एक जनवरी-2021 को 11 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और कक्षा-8वीं के लिये 14 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं। कक्षा-8वीं के लिये आवेदन करते समय शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा-5 उत्तीर्ण के पश्चात दो वर्ष का अंतराल आवश्यक होगा। ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन  www.mponline.gov.in और  www.mpsos.nic.in द पर किया जा सकता है। कक्षा-5वीं के लिये परीक्षा शुल्क 400 रुपये और कक्षा-8वीं के लिये 600 रुपये निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आयु प्रमाण-पत्र, मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण की अंक सूची, आधार कार्ड, समग्र आई-डी और पासपोर्ट साइज का नाम एवं दिनांक अंकित फोटो आवश्यकता होगी। परीक्षा माह जून 2021 में संभावित है। परीक्षा के प्रवेश-पत्र www.mponline.gov.in और  www.mpsos.nic.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा-पत्र पर परीक्षा की समय सारणी और परीक्षा केन्द्र आदि की जानकारी प्रदर्शित होगी। अन्य कोई जानकारी के लिये फोन नम्बर 0755-2671066, 0755-2552106 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि किसी विषम परिस्थिति के कारण कुछ बच्चे कक्षा 5वीं अथवा 8वीं की परीक्षा पूर्ण नहीं कर पाते हैं या प्रारंभिक परीक्षा पूर्ण करने के पूर्व ही शाला का त्याग कर देते हैं। कालान्तर में उन्हें रोजगार के अवसर आदि के लिये कक्षा 5वीं अथवा 8वीं के प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है। यह सभी विद्यार्थी शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें, इसलिये शासन द्वारा इस वर्ष से कक्षा 5वीं एवं 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा बोर्ड पेटर्न पर आयोजित किये जाने की पहल की है।

’8 मार्च और 5 जून को भी होंगी विशेष ग्राम सभा’

जिले में 8 मार्च और 5 जून को विशेष ग्राम सभा सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित होगी। वर्ष में पूर्व से निर्धारित चार ग्राम सभाओं के अलावा प्रत्येक वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च एवं विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को भी ग्राम सभा की विशेष बैठक आयोजित की जायेंगी। ग्राम सभाएँ रोटेशन में ग्राम पंचायत के सभी ग्रामों में पृथक-पृथक आयोजित की जाएं। जब ग्राम पंचायत के मुख्यालय के गाँव में ग्राम सभा का आयोजन हो तो सभी ग्रामों के लोग उपस्थित रहें। वर्तमान में प्रत्येक ग्राम सभा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी सामान्यतरू क्लस्टरध्सेक्टर लेवल के होते हैं। कुछ चयनित ग्राम सभाओं में जिला या विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिये कहा गया है। कोरम की पूर्ति एक औपचारिकता का विषय नहीं। ग्राम सभा आयोजन का प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे कोरम की पूर्ति हो सके। ग्राम सभा की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राम सभा की बैठक का कार्रवाई विवरण बैठक समाप्त होने के पूर्व पढ़कर सुनाया जाये। संचालक पंचायत राज ने कहा कि ग्राम सभाओं की बैठकों को आकर्षक व रोचक बनाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व अन्य विकास विभागों का आई.ई.सी. मटेरियल, दृश्य, श्रव्य माध्यामों से डिस्प्ले की व्यवस्था की जाये। ग्राम सभा की बैठकों में महिलाओं, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग, युवाओं व दिव्यांगों की उपस्थिति ग्राम सभाओं की जनसंख्या के अनुपात में सुनिश्चित की जाए। कोविड-19 के तहत शासन स्तर से जारी निर्देशानुसार प्रभावी कार्रवाई करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित हो।

’नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय युवा कोर्प हेतु आवेदन आमंत्रित’

युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय युवा कोर्प योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों के संचालन एवं भारत सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार व सफल कियान्वयन हेतु एनवायव्ही स्वयं सेवकों का जिले के समस्त विकासखण्डों एक वर्ष की कार्य अवधि के लिये नियुक्त किया जाना है। ऑनलाइन आवेदनपत्र प्रोफार्मा आदि विभाग की वेबसाइड (www.nyks.org) से प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाईन एवं ऑफलाईन आवेदन जमा 20 मार्च 2021 तक किये जा सकते है। जिला युवा समन्वयक के अनुसार आवेदनकर्ता की आयु 01 अप्रैल 2021 को 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच की व शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होना चाहिये। चयनित आवेदनकर्ता को जिस विकासखण्ड से आवेदन कर रहा है वहां का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता नियमित रूप से अध्ययनरत, छात्र नहीं होना चाहिये। चयनित आवेदनकर्ता को 5000 प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा। 

जिले में अधिक से अधिक नागरिक बनायें आयुष्मान कार्ड, योजना अंतर्गत प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा

जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी पात्र नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवाए और योजना का लाभ उठाए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। आयुष्मान भारत ‘’निरामयम’’ योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में हैं। वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है।  आयुष्मान कार्ड जिले के चिन्हित स्थलो पर  निःशुल्क  बनाए जा रहे है इसके अलावा पात्रताधारी अपने पास के लोक सेवा केन्द्र तथा कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर बनवा सकतें है। लोक सेवा केन्द्र तथा कॉमन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड की सेवा प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क 30 रूपये नियत है। कार्ड बनवाने के लिए अपनी परिवार समग्र आई.डी., आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेज लेकर पहुचना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं। यदि लाभार्थी कार्ड बनवाने में कोई समस्या आती है तो लोक सेवा केन्द्र के हेल्पडेस्क कर्मचारी से सहायता लें सकते है। आयुष्मान कार्ड संबंधि अधिक जानकारी के लिए नागरिक टोल फ्री नम्बर 1800111565/14555 पर कॉल कर सकते हैं या वेबसाइट https://pmjay.gov.in पर लॉग इन करने के अलावा लोक सेवा केन्द्र या जन सेवा केन्द्र (सीएससी) संपर्क कर सकते हैं।

वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण हेतु शिविरो का आयोजन 

देशव्यापी सड़क सुरक्षा माह  के  दौरान  वाहन चालको को यातायात के नियमों तथा सड्क सुरक्षा संकेतो के प्रति आमजनो को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम जिला परिवहन कार्यालय तथा यातायात पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं।  इसी तारतम्य में वाहन चालकों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के सहयोग से सात को परिणय गार्डन बरईपुरा तथा नौ को सदगुरू विजन सेन्‍टर मील रोड बासौदा में शिविर का आयोजन किया गया है उक्‍त शिविरो में वाहन चालको विशेषकर व्‍यवसायिक वाहन चालको तथा परिचालको से आग्रह किया गया कि नियत तिथि स्थल पर प्रात:  11  से दोपहर  दो बजे  के बीच उपस्थित  होकर नि:शुल्‍क नेत्र परीक्षण का लाभ उठाएं। 

कोई टिप्पणी नहीं: