कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व0 जगजीवन राम की 114 वीं जयन्ती पर श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 अप्रैल 2021

demo-image

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व0 जगजीवन राम की 114 वीं जयन्ती पर श्रद्धांजलि

Photo+5+April%252C21
पटना। भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री मंत्री एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व0 जगजीवन राम की 114वीं जयन्ती आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी गयी।  इस अवसर पर बाबू जगजीवन राम के प्रति   श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह ने कहा कि जगजीवन बाबू विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री एवं इंदिरा गाँधी के कार्यकाल में उन्हें जिन-जिन विभागों की जिम्मेवारी  सौंपी गयी, उन विभागों के विकास में जगजीवन बाबू के कार्यकाल में चार चाँद लग गये।  डा0 सिंह ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने समतामूलक समाज की स्थापना के लिये अथक प्रयास किये। आज कृतज्ञ राष्ट्र देश के नवनिर्माण में बाबू जगजीवन राम के योगदान को स्मरण कर उनकी स्मृति को शत-शत नमन करती है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि कोरोना गाईडलाईन के चलते अधिकांश कांग्रेसजन अपने-अपने घर से ही स्व0 बाबू जगजीवन राम के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य के प्रत्येक जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों में भी सादगी से बाबू जगजीवन राम की जयंती मनायी गयी।  इसके पूर्व बाबू जगजीवन राम के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़, पूर्व विधायक श्री प्रमोद कुमार सिंह, श्री अरविन्द लाल रजक, श्री प्रदुम्न प्रसाद यादव, मृणाल अनामय,अजय यादव, दुर्गा प्रसाद,निरंजन कुमार,राजीव सिन्हा, आलोक हर्ष सहित अन्य नेताओं ने बाबू जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *