बिहार : कोरोना से बचने और बचाने की जिम्मेवारी है हमलोगों का : लौरेंस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 अप्रैल 2021

बिहार : कोरोना से बचने और बचाने की जिम्मेवारी है हमलोगों का : लौरेंस

पांच बजे शाम तक वैक्सीन लगेगा.रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल, पटना में

vaccine-tomorow-patna
पटना। एस. के. लॉरेंस, ने आज (12 अप्रैल 2021) को रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल, पटना में कोरोना वायरस के प्रकोप से सुरक्षित रहने के लिये वैक्सीन लगवाया है।इसे बिल्कुल सुरक्षित बताया गया है।क्या आपने लगवा लिया है ? कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिये बुजुर्ग लोग तथा आप सभी इस वैक्सीन को लगवाकर सुरक्षित रहने का अवश्य प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का नाम कोविशिल्ड है तथा जिन्होंने भी वैक्सीन लगाया है,वे 45 दिनों के बाद दूसरा डोज़ लगवाने के लिये उसी जगह जाएंगे,जहाँ से पहला डोज़ लगवाया है। कोविशील्ड के लिए दो खुराक के बीच का अंतराल 4 से 8 हफ़्ते रखने की सलाह दी जाती है, वहीं अगर 6 से 8 हफ़्ते के अंतराल में ली जाए तो उससे और ज़्यादा सुरक्षा मिलती है। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से वैक्सीन की दूसरी डोज़ की तारीख़ चुन सकते हैं। सीएम नीतीश ने पिछली बैठक के बाद बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही साफ कर दिया था कि नाइट कर्फ्यू पर भी विचार किया जा रहा है। लेकिन सरकार की चिंता इस बात को लेकर भी है कि रात 10 से सुबह 5 तक के कर्फ्यू से फायदे की गुंजाइश कम ही है। सूत्र बताते हैं कि ऐसे में बिहार में 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है।  12 घंटे के नाइट कर्फ्यू को ऐसे समझिए कि शाम 6 से लेकर सुबह 7 बजे तक इसकी मियाद रहेगी। गर्मियों के दौरान वैसे भी दिन की आवाजाही, ट्रैफिक, सैर-सपाटा शाम के वक्त में शिफ्ट हो जाता है। इन हालात में अगर शाम की भीड़ बढ़ी तो हालात और बिगड़ सकते हैं। हो सकता है कि बिहार सरकार शाम 7 बजे की पाबंदी को एक घंटे पहले करके शाम 6 बजे कर दे। अगर इसके बाद भी हालात नहीं सुधरते हैं ये लोगों की लापरवाही होगी जो राज्य में लॉकडाउन को न्यौता देगी।  कोरोना संक्रमण के मामले बिहार में भी बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को जारी ताजा अपडेट में राज्य में एक दिन में 3,756 नए कोविड-19 संक्रमितों की पहचान हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14 हजार 695 हो गई है। राजधानी पटना में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पटना में एक दिन में 1,382 केस मिले हैं। जबकि एक ही दिन में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: