निष्पक्षता भूल गया है चुनाव आयोग : राहुल गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 अप्रैल 2021

निष्पक्षता भूल गया है चुनाव आयोग : राहुल गाँधी

fairness-has-forgotten-the-election-commission-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 03 अप्रैल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन-ईवीएम मामले में चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि आयोग गडबड़ी करने पर उतारू हो गया है और वह निष्पक्षता को भूल गया है। श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट करते हुए आयोग पर हमला किया और कहा, “चुनाव आयोग से हम भाजपा नेता की गाड़ी में ईवीएम मामले में कड़ी कार्रवाई का इंतजार कर ही रहे थे कि आयोग के एक और कदम से ऐसा लगता है कि उसने अपनी रुलबुक से निष्पक्षता वाला पेज फाड़के फेंक दिया है। आखिर किस दबाव में धमकी देने वाले भाजपा नेता के बैन को 48 घंटे से घटाकर 24घंटे किया गया।” श्री गांधी ने अंग्रेजी में दो शब्द लिखकर ट्वीट किया ‘इलेक्शन’ ‘कमीशन’। श्री गांधी के इस ट्वीट से प्रतीत होता है कि वह आयोग की निष्ठा पर सवाल उठा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: