बंगाल को फिर से अग्रणी औद्योगिक केंद्र बनाना चाहता हूं : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 फ़रवरी 2021

बंगाल को फिर से अग्रणी औद्योगिक केंद्र बनाना चाहता हूं : मोदी

will-make-bengal-industrial-hub-modi
हल्दिया 07 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘एक देश, एक गैस ग्रिड’ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वह बंगाल को फिर से एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनाना चाहते हैं। श्री मोदी ने रविवार को यहां हल्दिया पेट्रोकेम में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा,“नई परियोजना हल्दिया में परिदृश्य को बदल देगी। ‘एक देश, एक गैस ग्रिड’ की आवश्यकता है। बंगाल सहित भारत के पूर्वी हिस्से का सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य बदल जाएगा। हल्दिया का महत्व और बढ़ जाएगा।” प्रधानमंत्री ने हल्दिया में पेट्रोलियम मंत्रालय के एक समारोह में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। श्री मोदी ने बीपीसीएल के एलपीजी टर्मिनल, धोबी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस लाइन और रानीचक में एक रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने कहा,“प्राकृतिक गैस लाइन परियोजना से कई लोगों को लाभ होगा। प्राकृतिक गैस लाइन परियोजनाओं से प्रदूषण का स्तर कम हो जाएगा। पूर्वी भारत में गैस का अभाव औद्योगीकरण को पीछे धकेल रहा था। यदि नई परियोजनाएं शुरू की जाती हैं, तो समस्या हल हो जाएगी और रोजगार बढ़ेगा। हम बंगाल को फिर से अग्रणी औद्योगिक केंद्र बनाना चाहते हैं।” इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: