विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अप्रैल

जनता कर्फ्यु 22 तक मास्क का उपयोग नही करने वालो से अब दौ सौ रूपए जुर्माना वसूला जाएगा 


vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोविड 19 संक्रमण के विस्तार को रोकने के संबंध में दिए गए निर्देशो के अनुपालन में आज से ही जिले में कार्यवाही शुरू हो गई है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मुख्यमंत्री जी के निर्देशो से अनुविभाग स्तर तक अवगत कराने हेतु खण्ड स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त वीडियो कांफ्रेसिंग आयोजित कर उन सबको आवश्यक दिशा निर्देशो के क्रियान्वयन हेतु किए जाने वाले प्रबंधो से अवगत कराते हुए कार्यवाही अविलम्ब शुरू करने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि विदिशा जिले में भी 22 अपै्र कलेक्टर डॉ जैन ने अनुविभाग स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर समिति के पदाधिकारियों को भी 22 अपै्रल तक जनता कर्फ्यु प्रभावशील करने की बिन्दुओं से अवगत कराएं। कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि जनता कर्फ्यु में भी पूर्वानुसार छूट रहेगी। उन्होंने 12 अपै्रल को जारी आदेश की प्रति का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं कोरोना वांलिटियर्स अभियान के अंतर्गत पंजीकृत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से संबंधित स्वंयसेवकों को जनता कर्फ्यु की मंशा से प्रशिक्षित किया जा चुका है। ऐेसे सभी वांलिटियर्सो का सहयोग उक्त अवधि में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी निकायो, ग्राम पंचायतों में मास्क पहनने की अनिवार्यतः की गई है यदि किसी व्यक्ति के द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही के साथ-साथ अब सौ की जगह दो सौ रूपए की वसूली की जाएगी। इसके लिए रोगी कल्याण समिति के रसीद कट्टा भी सभी अनुविभाग स्तर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। कलेक्टर डॉ जैन ने समस्त एसडीएमो के साथ-साथ अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 22 अपै्रल तक जनता कर्फ्यु की मंशा से संबंधित क्षेत्रों के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं मीडियाकर्मियों को बैठक आयोजन स्थलों पर अनिवार्य रूप से आमंत्रित करें ताकि पूर्व उल्लेखितों के द्वारा प्रदाय सहयोग से अवगत हो सकें।  पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने कहा कि प्रत्येक थाना स्तर पर आज ही शांति समिति की बैठक आयोजित कर समिति के सदस्यों को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए सहयोगप्रद करने का आव्हान करे साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेन्सिग के लिए निर्धारित मापदण्डो का अनिवार्य रूप से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने बताया कि अब प्रत्येक अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले पुलिस थानो के प्रभारियों को भी जुर्माना राशि वसूलने के लिए रोगी कल्याण समिति के कट्््टे प्रदाय किए गए है। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए जुर्माना उतना महत्व नही है जितना की मास्क और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कराया जाना। उन्होंने कहा कि अति आवश्यक होने पर ही घर के बाहर निकले। घर में स्वंय रहें और अन्य को रहने के लिए अभिप्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की इस द्वितीय लहर के बचाव उपायो का अनुपालन करना हम सबको अतिआवश्यक है। उन्होंने आमजनों से आग्रह किया है कि स्वंय सुरक्षित रहें। घर परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित रखें और ऐसी ही प्रेरणा समाज के अन्य सभी को दें ताकि 22 अपै्रल तक जनता कर्फ्यु की निहित बिन्दुओं की प्राप्ति शत प्रतिशत विदिशा जिले में संभव हों।  एनआईसी के व्हीसी कक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी के अलावा नायब तहसीलदार सर्वश्री प्रमोद उइके, श्रीमती पारूल जैन, श्रीमती रितु मुद्गल के अलावा अन्य अधिकारी तथा एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार मौजूद रहें।


उपार्जन केन्द्रो पर केवल एसएमएस धारक ही आए


कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि जिले में 22 अपै्रल तक जनता कर्फ्यु प्रभावशील रहेगा। उक्त अवधि में उपार्जन कार्य प्रभावित ना हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।  कलेक्टर डॉ जैन ने पंजीकृत सभी कृषकों से आग्रह किया है कि समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु एसएमएस जिस तिथि का प्राप्त होता है उसी दिन केवल पंजीयन कर्ता व ट्रेक्टर चालक तथा उनका सहायक ही उपार्जन केन्द्रो पर पहुंचे। इस प्रकार प्रत्येक ट्रेक्टर ट्राली पर अधिकतम तीन व्यक्ति ही उपार्जन केन्द्रों पर उपस्थित होना चाहिए। इन सबके मध्य भी सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कराया जाना सुनिश्चित करें साथ ही कृषक और अन्य के द्वारा मास्क का उपयोग किया गया है कि नहीं। यदि कोई मास्क लगाकर नही आता है तो उपार्जन केन्द्र पर अविलम्ब उपलब्ध कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित की जाए।


बासौदा, सिरोंज व लटेरी में कोविड केयर संचालन के प्रबंध सुनिश्चित करें


कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बासौदा, सिरोंज व लटेरी के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि पूर्व वर्षानुसार इस वर्ष भी अब कोविड केयर सेन्टर संचालित कराने के प्रबंध दो दिवस में पूरे किए जाए।  कलेक्टर डॉ जैन ने बासौदा एवं सिरोंज के जन चिकित्सालयों में तथा लटेरी में पॉलिटेक्निक कॉलेज में कोविड केयर संचालन हेतु तमाम प्रबंध अविलम्ब पूर्ति कराने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि तीनो कोविड केयर सेन्टरों में पचास-पचास बिस्तरों की व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाए। इसके अलावा कोविड केयर सेन्टर में आवश्यक अन्य प्रबंधो के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए है।  कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि जिले के सभी खण्ड स्तरीय चिकित्सालयों में आक्सीजन कंसेप्ट मशीन उपलब्ध कराई गई है। जिससे दो से पांच मिनिट में आक्सीजन का टेंक फुल हो जाया करेगा। अतः कोरोना संक्रमित ऐसे मरीज जिन्हें आक्सीजन की आवश्यकता है तो अविलम्ब पूर्ति कराना सुनिश्चित करें साथ ही हर रोज कोविड केयर सेन्टर की अद्यतन प्रगति निर्धारित फार्मेट में सीएमएचओ कार्यालय में उपलब्ध कराएं। 


कन्या छात्रावासों में कोविड केयर सेन्टर बनाने के निर्देश


कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज अनुविभाग स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिंग में समीक्षा के दौरान विदिशा एसडीएम को निर्देश दिए है विवेकानंद चौराहे के समीप स्थित विभिन्न विभागो की कन्या छात्रावासों का उपयोग कोविड केयर सेन्टर के रूप में किया जाएगा। उन्होंने सभी छात्रावासों में पर्याप्त संख्या में पलंग बिस्तरा सहित अन्य के प्रबंध सुनिश्तिच किए जाएं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर उक्त छात्रावासों में रह रहे मरीजो को अविलम्ब इलाज हेतु मेडीकल कॉलेज पहुंचाया जा सकें।


प्रबंधो का जायजा 


vidisha news
अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में कोरोना संक्रमितो के इलाज हेतु किए जाने वाले प्रबंधो का आज पुनः कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जायजा लिया गया है। मेडीकल कॉलेज के द्वितीय तल में विंग ए, बी,सी में किए गए बिस्तरो के साथ-साथ आक्सीजन सहित अन्य प्रबंधो के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति से अवगत होने हेतु कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा स्वंय आज दोपहर में भ्रमण किया गया है।  कलेक्टर के भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी डॉ केएस अहिरवार तथा व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंह सहित अन्य विभागो के तथा मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकगण साथ मौजूद रहें।  कलेक्टर डॉ जैन ने प्रत्येक विंग में कम से कम तीस बिस्तरो की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु पूर्व में निर्देश दिए गए थे के परिपालन में अब तक हुई कार्यवाही का कलेक्टर द्वारा स्वंय अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बिस्तरा पर आक्सीजन की पाइप लाइन है अतः आवश्यकता पड़ने पर संबंधित मरीज के लिए आक्सीजन की सप्लाई त्वरित क्रियान्वित हो इसके लिए समय-समय पर आक्सीजन सप्लाई के प्रबंधो का प्रयोग अनिवार्यतः सम्पादित करें।  कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा प्रत्येक विंग के वार्डो में पलंग,गददा के अलावा मरीजो के लिए आवश्यक अन्य सामग्री की आपूर्ति के प्रबंधो का भी उनके द्वारा जायजा लिया गया है। 


टीकाकरण कार्यो में सहयोग 


sehore news
कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण के कार्यो में जन अभियान परिषद के मै कोरोना वांलिटियर्स के द्वारा टीकाकरण हेतु आने वाले 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य कर पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। उनके द्वारा बकायदा टीकाकरण कराने आने वाले व्यक्तियों को पंजीयन काउंटर तक ले जाने के उपरांत टीकाकरण कक्ष में बैठाने के उपरांत टीकाकरण कार्य हो जाने के बाद उन्हें बकायदा आधा घंटा विश्राम के लिए निर्धारित चिन्हित स्थान पर बिठाया जा रहा है साथ ही बीच-बीच में उनके द्वारा संवाद कर टीकाकरण के उपरांत किसी भी प्रकार की परेशानी तो नही हो रही है इत्यादि की जानकारियां प्राप्त कर टीकाकरण करने वाले नर्सो को अवगत करा रहे है।  जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि जन अभियान परिषद के मै कोरोना वांलिटियर्सो के द्वारा स्वयंसेवको को जोडकर जन जागरूकता अभियान का संचालन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ किया जा रहा है। विदिशा शहर के टीकाकरण स्थल पर आज दस वांलिटियर्सो ने अपनी निःशुल्क सेवाएं देकर मानव कल्याण के कार्यो को आगे बढाया है।  विभाग की समन्वयक श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि मै कोरोना वांलिटियर्सो के द्वारा आज जिन क्षेत्रों में कार्यो का सम्पादन किया गया है उनमें मेडीकल कॉलेज विदिशा में मनीष और आदित्य राजोरिया, जिला चिकित्सालय में तीन वांलिटियर्स क्रमशः हेमंत किरार, नितिन राय, मोहित किरार ने जबकि पुरानी जिला चिकित्सालय (सिटी हास्पिटल) में संजीव जैन के द्वारा, महेश्वरी धर्मशाला में आयुष चौबे, चन्द्रेश, महाराणा प्रताप कॉलेज में अभिषेक यादव के द्वारा तथा श्रीराम लीला परिसर विदिशा के टीकाकरण केन्द्र पर मै कोरोना वांलिटियर्स मुकेश तिवारी के द्वारा कार्यो का सम्पादन किया गया है।  मै कोरोना वांलिटियर्स अभियान के तहत वैक्सीनेशन स्वंयसेवको, चिकित्सा सुविधा स्वंयसेवक, मास्क जागरूकता स्वंयसेवक, मोहल्ला टोली संगठन स्वंयसेवक के लिए सीएम हेल्पलाइन 181 पर पंजीयन कार्य जारी है। क्रमांक 106 अहरवाल

कोई टिप्पणी नहीं: