बिहार : EVM से होगा पंचायत चुनाव , जल्द होगा तारीखों का ऐलान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

बिहार : EVM से होगा पंचायत चुनाव , जल्द होगा तारीखों का ऐलान

bihar-panchayat-election-by-evm
पटना : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर पिछले 2 से अधिक समयों से चल रहे विवाद का निष्पादन लगभग हो गया है। लागातार चल रहे बैठक के बाद यह निर्णय ले लिया गया है कि पंचायत चुनाव ईवीएम के जरिए कराया जाएगा। मालूम हो की बिहार में पहली बार ईवीएम के जरिए पंचायत चुनाव करवाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और चुनाव आयोग के बीच लगातार बैठक हो रही थी। जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग और चुनाव आयोग के बीच ईवीएम की खरीदी पर सहमति मिली है। चुनाव आयोग ने सिंगल ईवीएम की खरीदी को मंजूरी दी है। इसके बाद भी चुनाव ईवीएम से ही कराए जाएंगे। जिसके बाद अब बहुत जल्द ही मतदान के तारीखों का ऐलान हो जायेगा। वहीं भारत निर्वाचन आयोग के साथ हुई बात-चीत पर अब बिहार निर्वाचन आयोग के आयुक्त की मुहर लगना मात्र बांकी है। जिसके बाद चुनाव के कार्यक्रम तय कर दिये जाएंगे।आयोग के स्तर पर अधिसूचना भी तैयार की जा रही है।वहीं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने 15 जून के पहले चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाने की बात कही है। बता दें कि वर्तमान त्रिस्तरीय पंचायती राज का कार्यकाल 15 जून को खत्म होने जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: