कलेक्टर ने निजी चिकित्सकों से चर्चा की
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बुधवार को विदिशा शहर के निजी चिकित्सकों की बैठक आहूत कर उन्हें उन सबको कोरोना के संक्रमण काल में अपनी सेवाएं अविलंब मरीजों को उपलब्ध कराने की बात कही है। कलेक्टर जैन ने प्राइवेट चिकित्सकों से कहा कि यदि कोई मरीज अपने स्वास्थ्य जांच हेतु आवश्यक परीक्षण कराने के लिए आता है। तो उनका परीक्षण अवश्य करें ताकि इलाज में उसे सहूलियत हो सके परीक्षण के उपकरणों को ठीक कराने की भी बात उन्होंने कही है। इस दौरान प्राइवेट चिकित्सकों ने अपनी समस्याओं की ओर भी कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया कलेक्टर डॉक्टर जैन ने आश्वस्त कराया की प्राइवेट चिकित्सकों को अनावश्यक रूप से किसी भी तरह से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री कुमार शानू देवडिया मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार सिविल सर्जन से अधीक्षक डॉ संजय खरे के अलावा निजी चिकित्सक गण मौजूद रहे।
कलेक्टर ने रात्रि में भ्रमण कर जायजा लिया
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मंगलवार की रात्रि में विदिशा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का अवलोकन कर जायजा लिया है । कलेक्टर डॉ जैन ने भ्रमण के दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाए जाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही संपादित कर आई है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मंदिरों में लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं करने पर लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को मौके पर बंद कराया है । कलेक्टर डॉक्टर जैन ने गतरात्रि में पीतल मिल चौराहा के समीप के पुल के ऊपर पैदल चलकर जायजा लिया है ।उक्त पुल पर अनावश्यक भ्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही उनके द्वारा संपादित कराई गई है
85000 से अधिक की विदेशी मदिरा जप्त*
विदिशा जिले में अवैध मदिरा के संग्रह परिवहन और विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आबकारी और पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है । गत दिवस मंगलवार की रात्रि में पुलिस और आबकारी विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में 85 हजार से अधिक मूल्य की विदेशी मदिरा जप्त की गई है। जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेश जैन ने बताया कि विभाग के सहायक आबकारी अधिकारी श्री राहुल ढ़ोके के नेतृत्व में धरपकड़ कार्रवाई जारी है । सहायक आबकारी अधिकारी श्री ढ़ोक ने मंगलवार की रात्रि में संपन्न हुई कार्यवाही के संबंध में बताया कि मुखबिरों की सूचना के आधार पर वृत्तबासौदा प्रभारी श्री पुष्पेंद्र ठाकुर तथा गुलाबगंज थाना प्रभारी श्री जयपाल इनवाती एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा गुलाबगंज - बासौदा मार्ग पर स्थित तोमर पैराडाइज रिसोर्ट पर दबिश देकर विदेशी मदिरा जप्त की है। जिसमें ब्लैक डॉग व्हिस्की 12 बटल, ब्लेंडर प्राइड 15 बांटल, सिमरन ऑफ वोडका 19 बोतल मैजिक मोमेंट्स वोडका 12 बोतल शामिल है। बरामद अवैध विदेशी शराब का बाजार मूल्य लगभग ₹85540 आंकलित किया गया है। आबकारी अधिनियम के तहत एक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त कार्रवाई में पुलिस उप निरीक्षक राम बाबू गोस्वामी एवं आबकारी विभाग के उप निरीक्षक सुनील चौहान के संयुक्त समन्वय से अवैध मदिरा के विरुद्ध उक्त अभियान संपादित किया गया है
वॉलिंटियर के द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों के राशन कार्ड धारियों के द्वारा राशन प्राप्ति के दरमियान उनमें कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराए जाने हेतु नियुक्त में कोरोना वॉलिंटियर्स के द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के तहत ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा पंजीयन कराया गया है तथा पूर्व में पंजीकृत थे उन सब को प्रशिक्षित किया गया है और अब वे सभी अपने अपने ग्राम क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को रोकने में अपनी कारगर भूमिका निभा रहे हैं। जिला समन्वयक श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि आज बुधवार को ग्राम धामनोद की शासकीय उचित मूल्य दुकान पर पंजीकृत कार्ड धारको को मास्क ही नहीं वितरण किए बल्कि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था तक सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्ण पालन सुनिश्चित कराया गया है। स्थानी वॉलिंटियर्स दिनेश मालवीय के सफल प्रयासों से शासकीय उचित मूल्य दुकान धामनोद में उपरोक्त कार्य सुगमता से पूरा किया गया है।
.
वॉलिंटियर बता रहे मास्क क्यों जरूरी व सोशल डिस्टेंसिंग से फायदे
ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क पह ने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से क्या फायदे हैं, इन बिंदुओं से महिला वॉलिंटियर्स के द्वारा महिलाओं को अवगत कराकर कोरोना के संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दे रही है। जन अभियान परिषद के तहत गठित ग्राम प्रस्फुटन समिति के सदस्य तथा में कोरोना वारियर्स के तहत पंजीकृत कराने वाली महिलाओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हर स्तर पर जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार 21 अप्रैल रामनवमी को भी महिला वॉलिंटियर्स के द्वारा गांव में भ्रमण कर रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए मास्क का उपयोग करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अति आवश्यक क्यों है की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है । आज बुधवार को दहलवाड़ा ग्राम कि विकास प्रस्फुटन समिति की सदस्य और कोरोना वॉलिंटियर्स श्रीमती माया चैन सिंह कुशवाह और श्रीमती संगीता बाई चंद्रपाल अहिरवार के द्वारा महिलाओं के मध्य मास्क उपयोगी और सोशल डिस्टेंसिंग की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए पालन करने की प्रेरणा दी जा रही है
कोविड-इमरजेंसी वार्ड शुरू हुआ
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अब अटल बिहारी वाजपेई शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में कोविड-इमरजेंसी वार्ड का संचालन शुरू हो गया है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज सांयकाल कोविड-इमरजेंसी वार्ड का पुनः अवलोकन किया है ।वार्ड में किए गए प्रबंधों के संबंध में उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं । इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर सुनील नंदेश्वर एमडी डॉक्टर डीडी परमहंस जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ संजय खरे के अलावा मेडिकल कॉलेज के कोविड-केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का प्रबंधन कराने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी भी साथ मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें