हल्दिया 07 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘एक देश, एक गैस ग्रिड’ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वह बंगाल को फिर से एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनाना चाहते हैं। श्री मोदी ने रविवार को यहां हल्दिया पेट्रोकेम में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा,“नई परियोजना हल्दिया में परिदृश्य को बदल देगी। ‘एक देश, एक गैस ग्रिड’ की आवश्यकता है। बंगाल सहित भारत के पूर्वी हिस्से का सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य बदल जाएगा। हल्दिया का महत्व और बढ़ जाएगा।” प्रधानमंत्री ने हल्दिया में पेट्रोलियम मंत्रालय के एक समारोह में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। श्री मोदी ने बीपीसीएल के एलपीजी टर्मिनल, धोबी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस लाइन और रानीचक में एक रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने कहा,“प्राकृतिक गैस लाइन परियोजना से कई लोगों को लाभ होगा। प्राकृतिक गैस लाइन परियोजनाओं से प्रदूषण का स्तर कम हो जाएगा। पूर्वी भारत में गैस का अभाव औद्योगीकरण को पीछे धकेल रहा था। यदि नई परियोजनाएं शुरू की जाती हैं, तो समस्या हल हो जाएगी और रोजगार बढ़ेगा। हम बंगाल को फिर से अग्रणी औद्योगिक केंद्र बनाना चाहते हैं।” इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।
रविवार, 7 फ़रवरी 2021
बंगाल को फिर से अग्रणी औद्योगिक केंद्र बनाना चाहता हूं : मोदी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें