छिन्दवाड़ा (मप्र), 23 अप्रैल, मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के पांढुर्णा इलाके में शुक्रवार को एक फैक्टरी का बॉयलर फटने से 11 मजदूर झुलस गये, जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है। पांढुर्णा के तहसीलदार रत्नेश ने बताया की पांढुर्णा स्थित ड्राइटेक प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में कार्य के दौरान अचानक गर्म पानी से भरा बॉयलर फटने के चलते 11 मजदूर झुलस गए, जिसमें चार की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद इनमें से छह मजदूरों को नागपुर और बाकी पांच मजदूरों को छिन्दवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रत्नेश ने बताया, ‘‘मामले की जांच की जा रही है और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’ इस फैक्टरी में फलों का पाउडर बनाने का कार्य होता है जोकि देश-विदेश में सप्लाई किया जाता है।
शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021
मध्य प्रदेश में बॉयलर फटने से 11 मजदूर झुलसे
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें