पारिवारिक फिल्म है चांद जैसन दुलहिन हमार : गुंजन पंत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 अप्रैल 2021

पारिवारिक फिल्म है चांद जैसन दुलहिन हमार : गुंजन पंत

faimily-film-chand-jaisi-dulhin-hamar-gunjan-pant
मुंबई, 19 अप्रैल, भोजपुरी अभिनेत्री गुंजन पंत का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म चांद जैसन दुलहिन हमार बेहद खूबसूरत पारिवारिक फिल्म है और दर्शको को बेहद पसंद आयेगी। श्री सदगुरू एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर पर बनी फिल्म चांद जैसन दुलहिन हमार में गुंजन पंत, प्रेम सिंह,विमल पांडेय, पल्‍लवी कुलकर्णी, दीपक सिन्‍हा, विनोद मिश्रा, जे पी सिंह, अरूण कुमार दुबे, सुनील दत्त पांडेय, जे के चौहान, साहब लालधारी, पूनम राय, रवीना सिंह, चंद्र मुखी आदि मुख्‍य भूमिका में हैं। ‘चांद जइसन दुलहिन हमार’ 21 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज होगी। गुंजन पंत ने बताया, “चांद जैसन दुलहीन हमार बेहद खूबसूरत पारिवारिक फिल्म है। फिल्म में बहुत अच्छे कलाकार हैं। फिल्म का गीत-संगीत काफी अच्छा है। फिल्म में मेरा किरदार एक सीधी सादी बहु है। परिवार के सदस्यों को सहेज कर रखती है और उन्हें भरपूर प्यार देती है। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि सभी लोग यह फिल्म जरूर देखें और मुझे अपना ढ़ेर सारा प्यार और आर्शीवाद दें। मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह फिल्म जरूर पसंद आयेगी। गौरतलब है कि फ़िल्म के निर्देशक राम जे पटेल हैं। फिल्‍म के संगीत निर्देशक सावन कुमार हैं तथा गीत प्‍यारेलाल यादव, शेखर मधुर, विनय निर्मल और पिंटू गिरि के हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: