बिहार : ‘राजनीति में युवाओं की भागीदारी’पर ऑनलाइन संवाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

बिहार : ‘राजनीति में युवाओं की भागीदारी’पर ऑनलाइन संवाद

online-talk-show
पटना. पटना महाधर्मप्रांत के ख्याति प्राप्त है सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (SXCMT).इसे येसु समाज के द्वारा संचालित किया जाता है.इसमें अध्ययनरत स्टूडेंट्स को मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि रखने की सीख दी जाती है.इसी के आलोक में बुधवार 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी 130 वीं जयंती मनायी गयी.यहां कई तरह के कार्यक्रम आयोजित की गयी. भारतीय संविधान का निर्माता बाबा साहब की 130 वीं जयंती के अवसर पर सोशल अवेयरनेस कमिटी (सामाजिक जागरूकता समिति) ने अंबेडकर और उनके योगदान पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जेवियर डिबेट क्लब ने ‘राजनीति में युवाओं की भागीदारी’पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की.कोविद -19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए दोनों आयोजन ऑनलाइन आयोजित किए गए थे. सामाजिक जागरूकता समिति के अध्यक्ष डॉ.आलोक बरन ने कहा कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 12 छात्रों ने भाग लिया. मृदु मुस्कान के पोस्टर को सर्वश्रेष्ठ चुना गया.ज्योति केविन और तृप्ति कुमारी की प्रविष्टियों को क्रमशः दूसरा और तीसरा पुरस्कार दिया गया. वाद-विवाद प्रतियोगिता में, आठ छात्रों ने अपने तर्कों के साथ आभासी दर्शकों की भावनाओं को प्रभावित करने की कोशिश की. कॉलेज के रेक्टर फादर जॉय कर्मपुरम, डीन एकेडमिक्स, डॉ. माला कुमारी उपाध्याय, और डॉ.आलोक बरन इस कार्यक्रम के निर्णायक थे. डीन एक्टिविटीज़, श्री जोएल डि 'क्रूज़, उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम में में उपस्थित थे. इस बीच, एसएक्ससीएमटी छात्रों के एक सक्रिय सामाजिक कार्य आंदोलन, यूथ फॉर फ्री इंडिया (वाईएफआई), के लगभग 17 स्वयंसेवकों ने दीघा, राजीव नगर और आशियाना नगर में मलिन बस्तियों का दौरा किया और निवासियों को अंबेडकर के जीवन और योगदान के बारे में बताया. उन्होंने प्रेरणादायक उद्धरण भी सुनाए और झुग्गियों के बच्चों के बीच मिठाई, चॉकलेट और स्टेशनरी वितरित की.

कोई टिप्पणी नहीं: