मधुबनी : भाकपा ने संविधान एवं जनसुरक्षा दिवस मनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 अप्रैल 2021

मधुबनी : भाकपा ने संविधान एवं जनसुरक्षा दिवस मनाया

cpi-madhubani-tribute-baba-saheb
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) भारत रत्न , संविधान निर्माता डॉ बी आर अम्बेदकर कर 130 वों जयंती पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी द्वारा पार्टी जिला कार्यालय शहीद भवन मधुबनी में  " संविधान एवं जनसुरक्षा दिवस " मनाया गया । बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा आज देश के ऊपर चौतरफा खतरा मंडरा रहा है । संवैधनिक मूल्यों को समाप्त करने की बहुत बड़ी राष्ट्रीय साजिश चल रही है । राजनीतिक पार्टी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए संविधान में अपने एजेंडा को लागू करना चाहती है । एक एक कर सभी सार्वजनिक क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों को बेचा जा रहा है । देश बहुत ही आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है । ईर्ष्या ,द्वेष , धार्मिक उन्माद , के सहारे केंद्र सरकार बेरोजगारी , मंहगाई , आपराधिक घटनाओं को रोकने में केंद सरकार पूर्णतः विफल रही है । आज जब हम बाबा साहेब की 130 वी जयंती मना रहे है , हमारा सविंधान एवं हमारी जनता दोनों असुरक्षित है । हमारी मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है ।  उनकर जयंती कर अवसर पर हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि  आजाद भारत के संविधान की रक्षा के लिए हमे संघर्ष करने की जरूरत है ।  इस कार्यक्रम में पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा , पार्टी राज्य परिषद सदस्य लक्ष्मण चौधरी , अरविंद  प्रसाद , राकेश कुमार पांडेय ,सूर्यनारायण महतो , शहर मंत्री मोतीलाल शर्मा , जिला परिषद सदस्य हरिनारायण सदाय सहित कई उपस्थित हुए ।  भरतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव , गरीबोब के मशीहा , स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी पी सी जोशी को भी उनके जयंती पर याद किया गया एवं उन्हें शत शत नमन किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं: