बिहार : चिन्ता ना करें, मीडिया की नौकरियां कहीं नहीं जा रहीं हैं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

बिहार : चिन्ता ना करें, मीडिया की नौकरियां कहीं नहीं जा रहीं हैं

  • SXCMT के छात्रों को बताया गया

jobs-will-be-in-media
पटना. मीडिया नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले छात्रों को गुरुवार, 8 अप्रैल, 2021 को बताया गया कि उन्हें कोविद के समय की नकारात्मक खबरों से निराश नहीं होना चाहिए. "चिंता नहीं करें, बाजार इतना बुरा नहीं है, और इंटर्नशिप हो रही है। महामारी के शुरुआती चरण में उन्हें रद्द कर दिया गया था, लेकिन अच्छी खबर यह है कि उद्योगों को एहसास हुआ कि आप चीजों को एक ठहराव में नहीं आने दे सकते हैं, सुश्री मार्गरेट डा कोस्टा, एडवरटाइजिंग एंड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स एक्सपर्ट, संत  पॉल’स इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेशन एजुकेशन (SPICE), मुंबई , ने सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (SXCMT), पटना के कुछ 90 मास कम्युनिकेशन छात्रों को बताया। वह सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट और मुंबई के एक प्रमुख संचार संस्थान, SPICE, द्वारा आयोजित ‘डिजिटल ट्रेंड्स एंड करियर इन मीडिया 2021 एंड बियॉन्ड’ पर एक वेबिनार को संबोधित कर रहीं थीं । पत्रकारिता विशेषज्ञ और डीन (SPICE), सुश्री कैरोल एंड्रेड ने अपने अनुभवों और युक्तियों को साझा किया, एक ब्रांड के रूप में खुद के सोचने के महत्व पर जोर दिया । सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल और पटना वीमेंस कॉलेज की पूर्व छात्रा, सुश्री एंड्रेड ने कहा, "आप स्नातक होने से पहले अपनी नौकरी की संभावनाओं को तलाशें  ।" अलेब्स में मीडिया मार्केटिंग लीड, श्री सीन एंड्रेड ने छात्रों से सोशल मीडिया साक्षर बनने और तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल परिदृश्य के अनुकूल बनने की अपील की, जो "कंटेंट के लिए भूखा है"। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब सिर्फ लाइक और शेयर के बारे में नहीं हैं। "ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट सामग्री बनाना सीखें और मीडिया प्लेटफॉर्म के उद्देश्य को जानें," उन्होंने कहा। "स्टोरीटेलिंग डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा है," श्री सीन एंड्रेड ने कहा। SXCMT की प्रोफेसर और पीआर विशेषज्ञ, सुश्री प्रिया मनीष कुमार, ने छात्रों को अंग्रेजी के साथ-साथ एक या अधिक भारतीय भाषाओं में दक्षता प्राप्त करने के महत्व पर बल दिया।  मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट, SXCMT, के कार्यवाहक समन्वयक, श्री फ्रैंक क्रिसनेर, ने कहा, "हमारे छात्रों ने चर्चा की ज्ञानवर्धक श्रेणी से लाभ उठाया, और करियर संभावनाओं से लेकर ट्रॉल्स, सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। उन्होंने विशेष वेबिनार के आयोजन के लिए पैनलिस्ट और SPICE को धन्यवाद दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं: