नयी दिल्ली, 25 मार्च, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए गुुरुवार को कहा कि आरएसएस में सम्मान और स्नेह का भाव नहीं है, इसलिए अब वह इससे जुड़े संगठनों ‘संघ परिवार’ नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार में सबके लिए आदर, स्नेह, करुणा और सम्मान का भाव होता है लेकिन आरएसएस और इससे जुड़े संगठनों में महिलाओं तथा बुजुर्गों के लिए भी सम्मान की भावना नहीं है, इसलिए आज से वह आरएसएस और इसके सहयोगी संगठनों को 'संघ परिवार' नहीं कहेंगे। श्री गांधी ने ट्वीट किया, “ मेरा मानना है कि आरएसएस व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं है। परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है, करुणा और स्नेह की भावना होती है, जो आरएसएस में नहीं है।” उन्होंने कहा कि यह संगठन परिवार की भावना के अनुरूप काम नहीं करता है, इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि “अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा।”
गुरुवार, 25 मार्च 2021

आरएसएस के संगठनाें को अब ‘संघ परिवार’ नहीं कहूंगा : राहुल गाँधी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें