सुकमा, 23 अप्रैल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र से दो नक्सलियों को तथा कुकानार थाना क्षेत्र से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र से जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के संयुक्त दल को नागलगुड़ा और कामापेदागुड़ा गांव की ओर गस्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब नागलगुड़ा गांव के करीब पहुंचा तब दो व्यक्ति धनुष बाण लिए वहां से भागने लगे। बाद में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम सोड़ी देवा (26 वर्ष) और सोड़ी मुड़ा (28 वर्ष) बताया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों नक्सली अरलमपल्ली पंचायत के अंतर्गत मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करते हैं। दोनों नक्सलियों के खिलाफ ट्रक पर धनुष बाण से हमला करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने कुकानार थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनीकोड़ता गांव के करीब घेराबंदी कर नक्सली माड़वी हड़मा (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली हड़मा के खिलाफ पुलिस दल पर हमला और अन्य नक्सली अपराधों में शामिल होने का आरोप है।
शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021
छत्तीसगढ़ में तीन नक्सली गिरफ्तार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें