नयी दिल्ली 04 अप्रैल, कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 93,249 नये मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं तथा देश में सक्रिय मामलों की दर साढ़े पांच फीसदी से अधिक हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 93,249 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 24 लाख 85 हजार 509 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 60,048 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,16,29,289 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,91,597 हो गये हैं। इसी अवधि में 513 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,623 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.14 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11349 बढ़कर 4,02,552 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 37821 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,95,315 पहुंच गयी है जबकि 277 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,656 हो गया है।
सोमवार, 5 अप्रैल 2021

देश में कोरोना के 24 घंटे में 93,249 नये मामले
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
Newer Article
चालबाज इन लंदन में काम करेंगी श्रद्धा कपूर
Older Article
कोरोना से निपटने के लिए जनभागीदारी अभियान जरूरी : मोदी
मुंबई : ज़ेन्ज़ो ने 'मेक इंडिया इमरजेंसी रेडी' बभियान के तहत एक ऐतिहासिक पहल की
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025दिल्ली : देश के सभी पंचायतों में खुले जनऔषधि केन्द्र : जेनमैन आशुतोष कुमार सिंह
आर्यावर्त डेस्कMar 06, 2025मुंबई : लीलावती अस्पताल ने कोक्लीयर इम्प्लांट्स के साथ श्रवण देखभाल में लाई क्रांति
आर्यावर्त डेस्कMar 06, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें