बेतिया. यहां के समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष, दिशा, डाॅ0 संजय जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी. दिशा की बैठक में गत बैठक की कार्यवाही एवं अनुपालन प्रतिवेदन से उपस्थित सभी माननीय जनप्रतिनिधिगणों को अवगत कराया गया. इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री सतीश चन्द्र दूबे, श्री सुनील कुमार, माननीय विधायक, श्री राम सिंह, श्री उमाकांत सिंह, श्री विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, श्रीमती रश्मि वर्मा सहित माननीय प्रखंड प्रमुख, माननीय सभापति आदि जनप्रतिनिधिगण सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा के दौरान कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि बेतिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आवास निर्माण के लिए 211 लाभुकों को राशि का भुगतान कर दिया गया है तथा 127 लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है. नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 128 लाभुकों को राशि का भुगतान कर दिया गया है तथा 60 लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है.बगहा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 595 लाभुकों को राशि का भुगतान किया गया है तथा सभी ने आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है. चनपटिया नगर पंचायत अंतर्गत 517 लाभुकों को राशि का भुगतान कर दिया गया है तथा 280 लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. रामनगर नगर पंचायत अंतर्गत 746 लाभुकों को राशि का भुगतान कर दिया गया है तथा 434 लाभुकों ने आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि तीव्र गति के साथ चयनित लाभुकों को आवास निर्माण के लिए राशि का भुगतान किया जाय साथ ही ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बेतिया द्वारा बताया गया कि मझौलिया, बैरिया, बेतिया, नौतन, योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत कुल-184 सड़कों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है तथा 03 सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है.कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, नरकटियागंज द्वारा बताया गया कि सिकटा, मैनाटांड़, चनपटिया, गौनाहा एवं नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत कुल-179 सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 02 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है.कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा-02 द्वारा बताया गया कि भितहां, मधुबनी, पिपरासी एवं ठकराहां प्रखंड अंतर्गत कुल-79 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.इसी तरह कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा-01 द्वारा बताया गया कि कुल-114 सड़कों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. माननीय सांसद, श्री सतीश चन्द्र दूबे ने बताया कि महेशरा, त्रिभुवन पुल एप्रोच पथ के अभाव में चालू नहीं हुआ है. एप्रोच पथ निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाय. वहीं माननीय विधायक, सिकटा, श्री विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सिकटा-वैशखवा, लंगड़ी, बिरही सड़क का निर्माण कार्य अबतक पूर्ण नहीं हो पाया है.साथ ही भिखनाठोरी गांव को अबतक राजस्व ग्राम का दर्जा प्राप्त नहीं होने की बात भी माननीय सिकटा विधायक द्वारा बतायी गयी. इसके साथ ही माननीय विधायक, नरकटियागंज, श्रीमती रश्मि वर्मा द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लाइब्रेरी निर्माण की बात कही गयी.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा माननीय जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल-7411447 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है. साथ ही 185985 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. वहीं मजदूरी मद में 13915.06 रूपया का भुगतान किया गया है.उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 35364 योजनाओं को पूर्ण करा लिया गया है.साथ ही मनरेगा के अभिसरण से 61201 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, 953 कैटेल शेड्स, 09 गोट शेड्स, 60 निजी पोखर, 141 सार्वजनिक पोखर एवं 965 पईन का निर्माण/जीर्णोंद्धार आदि कार्य पूर्ण करा लिया गया है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा योजना के तहत जिले में 05 लाख 75 हजार पौधों का रोपण कराया गया है. नये वित्तीय वर्ष 2021-22 में 07 हजार 75 हजार पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है.माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि प्लांटेशन कार्य अच्छे तरीके से हो तथा ससमय भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाय.भुगतान संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन तीव्र गति से करायें. उन्होंने कहा कि प्लांटेशन कार्य तथा भुगतान से संबंधित मामलों में गड़बड़ी नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाय. पश्चिमी चम्पारण के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी पाॅवर प्वाइंट प्रजेेंटेशन के माध्यम से माननीय जनप्रतिनधियों को दी गयी.उन्होंने कहा कि जिले में भी कोरोना संक्रमण फैल रहा है.ज्यादा से ज्यादा लोगों को सचेत करने की आवश्यकता है, इसमें माननीय जनप्रतिनिधिगण अपनी सहभागिता निभायें. उन्होंने कहा कि जिले में अभी 202 एक्टिव केस हैं तथा रिकवरी रेट 96.55 प्रतिशत है.जिले में 55 स्थलों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.कोविड-19 टेस्टिंग एवं ट्रेसिंग की जा रही है. जो व्यक्ति पोजेटिव पाएं जा रहे हैं उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है तथा उनका समुचित उपचार किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि हाउस-टू-हाउस सर्वे कराया जा रहा है.कांट्रेक्ट ट्रेसिंग करायी जा रही है.साथ ही पॉजिटिव व्यक्ति को मेडिसिन किट्स भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में अभियान चलाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका दिलाया जा रहा है. इसके लिए 106 सेशन साईट (टीकाकरण स्थल) बनाया गया है.
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिलास्तर पर कमांड एण्ड कंट्रोल रूम 24×07 पूरी तरह से फंक्शनल है.कमांड एण्ड कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या-06254-246144, 06254-245144 है.साथ ही एक टाॅल फ्री नंबर- 18003456603 है.कंट्रोल रूम में डाॅक्टर, परामर्शी, कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो काॅलरों की परेशानियों का हरसंभव समाधान कर रहे हैं. कमांड एण्ड कंट्रोल रूम के माध्यम से पॉजिटिव व्यक्तियों से समय-समय पर उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जाती है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की सुविधा के लिए वीडियो काॅलिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति वीडियो काॅलिंग कर विशेषज्ञ डाॅक्टर से परामर्श ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल जीएमसीएच, बेतिया में 120 बेड पूरी तरह तैयार हैं.150 बेड ऑक्सीजन पाइप लाइन के साथ तैयार है.साथ ही 300 ऑक्सीजन सिलेंडर, 17 पल्स ऑक्सीमीटर, 12 आईसीयू एवं 17 वेंटिलेटर पूरी तरह फंक्शनल है. वहीं जिले के नरकटियागंज, बगहा एवं बेतिया में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर भी पूरी तरह अपडेट है. एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, नरकटियागंज में 100 बेड, 80 ऑक्सीजन सिलेंडर, 05 ऑक्सीमीटर के साथ तैयार है.एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, बगहा-01 में 100 बेड, 85 ऑक्सीजन सिलेंडर, 05 ऑक्सीमीटर तथा जीएनएम इंस्टीट्यूट , बेतिया में 100 बेड, 48 ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 05 ऑक्सीमीटर पूरी तरह तैयार है. इसके साथ ही आस्था हाॅस्पिटल एवं डाॅ0 बीएन झा हाॅस्पिटल जन्मस्थान, रामनगर में कुल-20 बेड, 30 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 04 आईसीयू की व्यवस्था अपडेट रखी गयी है.आवश्यकता पड़ने पर अन्य जगहों पर भी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर बनाया जायेगा. जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा माननीय अध्यक्ष, दिशा को आश्वास्त किया गया कि जिलास्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में उठाये गये विभिन्न मामलों का ससमय निष्पादन करा दिया जायेगा. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें