पटना : दिल्ली से पटना पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने ममता बनर्जी के ऊपर चुनाव प्रचार से रोक लगाए जाने पर तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग अब बीजेपी मीडिया सेल की तौर पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि चुनाव आयोग भाजपा आयोग बनकर रह गया है। जिस तरह एकतरफा कार्रवाई की जा रही है वह इस बात का प्रमाण है। वहीं उन्होंने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सुमो को उनकी खुद की पार्टी महत्व नहीं दे रही है। वह हाशिए पर चले गए हैं। इस कारण खबरों में बने रहने के लिए अनाप शनाप बोलते रहते हैं। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि सुशील कुमार मोदी कितना सच बोलते हैं और कितना झूठ यह सबको मालूम है इसलिए उनकी बातों का कोई महत्व नहीं रह जाता है। सुशील मोदी हमेशा अपनी डफली बजाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मधुबनी कांड में भी भाजपा के नेतायों का हाथ है लेकिन सुशील मोदी मानने को तैयार नहीं हैं।
मंगलवार, 13 अप्रैल 2021
बिहार : चुनाव आयोग बन गई है भाजपा आयोग : तेजस्वी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें