मंहगाई के खिलाफ सफल रहा कांग्रेस का विदिशा बंद
विदिशाः- पेट्रोल-डीजल रसोई गैस के दामो में भारी भरकम मूल वृद्धि खाने पीने की वस्तुओ के आसमान छूते दामो व मंहगाई के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस के कमेटी द्वारा प्रदेश बंद की अपील द्वारा विदिशा के बाजार पूरी तरह से बंद रहे। बाजार का सूनापन देखकर लग रहा था महंगाई के खिलाफ बंद में व्यापारियों हाथ ठेला व्यवसायीओ व आम नगारिको का भी भरपूर था। मुख्य बाजार के साथ साथ शहर के बाहरी इलाको की दुकाने व आनाज मण्डी भी बंद रही। लोग चाय पानी के लिए भटकते रहे लेकिन उन्हे खुली दुकाने नही मिली। मेडीकल स्टोर, क्लीनिक पेट्रोल पंप व शिक्षण संस्थान कई बंद से मुक्त रखा गया था लेकिन इनके समर्थन में अधिकतर मेडीकल स्टोर भी बंद रहे । महंगाई के खिलाफ बंद की अपील पर पिछले तीन दिनों से असंगठित कामगार काग्रेस द्वारा चलाए गये महंगाई विरोधी अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व्यापारियो व आम नागरिकों के बीच पर्चे वितरित कर जागरूकता बढाई थी युवा कांग्रेस द्वारा मंशाल जुलूस निकालकर विदिशा बंद की अपील का असर है कि बडे दिनों बाद विदिशा बंद शांतिपूर्ण व शत प्रतिशत सफल रहा है। आज सुबह 6 बजे से ही विधायक शशांक भार्गव, जिला अध्यक्ष कमल सिलाकारी एवं प्रभारी डाॅ. हेमन्त हिरोले के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता ने मोटरसाईकिलो की रैली बनकर मुख्य बाजार एवं बाहरी इलाको मे ंघूमते रहे। एक दो दुकाने खुली मिली तो विधायक व कांग्रेस कार्यकतोंओ ने उन्हे महंगाई बढ़ाने का समर्थक बताया व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बस स्टेण्ड पर स्थित एक चाय नास्ता की दुकान जब बार बार आग्रह करने पर भी बंद नही हुई तो कांग्रेस नेता अजय कटारे, देवेंद्र राठौर, नरेंद्र रघुवंशी, दीवान किरार, गोविंद भार्गव ,सुमित मोतियानी, वैभव भारद्वाज, आदि ने नोटों की माला पहना कर उनका स्वागत किया महंगाई के खिलाफ माधवगंज पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि मोदी सरकार के 6 वर्षों के कार्यकाल में हर वस्तु के दाम बढ़े हैं एक तरफ महंगाई बढ़ी है दूसरी तरफ लोगों की आमदनी कम हुई है रोजगार कम हुए हैं आम मेहनतकश लोगों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल खिला कारी ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम भारत में सबसे अधिक हैं पेट्रोल की वास्तविक कीमत ₹32 है लेकिन भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने ₹68 का टैक्स वसूल रही है और इस टैक्स पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। बंद के लिए भोपाल से आए प्रभारी डॉ हेमंत हिरोले ने कहा कि यह कांग्रेसका शक्ति प्रदर्शन नहीं आम जनता के हितों की लड़ाई है पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि वाह बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। नुक्कड़ सभा के माध्यम से कांग्रेसी नेताओं ने विदिशा बंद सफल बनाने के लिए व्यापारियों हाथ ठेला व्यवसायियों व आम नागरिकों का आभार प्रकट किया। आम सभा को देवेंद्र राठौर करतार सिंह मोहित रघुवंशी रणधीर सिंह अजय कटारे दीवान किरार, नरेंद्र रघुवंशी, आनंद प्रताप सिंह आशीष भदोरिया वीरेंद्र पिपलिया वैभव भारद्वाज जिनेश जैन डॉक्टर शैलेंद्र कटारिया राजेश दुबे संयोग जैन अशरफ खान शिवराज पिरोदिया गोविंद भार्गव बृजेंद्र वर्मा अरुण राजू अवस्थी बंटी सक्सेना नवनीत कुशवाहा दर्शन सक्सेना आदि ने भी संबोधित किया। बंद के दौरान गांेविंद भार्गव जितेन्द्र तिवारी संतोष गौड अनिल जैंन, विनोद राजपूत कमलेश प्रजापति, राजकुमार डीडोत, राकेश चैधरी, नीलू चैधरी, रहमान फारूकी, अब्दूल हक, मनेाज कुशवाह मोनू पाल पर्वत गौड़ रहुल रघुवंशी निक्की भावसार, खिलान सिंह सक्य, रामभारोसी लोधी, सलीम खाॅन, आदि विशेष रूप से सक्रिय रहे।
’स्वास्थ्य कार्यो का जायजा ’
औद्योगिक क्षेत्रों के उन्नयन संबंधी समस्याओं से अवगत हुए
वाहनो की सघन जांच पड़ताल जारी
’पोर्टल पर पंजीयन अब 25 फरवरी तक’
प्रदेश के गेहूं उत्पादक समस्त किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए तिथि 20 फरवरी से बढ़ाकर अब 25 फरवरी 2021 कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों के पंजीयन के लिए 25 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक की समय-सीमा निर्धारित की गई थी। जिसे बढ़ाकर अब 25 फरवरी 2021 कर दी गई है।
ई-मतदाता पहचान पत्र अब डाउनलोड हो सकेंगे 28 फरवरी तक
भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जोड़े गये नवीन मतदाताओं को ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने की सुविधा बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी है। इस तिथि तक नवीन मतदाता अपने ईपिक कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे, पूर्व में यह तिथि 30 जनवरी नियत थी।
’जीवन प्रमाण पत्र 28 फरवरी तक जमा होंगे’
कर्मचारी भविष्य निधि से पेंशन प्राप्त करने वालों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अवधि 28 फरवरी तक कर दी गई है। सहायक भविष्य निधि आयुक्त, भोपाल द्वारा जानकारी दी है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, से पेंशन प्राप्त कर रहे सभी ईपीएस पेंशन धारकों के लिये कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 तक कर दी गई है एवं इसकी वैधता जारी होने की तिथि से एक वर्ष कर दी गई है। जिन पेंशनरों को जनवरी, 2020 के पश्चात् पीपीओ जारी किया गया है अथवा जिन्होंने दिसम्बर 2019 या उसके बाद जीवन प्रमाण पत्र बनवाया है, उन्हें संबंधित माह में अगले वर्ष डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य होगा। जिन पेंशन धारकों को जीवन प्रमाण करवाने की आवश्यकता है, वे अपने बैंक शाखा या निकटतम जन सेवा केन्द्र या निकटतम डाकघर पर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं। डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र हेतु अपना मोबाईल, आधार कार्ड, पीपीओ संख्या एवं बैंक पासबुक अवश्य लेकर जाएं। डिजिटल जीवन प्रमाण सफल होने की स्थिति में किसी प्रकार का दस्तावेज कार्यालय में जमा कराना या प्रेषित करना अनिवार्य नहीं है।
प्रदेश में अनुसूचित-जाति वर्ग के 1.53 लाख विद्यार्थियों को पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति
पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के रूप में वितरित की गई 310 करोड़ रूपए की राशि
प्रदेश में पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति महाविद्यालयीन योजना के अंतर्गत इस वर्ष एक लाख 53 हजार अनुसूचित-जाति वर्ग के विद्यार्थियों को 310 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा चुका है। प्रदेश में पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति का वितरण 4 समूह में किया जा रहा है। इनमें एमबीबीएस, बीई, एमबीए. आदि के लिये गैर-छात्रावासी के लिये 550 और छात्रावासी विद्यार्थियों के लिये 1500 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाता है। अन्य 3 समूह में 530, 300 और 230 रुपये प्रतिमाह गैर-छात्रावासी विद्यार्थियों को तथा छात्रावासी विद्यार्थियों को 820, 570 और 380 रुपये प्रतिमाह की दर पर भुगतान किया जा रहा है।
भारत सरकार द्वारा 27 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित प्रथम इंडियन टॉय
फेयर ‘‘टॉयकेथॉन-2021’’ में वर्चुअल एक्जीविशन में सहभागिता करने के निर्देश
राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली द्वारा अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा आगामी 27 फरवरी से 2 मार्च तक प्रथम इंडियन टॉय फेयर ‘‘टॉयकेथॉन-2021’’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वर्चुअल मोड में एक्जीविशन स्टॉल प्रदर्शित किये जायेंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के संचालक द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक ने जिले की सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को निर्देश दिये हैं कि भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रथम इंडियन टॉय फेयर ‘‘टॉयकेथॉन-2021’’ में वर्चुअल एक्जीविशन में सहभागिता करें।
नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय के ई-नगरपालिका पोर्टल से होंगे लिंक
नगरीय निकायों के सभी खाते ई-नगरपालिका पोर्टल से लिंक किये जाएंगे। नगरीय निकायों के अनावश्यक बैंक खातों को बंद कर लेखा नियमों के अन्तर्गत प्रावधानित खाते ही संधारित किये जाएंगे। अब नगरीय निकायों में सभी प्रकार के आय-व्यय ई-नगरपालिका के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किये जाएंगे। कैशबुक, बैलेंस शीट तथा लेखांकन संबंधी सभी कार्य ई-नगरपालिका पोर्टल से ही की जाएगी। नगरीय निकायों में एक ही कैशबुक संधारित की जाएगी तथा प्रत्येक योजना के लिए अलग-अलग लेजर संधारित की जाएगी। ऐसी योजनाएँ जो अब नगरीय निकायों द्वारा संचालित नहीं की जा रही हैं, उनकी शेष राशि संबंधित विभाग अथवा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को वापस की जाएगी।
चरखा खादी मेला 7 से 16 मार्च तक भोपाल में
मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा भोपाल के रवीन्द्र भवन परिसर में 7 मार्च से 16 मार्च 2021 तक ष्चरखा खादी मेला 2021ष् आयोजित किया जाएगा। प्रबंध संचालक,, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने बताया कि चरखा खादी मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन में खादी के प्रति लगाव को बढ़ावा देना और खादी वस्त्रों के क्षेत्र में किए गए नवाचारों से रूबरू कराना है। मेले में वस्त्रों के अलावा खादी ग्रामोद्योग के अन्य उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में खादी ग्रामोद्योग आयोग राज्य खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं एवं / पंजीकृत इकाईयों के उत्पादों का/पोषित बोर्ड द्वारा संचालित रोजगारमूलक योजनाओं में वित्त प्रसार एवं विक्रय कार्य किया जाएगा। मेले में दुकान का आवंटन प्रथम आओ-प्रथम पाओ के आधार पर किया जाएगा।
राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिये कलाकृतियां आमंत्रित
संत रविदास म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रदेश में निवासरत, निगम में पंजीकृत और भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के आयुक्त हस्तशिल्प कार्यालय में पंजीकृत शिल्पियों से वर्ष 2021-22 के राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिये कलाकृतियां आमंत्रित की गई हैं। इस योजना में अभिरूचि रखने वाले शिल्पी आगामी 30 अप्रैल तक सादे कागज पर निगम कार्यालय सामान्य सुविधा केंद्र में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। संत रविदास म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड ने बताया कि राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपये, व्दितीय पुरस्कार 50 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 25 हजार रूपये और 3 शिल्पियों को 15 हजार रूपये प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में दिये जाते हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत करते समय सहमति पत्र में शिल्प और कलाकृति का नाम उल्लेख करना आवश्यक है। पुरस्कृत शिल्पियों को देश/विदेश में निगम द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों और शिल्पियों के कौशल उन्नयन के लिये विशिष्ट प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें