मुंबई 25 मार्च, वैश्विक स्तर पर अधिकतर मुख्य सूचकांकों में रही गिरावट के साथ ही देश में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड नये मामले सामने आने से गुरुवार को शेयर बाजार पस्त हो गया जिससे निवेशकों को 3.72 लाख करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ। बीएसई का सेंसेक्स जहां 740.19 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 48,440.12 अंकों पर बंद हुआ वही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) का निफ़्टी भी 225 अंक लुढ़क कर 14,324.90 अंक पर रहा। दिन की शुरुआत में आज सेंसेक्स में हालांकि मामूली बढ़ोतरी देखी गई और गत दिवस के मुकाबले सेंसेक्स 20 अंक की बढ़त के साथ खुला तथा निफ्टी भी 22 अंक उछल कर खुला। इस दौरान दिग्गज, मझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई भारी बिकवाली से बीएसई का मिडकैप 446.64 अंक यानी 2.22 प्रतिशत घटकर बीस हजार अंक से नीचे आते हुए 19,643.89 अंक पर रहा तथा स्मॉलकैप 378.86 अंक यानी 1.85 प्रतिशत लुढ़क कर 20,062.06 अंक पर जा पंहुचा। इससे पिछले दिवस पर भी मिडकैप और स्मॉलकैप में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसए में आज हुई जोरदार बिकवाली के कारण उसका बाजार पूंजीकरण 2,02,48,094.19 करोड़ रूपए की तुलना में 372,624 करोड़ रूपए घटकर 1,98,75,470.43 पर आ गया। इस तरह निवेशकों के 3.72 लाख करोड़ रूपए से अधिक डूब गए। कंस्यूमर ड्युरेबल्स समूह की कंपनियों में सर्वाधिक 723.28 अंक अर्थात 2.28 प्रतिशत, ऑटो क्षेत्र की कंपनियों में 627.54 अंक अर्थात 2.80 प्रतिशत, आईटी समूह की कंपनियों में 467.21 अंक यानी 1.78 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई तथा बैंकिंग सैक्टर की कंपनियों में भी लगातार दूसरे दिन 289.19 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की गिरावट हुई।
गुरुवार, 25 मार्च 2021

शेयर बाजार धराशाई, , निवेशकों का करोड़ो का नुकसान
Tags
# व्यापार
Share This
Newer Article
निरहुआ के साथ फिल्म 'आर्मी' में नजर आयेंगी ऋतु सिंह
Older Article
सीरीज कब्जा करने के इरादे से उतरेगा भारत
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें