मधुबनी : कोविड-19 संक्रमण को रोकने हेतु सुझाव आमंत्रित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

मधुबनी : कोविड-19 संक्रमण को रोकने हेतु सुझाव आमंत्रित

suggesions-invited-for-covid
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के द्वारा जिला के सभी जनप्रतिनिधियों को  जिला में  कोविड-19 की स्थिति एवम् जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण को रोकने  किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराते हुए उनका ध्यान आकृष्ट करने हेतु  उनके सुझाव आमंत्रित करने  के लिए वीसी के माध्यम से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने जिले में कोरोना की स्थिति से जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा की जिले में कुल-75 कोरोना संक्रमित व्यक्ति है। जिसमें से 44 व्यक्ति को कोरोना लक्षण है एवं बांकी को कोई लक्षण नहीं है। जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड में सबसे ज्यादा एवं दुसरा सबसे ज्यादा झंझारपुर एवं मधुबनी अरबन में पाया गया हैै। जिले के 21 प्रखण्डों में से 5 प्रखण्ड( बासोपट्टी,खुटौना,लदनिया, लौकाही एवम् मधवापुर) में अभी तक कोई कोरोना से संक्रमित व्यक्ति  नहीं हैै। जिले में कोरोना से संक्रमित 21-40 उम्र वाले व्यक्ति सबसे ज्यादा हैै। मधुबनी जिलांतर्गत कोरोना से संक्रमित 01 व्यक्ति व्यक्ति की मृत्यु हुई हैै। (कमलेश्वर दास, राजनगर, उम्र-65) जहाँ-जहाँ से संक्रमित व्यक्ति पाया गया है। उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा रहा है। अभी तक 45 माईक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा चुका है।  जिला कोविड-19 कंट्रोल रूम से दूरभाष माध्यम से निरंतर संक्रमित लोगो की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जा रही है।  ज़िला पदाधिकारी ने सभी जन प्रतिनिधियों को बताया कि जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर एवम्  ट्रुनेट तीनों तरह की जांच की जा  रही है। जिला में वर्तमान में 23 स्थाई टीकाकरण केंद्र सहित कुल 94 टीका केंद्रों पर सभी 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को मात्र आधार कार्ड दिखाने पर निशुल्क टीका दिया जा रहा है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने जिले में कोविड-19 को लेकर लोगों को मास्क पहनना सुनिश्चित करने  के लिए कुल-48 फ्लाईंग स्काॅट टीम का गठन किया है। जिसके द्वारा जिले के सभी भीड़-भाड़/सार्वजनिक स्थलों पर मास्क जाँच किया जा रहा है एवं बिना मास्क वाले का 50 रूपया सरकार के निर्देशनुसार चालान भी काटा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: