झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अप्रैल

कोराना कफर््यु मे तीन दुकानदोरो पर पुलिस ने कि एफआईआर


jhabua news
पारा। कोरोना कफर््यु म ग्रामीण क्षेत्र मेे दुकान खोलकर समान बेचने वाले तीन दुकानदारो पर आज पारा पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे प्रकरण दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया। झाबुआ कलेक्टर ओर राज्य सरकार के आदेश से जिले भर मेंकोरोना कर्फ्यू के चलते 30 अप्रैल तक बाजार बंद रहेगा। कोरोना कर्फ्यू में क्षेत्र कि लगातार मानिटरिंग करते हुवे पारा पुलिस चोकी प्रभारी श्याम कुमावत ने दलबल सहीतं आज शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र का दोरा किया । इसी दोरान ग्राम आम्बा मे नानसिह पिता भुरजी मावी 35 वर्ष , ग्राम झुमका मे हिमला पिता कुका कोचारा 45 वर्ष व ग्राम रातिमाली मे सवेसिह पिता उकांर भाभार 40 वर्ष कि दुकान खुली पाई गई । उक्त तीनो दुकानदार अपनी अपनी दुकान खोल कर व्यापार कर रहे थे। जिसमे पारा पुलिस ने दलबल सहीत मोके पर पकडा व उक्त तीनो दुकानदारो पर अलग अलग कार्यवाही करते हुवे कोराना कफर््यु के नियम का उल्लघन करता पाए जाने पर धारा 51 बी आ प्र अधि नियम 2005 एव धारा 188,266,270 भादवी 1860 के तहत कार्यवाही पर प्रकरण दर्ज कर माननिय न्यायालय झाबुआ मे पेश किया गया।


मां जगदम्बे मंदिर एवं स्वर्णकार मंदिर पर 8 दिनांे में 1500 से अधिक लोगांे को करवाया नीम के शरबत का सेवन, इम्यूनिटी पाॅवर बढ़ाने में सहायक है नीम का शरबत


jhabua news
झाबुआ। शहर के हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी स्थित मां जगदम्बे मंदिर एवं राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर पर मंदिर के सेवक पं. प्रदीप भट्ट द्वारा चैत्र नवरात्रि में शहरवासियांे को विषेष रूप से नीम से बने शरबत का सेवन करवाया गया। वर्तमान कोरोनाकाल में कोविड से रोकथाम हेतु इम्यूनिटी पाॅवर मजबूत होना बहुत जरूरी है। जिसमें नीम के शरबत का सेवन अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिसको देखते हुए दोनो मंदिर के सेवक पं. प्रदीप भट्ट द्वारा नवरात्रि में प्रथम दिन से लेकर आठवे दिन अर्थात महाष्टमी तक प्रतिदिन अलसुबह उठकर नीम के वृक्षों से नीम की पत्तियां तोड़कर बाद उनके घर पर उनकी पत्नि श्रीमती सुनिता भट्ट द्वारा इसे कूटकर नीम का शरबत बनाकर दोनो मंदिरों में आने वाले भक्तजनों और रहवासियांे को भी इसका सेवन करवाया गया। पं. भट्ट के अनुसार सुबह एवं शाम दो समय 8 दिनांे तक वितरण कार्य हुआ। नीम के शरबत पीने से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता काफी बढ़ती है, अर्थात शरीर को विभिन्न प्रकार के रोगांे से लड़ने की शक्ति मिलती है। वर्तमान में कोरोना से बचाव हेतु भी नीम का सेवन बहुत जरूरी है।


1500 से अधिक लोगांे ने लिया लाभ

पं. भट्ट ने बताया कि 8 दिनांे मंे 1500 से अधिक लोगों ने इसका सेवन किया। उन्होंने कहा कि अब हर वर्ष उनके द्वारा नवरात्रि में मंदिर में नीम का शरबत बनाकर भक्तों को वितरण किया जाएगा। यह कई रोगांे से बचाव की दवा। शहरवासी अपने घर पर भी नीम के वृक्षों से पत्तियां तोड़कर इसे पीसकर शरबत बनाकर इसका नियमित सेवन कर सकते है, यह देषी जड़ीबूटी के समान है।


सविल अस्पताल थांदला में 10 आईसीयू एवं 20 कोविड केयर बेड की तत्काल व्यवस्था करें                      

  

झाबुआ  ।  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता गतदिवस शाम 6  बजे  सिविल अस्पताल थांदला का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे।  यहां पर 10 आईसीयू 20  कोविड केयर  बेड के लिए तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  सुश्री ज्योति परस्ते को दिए। श्री मिश्रा ने कार्रवाई पूर्ण करने के लिए समय सीमा का निर्धारण कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। यहां पर  अतिरिक्त  रूप से 50 बेड की व्यवस्था  कोविड केयर के लिए कि जाना सुनिश्चित भी करेंगे। यहां पर सहायक आयुक्त  श्री प्रशांत आर्य ,  बीएमओ डॉ अनिल राठौर, डॉक्टर परस्ते, एसडीओपी श्री गवली , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला श्री आर सी  हालु  उपस्थित थे    कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थांदला शहर का भ्रमण भी किया एवं यहां पर कोविड केयर किट  एवं मास्क  का स्वयं वितरण किया।  वितरण हेतु 100 कोविड केयर किट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए।


बालिका छात्रावास अगराल में 100 बेड की तत्काल व्यवस्था  करें‐- कलेक्टर                                                    


झाबुआ ।  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा सायं 5  बजे मेघनगर जनपद पंचायत  के ग्राम अगराल  मैं बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। यहां  पर तत्काल  100   बेड कोविड केयर हेतु व्यवस्था समस्त सुविधाओं सहित साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था के साथ प्रारंभ करने के निर्देश दिए । कोविड केयर के लिए जो मरीज यहां पर भर्ती होंगे उन्हें सभी सुविधा एक ही जगह  उपलब्ध हो। यहां इन्हें इलाज के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो यहां पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल एन गर्ग , तहसीलदार श्री  हर्षल बेहरानी, सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य ,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर श्री वीरेंद्र सिंह रावत , प्राचार्य श्री  एन एस नायक उपस्थित थे।


जिले की हर ग्राम पंचायत में कोविड केयर हेतु 5 बेड की व्यवस्था करें : कलेक्टर

     

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा ग्राम नौगांवा मेघनगर में बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। यहां पर कोविड के मरीजों के लिए 5 बेड की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 बेड की व्यवस्था संपूर्ण सुविधा , बेहतरीन साफ सफाई के साथ की जावे। सभी  बेड एकदम साफ स्वच्छ हो मरीज को इलाज में असुविधा महसूस नहीं हो, व्यवस्था के लिए समय सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। यहां पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल एन गर्ग , सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य , तहसीलदार श्री हर्षल बेहरानी ,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री वीरेंद्र सिंह रावत उपस्थित थे।


श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा रामा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया

  

jhabua news
झाबुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा जनपद पंचायत रामा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कालीदेवी , धाधलपुरा ,बलौला, पारा एव खरडू बड़ी का भ्रमण कर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया । इन कोविड सेंटर में पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और इन सेंटरों में प्राप्त हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। श्री  जैन द्वारा ग्राम पंचायत पारा में पॉजिटिव मरीज श्री राहुल पांचाल और श्रीमती कलावती पांचाल से संपर्क कर उनका हालचाल जाना। उन्हें समय पर दवाई लेने एवं स्वास्थ्य नियमों का पालन करने की सलाह दी। निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीं एम.एल टाॅक एवं  जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री मनोज बारस्कर भी उपस्थित थे। जीतेगा झाबुआ हारेगा कोरोना वैक्सीन लगवाना है। कोरोना को हराना है।


सम्पूर्ण जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र के लिए 26 अप्रै्ल की प्रातः 6 बजे से 30 अपै्ल तक कोरोना कर्फ्यू (लाॅकडाउन) लगाया


jhabua news
झाबुआ। जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा ने राज्य शासन गृह विभाग के निर्देशों के परिपालन में कोविड-19 संक्रमण के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उसकी रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव तथा जन सामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने के लिए कार्यालयनी आदेश 15 अपै्रल 2021 द्वारा जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में 16 अपै्रल 2021 की सांय 6 बजे से 26 अपै्रल 2021 की प्रातः 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू लाॅकडाउन आदेश जारी किया गया है। 21 अपै्रल 2021 को जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में प्राप्त सुझाव एवं लिए गए निर्णय अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण सुरक्षा एवं लोक शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से  झाबुआ जिले की स्म्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में 26 अपै्रल 2021 की प्रातः 6 बजे से 30 अपै्रल 2021 तक कोरोना कफ्र्यू लाॅकडाउन लगाया जाता है। पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में उल्लेखित निर्देशों के अतिरिक्त निम्न निर्देश जारी किये जाते है। केन्द्र सरकार के ऐसे कार्यालय जो अत्यावश्यक सेवाएं प्रदान नहीं करते  है, ऐसे कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्यालय का संचालन की सलाह दी जाती है। आईटीकम्पनियों, बीपीओ/मोबाईल कम्पनियों का सपोर्ट स्टाॅफ एवं यूनिटस को छोडकर शेष निजी कार्यालय भी 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालन की सलाह दी जाती हैै। आॅटो, ई-रिक्शा में दो सवारी टैक्सी तथा निजी चार पहिया वाहनों में ड्र्ायरवर तथा दो पौसेंजरों को मास्क के साथ यात्रा करने की अनुमति होगी। सामाजिक/राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सार्वजनिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए लोगों का एकत्रित होना पूर्णतः वर्जित रहेगा। जिले में शव यात्रामें  अधिकतम 10 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। अतःदण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 (1) के अंतर्गत यह आदेश एक पक्षीय पारित किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति इस संबंध में अपनी आपत्ति /आवेदन दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा -144 (5) के अंतर्गत प्रस्तुत कर सकता है। इस आदेश का निर्वहन सामान्य जन एवं संबंधितों को व्यक्तिशः कराया जाना संभव नही ंहै। इस आदेशकाउल्लंघन पाएजाने पर भारतीय दंडसंहिता1860 की धारा 188, 269, 270 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की  धारा-51, 60 एवं अन्य वैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: