नयी दिल्ली 21 मार्च, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 43 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 197 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 43,846 नये मामले दर्ज किये गये जबकि शनिवार को यह संख्या 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 197 दर्ज की गई है। शनिवार को यह संख्या 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131, सोमवार को 118, रविवार को 158, शनिवार को 140 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक चार करोड़ 46 लाख तीन हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 43,846 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 15 लाख 99 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 22,956 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,11,30,288 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 20693 से बढ़ने से 3,09,087 हो गये हैं। इसी अवधि में 197 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,755 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 95.95 और सक्रिय मामलों की दर 2.66 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.37 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 13446 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,92,294 हो गयी है। राज्य में 13588 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,03,553 लाख पहुंच गयी है जबकि 92 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,300 हो गया है।
रविवार, 21 मार्च 2021

देश में कोरोना के 43 हजार से अधिक नये मामले
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
Newer Article
मोदी को नहीं है असम के लोगों के प्रति सहानुभूति : प्रियंका गाँधी
Older Article
असम में भी डबल इंजन सरकार पर मुहर : मोदी
मुंबई : ज़ेन्ज़ो ने 'मेक इंडिया इमरजेंसी रेडी' बभियान के तहत एक ऐतिहासिक पहल की
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025दिल्ली : देश के सभी पंचायतों में खुले जनऔषधि केन्द्र : जेनमैन आशुतोष कुमार सिंह
आर्यावर्त डेस्कMar 06, 2025मुंबई : लीलावती अस्पताल ने कोक्लीयर इम्प्लांट्स के साथ श्रवण देखभाल में लाई क्रांति
आर्यावर्त डेस्कMar 06, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें