मधुबनी : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकथाम को लेकर डीएम ने की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 अप्रैल 2021

मधुबनी : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकथाम को लेकर डीएम ने की बैठक

madhubani-dm-meeting-on-covid
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकथाम एवं विधि-व्यवस्था को लेकर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी के साथ जिला सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान अपर समाहर्ता, मधुबनी, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, विशेष कार्य पदाधिकारी, (जिला गोपनीय शाखा) मधुबनी, सिविल सर्जन, मधुबनी, स्थापना उप समाहर्ता, मधुबनी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी -सह- जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधुबनी, कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद्, मधुबनी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, मधुबनी, योजना पदाधिकारी, मधुबनी एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने कोरोना जैसे महामारी से निपटने एवं बचने के लिए विस्तृत जानकारी देते हुए कहा 15 मई तक सभी सरकारी व निजी आॅफिस 05 बजे बंद करने का निर्देश दिया।उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोविड-19 संबंधी सभी तरह की जाँचों का फलाफल रिपोर्ट जांच के ही दिन आ जाना चाहिए ताकि संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा सके।, साथ हीं बिहार सरकार के आदेशानुसार जिले के सभी सार्वजनिक स्थल/मंदिर/मस्जिद/भीड़-भाड़ वाले स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया गया।, सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी को  कन्टेंमेंट जोन का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।आम लोगो ने जागरूकता फैलाने हेतु पंचायत स्तर पर मुखिया के द्वारा माइकिंग की व्यवस्था किया जाना है। नगर निकायों के माध्यम से मास्क, सेनिटाईजरों का वितरण किया जाना है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने कोविड-19 संक्रमण से बचने हेेतु आवश्यक उपाय के बारे में  प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने हेतु जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी को  निदेश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी को भी इस हेतु निदेश दिया गया कि कला जत्था टीम के द्वारा मैथली भाषा में नाटक कर वीडियो सूट करके सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।जिले के सभी संगठनों के स्वंयसेवकों को वॉलेंटियर के माध्यम से आम लोगो को मास्क एवम् टीका हेतु जागरूक करने  करने का अनुरोध किया। जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने सभी 48 फ्लाईंग स्काॅर्ड टीम को एक्टिव रहने का निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: