समस्तीपुर (आर्यावर्त संवाददाता) डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये" सर्वश्रेष्ठ प्रभाव शाली कुलपति " का सम्मान दिया गया है। यह सम्मान गोल्डेन एम अवार्ड के रूप में कुलपति को डीनर्जिक बिजनेस साल्यूशन की ओर से आन लाईन माध्यम से कल प्रदान किया गया। सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुये कुलपति डा श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मान विश्वविद्यालय के सभी कर्मियों का है जो सतत रूप से उनके साथ एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों और किसानों के हित में काफी तेजी से काम कर रहा है। विश्वविद्यालय के सभी वैज्ञानिकों, शिक्षकों और कर्मियों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिये सबसे लोग एकनिष्ट होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि विश्वविद्यालय देश और विश्व भर में एक विशिष्ट स्थान अर्जित करे और इसी को लेकर वे टीम भावना के साथ कार्य कर रहै हैं। सम्मान के लिये उन्होंने जूरी के सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया। कुलपति डा श्रीवास्तव को सम्मान में मिलने पर विश्व विद्यालय के कुलसचिव डा पीपी श्रीवास्तव, निदेशक शिक्षा डा एम एन झा, निदेशक अनुसंधान डा मिथिलेश कुमार, निदेशक प्रसार शिक्षा डा एमएस कुंडू, डीन इंजीनियरिंग डा अम्बरीष कुमार, विश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष डा राकेश मणि शर्मा एवं अन्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। कुलसचिव डा श्रीवास्तव ने कहा कि कुलपति डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव विश्वविद्यालय के कार्यों में सुबह से लेकर रात तक लगे रहते हैं। उनकी कर्तव्य निष्ठा हम सबको प्रेरित करती है कि बिना थके हमें देश हित में कार्य करके रहना है। उन्होंने कहा कि डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने अनेक उपलब्धियां हासिल की है तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किया है। आगे भी कुलपति डा श्रीवास्तव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय उपलधियाँ हासिल करता रहेगा।
शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021
बिहार : सर्वश्रेष्ठ प्रभावशाली कुलपति को मिला सम्मान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें