बेनीपट्टी/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज मध्य विद्यालय नवकरही के प्रांगण मे बिहार शिक्षा बोर्ड के अंतर स्नातक एवं दशमी के परीक्षा मे पंचायत के सफल छात्र- छात्राओ के सम्मान मे जिला मुखिया महासंघ के अध्यक्ष एवं ग्राम+पंचायत राज नवकरही के मुखिया श्री कृपा नंद आजाद के द्वारा पंचायत गौरव सह सम्मान समरोह का आयोजन किया गया !इस सम्मान समरोह मे सफल परीक्षार्थियों को फूलो का माला पहना कर पंचायत गौरव सह सम्मान पत्र के साथ डायरी,कलम, मास्क एवं साबुन का पुरुस्कार के रूप मे दिया गया! सम्मान समारोह मे उपस्थित बच्चो को संबोधित करते हुए पंचायत के मुखिया ने बच्चो को भविष्य के समुचित रोड मैप चुनने के साथ साथ नशा मुक्ति,दहेज प्रथा जैसे समाजिक अभिशाप को समाज से जड़ से खत्म करने के लिये शपथ लेने का आह्वान किया! सम्मान समारोह के मौके पर पंचायत के मुखिया श्री कृपा नंद आजाद, एस एस ज्ञान भारती बेनीपट्टी के डायरेक्टर श्री अमरेश मिश्रा, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी के प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार सिंह, यूनाइटेड जेनरल इन्शोरेंस मधुबनी शाखा प्रबंधक अनिल कुमार झा, समाजसेवी महेंद्र झा,शिक्षक सुखदेव, राधवेंद्र दत्त, बद्री यादव,इंजीनियर राजू, मनीष कुमार दत्त उर्फ मोनू दत्त, नगेन्द्र झा, गगन जी झा, विजय झा सहित सैकड़ो बुद्धजीवियों ने पंचायत के इस होनहार बच्चो के उज्जवल भविष्य के आशीर्वाद प्रेषित किया! समारोह का समापन एस एस ज्ञान भारती बेनीपट्टी के डायरेक्टर श्री अमरेश मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ!
सोमवार, 12 अप्रैल 2021
मधुबनी : सफल छात्र- छात्राओ के सम्मान मे समरोह का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें