बेतिया : देश के हित में कार्य करते रहें : जिलाधिकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

बेतिया : देश के हित में कार्य करते रहें : जिलाधिकारी

  • मैट्रिक परीक्षा 2021 में राज्य में टाॅप-10 में स्थान प्राप्त करने वाले सामिया आफरीन, रिया कुमारी एवं रितिक कुमार को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर किया गया सम्मानित...

dm-honor-students-betiya
बेतिया। आज बिहार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में राज्य में टाॅप-10 में स्थान प्राप्त करने वाले पश्चिमी चम्पारण जिले के छात्र- छात्राओं सुश्री सामिया आफरीन, सुश्री रिया कुमारी एवं श्री रितिक कुमार को जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके बीच पारितोषिक वितरण किया गया। साथ ही हाईस्कूल, साठी के प्रधानाध्यापक, मो0 मुस्तकीम अहमद, संत तरेसा गर्ल्स प्लस टू हाईस्कूल, बेतिया की प्रधानाध्यापिका, रेखा एवं नेशनल पब्लिक हाईस्कूल, बेतिया के प्रधानाध्यापक, श्री अरविन्द कुमार  को भी बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के कहने पर टाॅप टेन में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि कम से कम पांच बच्चों को आगे बढ़ायेंगे, उन्हें पढ़ाई में मदद करेंगे तथा उन बच्चों से कहेंगे कि पांच-पांच बच्चों को और मदद करें।  जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि सभी बच्चे इसी तरह आगे बढ़ते रहें तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनें। जिस पोजिशन पर रहें जिला, राज्य तथा देश की भलाई के बारे में सोचते रहें, देश को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती है। बस जरूरत है, सपने बड़े रखते हुए उस दिशा में सकारात्मक भावना के साथ आगे बढ़ते रहने की। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया करायें। उनके अंदर छीपी हुई प्रतिभा को निखारें तथा उनका पथ प्रदर्शक बनें।  इस अवसर पर सुश्री सामिया आफरीन, सुश्री रिया कुमारी एवं श्री रितिक कुमार द्वारा अपनी बात कही गयी। सुश्री सामिया आफरीन ने बताया कि वह आइएएस बनना चाहती है। सुश्री रिया कुमारी ने बताया कि वह डाॅक्टर बनना चाहती है। इसी तरह श्री रितिक कुमार ने बताया कि वह आइएएस बनना चाहता है। सभी छात्र-छात्राओं द्वारा आगे की पढ़ाई तथा डाॅक्टर एवं आइएएस बनने हेतु क्या-क्या तैयारियां की जानी आवश्यक है, से संबंधित जिज्ञासा प्रकट की गयी। जिलाधिकारी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।  इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: