पटना। पाटलिपुत्र थानान्तर्गत पटना के एलसीटी घाट मैनपुरा इलाके में एक होटल में आग लग गई थी।इसके कारण LCT Ghat की झुग्गी झोपड़ियों में आग लग गई थी।बहुत सारे परिवार बेघर हो गए थे। आज उनकी सहायता के लिए इनरव्हील क्लब और पटना के माध्यम से राशन वितरण किया गया। हरेक परिवार की स्थिति बहुत ही ज्यादा गंभीर है।इन परिवारों का कुछ भी नहीं बचा है, सब कुछ जलकर राख हो गया। बताते चले कि पटना के एलसीटी घाट मैनपुरा इलाके में एक होटल में आग लग गई थी। तेज हवा की वजह से आग की लपटें थोड़ी ही देर में पूरे घर को कब्जे में ले लिया। भीड़-भाड़ वाले इलाके में अगलगी से मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक होटल में अगलगी की वजह सिलेंडर विस्फोट है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। घटनास्थल पर आग बुझाने में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। पाटलिपुत्रा इलाके के मैनपुरा इलाके में सड़क किनारे ही होटल स्थित है, जिसमें आग लगी है। सड़क किनारे लोगों की भीड़ जुट गई है। होटल से आग की लपटें तेजी से दूसरे घरों की ओर भी बढ़ रही है। आस-पास के घरों से भी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। खासकर बच्चों को वहां से हटाया गया है।
मंगलवार, 13 अप्रैल 2021
बिहार : दर्जनों परिवार बेघर हो गए
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें