पटना. संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयन्ती आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा डा0 अम्बेडकर का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश में जब पंडित जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमंडल का गठन हुआ, उस समय डा0 भीमराव अम्बेडकर को कांग्रेस का सदस्य नहीं होने के बाबजूद उन्हें देश का विधि मंत्री बनाया गया. इस अवसर पर लाल बाबू लाल के अलावे प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, अरविन्द लाल रजक, मंजीत आनन्द साहू, दौलत इमाम, मृणाल अनामय, रेणु सिंह, सुभाष झा, मो0 साहिल, निरंजन कुमार, ने भी डा0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बातया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पार्टी के निर्देशानुसार कांग्रेसजनों ने भी निर्धारित सरकारी नियमों का अनुपालन करते हुए जो जहाँ हैं वहीं से डा0 अम्बेडकर साहब को अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
बुधवार, 14 अप्रैल 2021

बिहार : सरकारी नियमों का पालन करते बाबा साहेब को श्रद्धांजलि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें