मुंबई 03 अप्रैल, देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 49 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और सक्रिय मामलों में 11,000 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 11,340 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या शनिवार को बढ़कर चार लाख के पार 4,01,172 तक पहुंच गयी। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 49,447 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29 लाख के पार 29,53,523 पहुंच गयी है। इससे पहले शुक्रवार को 47,827 मामले, गुरुवार को 43,183 मामले, बुधवार को 39,544 मामले, मंगलवार को 27,918 मामले, साेमवार को 31,643 मामले तथा रविवार को 40,414 नये मामले सामने आये थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 37,821 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 24,95,315 हो गयी है तथा सबसे अधिक 277 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 55,656 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 84.49 फीसदी पर पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 1.88 प्रतिशत है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।
रविवार, 4 अप्रैल 2021
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के सक्रिय मामले बढ़कर चार लाख के पार
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें