मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) महमदपुर (बेनीपट्टी) कांड में पीड़ित परिवारों के ऊपर जिस तरह का पहाड़ टूट पड़ा वो भी मानवीय क्रूरता के कारण उसकी क्षतिपूर्ति करना सरकार अथवा प्रसाशन के बश की बात नही है । सरकार जो भी मुआवजा देना चाहती है अविलम्ब घोषणा करना चाहिए । आखिर सरकार की मंशा क्या है जो आजतक उनकर एक भी मंत्री या प्रतिनिधि पीड़ित परिवारों से मिलने नही पहुचें है । जिसका परिणाम है कि कुछ बाहरी तत्व इस मुद्दा को दूसरा रूप देने का काम कर रहे है । कभी करणी सेना के नाम पर , कभी ब्राम्हण सभा के नाम पर तो कभी अन्य लोगो के द्वारा पीड़ितों के पास जाकर जानकारी तो लेते है लेकिन बाद में बयानबाजि कर भरकाव भाषण देते हुए मधुबनी को अशांत करने का प्रयाश कर रहे है । सीपीआई पीड़ित परिवारों के साथ है । यदि उन्हें जरूरत महशुस हो रही है तो सरकार सी बी आई जांच की अनुशंसा करें ताकि पीड़ितों को न्याय मिले । सीपीआई मधुबनी प्रसाशन से मांग करती है कि महमदपुर में किसी को भी मजमा लगाने की इजाजत नही दी जाय । सर्वदलीय बैठक कर किसी भी राजनीतिक दल या अन्य संगठनों को बिना पूर्व सूचना के वहां जाने पर रोक लगाए जाने की सहमति बनाया जाय । पार्टी सचिवमण्डल की ओर से जारी प्रेस व्यान द्वारा जिला मंत्री मिथिलेष झा द्वारा उक्त बातें कहते हुए कहा गया कि अब आगे मधुबनी जिला में शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए प्रसाशन कर अलावे जिला वासियों के भी है । किसी को भी गलत राजनीतिक दिशा देने का मौका नही मिले इसकी जबाबदेही सबों की है ।
सोमवार, 12 अप्रैल 2021
मधुबनी : पीड़ित परिवारों को अविलम्ब मुआवज़ा दे सरकार : मिथिलेश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें