विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 फ़रवरी 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 फ़रवरी

ग्रीन विदिशा, क्लीन विदिशा का संदेश साइकिलिंग से


vidisha news
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत ग्रीन विदिशा, क्लीन विदिशा पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने और आमजनो को संदेश देकर सहभागिता निभाने हेतु आज रविवार को एसएटीआई ग्राउण्ड से साइकिलोथन का आयोजन किया गया था।  कलेक्टर एवं विदिशा नगरपालिका के प्रशासक डॉ पंकज जैन ने साइकिलिंग रन में शामिल प्रतिभागियों का हौंसला अफजाई करते हुए कलेक्टर के अलावा आईएएस श्रीमती तन्वी सुंदरियाल ने भी आठ किलोमीटर तक प्रतिभागियों के साथ साइकिलिंग की है। 


मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत मदद जारी


मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने चार लाख चार हजार रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान स्वीकृत करने का आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा तहसील के ग्राम जमुनिया के कमल सिंह पुत्र सुखराम कुशवाह की कृषि कार्य के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती बैनी बाई को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत चार लाख रूपए तथा अन्त्येष्टि अनुदान चार हजार रूपए इस प्रकार कुल चार लाख चार हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।


फ्रंट लाइन वर्कर्सो हेतु कोविड वैक्सीन आज से


फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए सोमवार आठ फरवरी से कोविड वैक्सीन टीकाकरण का कार्य शुरू होगा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने फ्रंट लाइन वर्कर्स की पूर्व स्केनिंग और सहमति  प्रारूप भरवाने हेतु संबंधितो को निर्देशित किया है। फ्रंट लाइन वर्कस मे जिन विभागो के अधिकारी, कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण किया जाएगा उनमें राजस्व, पुलिस, पंचायत, जेल एवं होमगार्ड विभाग शामिल है।  फ्रंट लाइन वर्कस का कोविड टीकाकरण कार्य अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, जिला चिकित्सालय विदिशा, जन चिकित्सालय सिरोंज, बासौदा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शमशाबाद, लटेरी, कुरवाई, नटेरन, ग्यारसपुर और त्योंदा में किया जाना है। समस्त टीकाकरण सेशन साईटस पर फ्रंट लाइन वर्करो की पहचान स्केनिंग और सहमति प्रारूप भरवाने के लिए विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है उन सभी को निर्धारित अवधि में टीकाकरण कार्य सम्पादित किया जा सकेंगे। इसके लिए समस्त पूर्व उल्लेखित विभाग अपने अधीनस्थ दो-दो विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों को टीकाकरण पर उपस्थित होकर कार्य सम्पादित कराने हेतु निर्देशित किया गया है।


फ्रंट लाइन के पौने छह हजार का टीकाकरण होगा 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि फ्रंट लाइन वर्कर में शामिल विभागो के कुल पांच हजार 895 अधिकारी, कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण का कार्य सोमवार आठ फरवरी से शुरू होगा।  फ्रंट लाइन वर्करो का टीकाकरण जिन केन्द्र पर किया जाएगा उनमे विदिशा विकासखण्ड के 2657 का मेडीकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय में, नटेरन के 166 का सीएचसी शमशाबाद, लटेरी के 416 का सीएचसी लटेरी, ग्यारसपुर के 107 का सीएचसी ग्यारसपुर, बासौदा के 711 का जन चिकित्सालय बासौदा, कुरवाई के 390 का सीएचसी कुरवाई में, सिरोंज के 652 का जन चिकित्सालय सिरोंज में, नटेरन के 166 का सीएचसी नटेरन में, ग्यारसपुर के 249 का सीएचसी ग्यारसपुर में कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: