मुजफ्फरपुर, जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में गायत्री क्रिकेट क्लब ने बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी रेड को सुपर ओवर में हरा दिया। आज एलएस कॉलेज के खेल मैदान में गायत्री क्रिकेट क्लब ने निर्धारित ओवर के मैच में 29 ओवर में 190 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गायत्री क्रिकेट क्लब की तरफ से मुकेश ने 60 विक्की ने 51 किस सन में 17 और यूसुफ ने 14 रन बनाए। बबलू 11 क्रिकेट एकेडमी रेड के तरफ से रोशन ने दो रितिक ने दो शांतनु ने दो एवं संजीव ने 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। जवाब में खेलने उतरी बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम भी 30 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन ही बना सकी जिसके कारण मैच टाई हो गया। बबलू लाइव क्रिकेट एकेडमी रेड की तरफ से अभिषेक ने 87 रत्नेश ने अट्ठारह संजीव ने 15 विनायकने 30 संगम में नाबाद 18 रन बनाए। गेंदबाजी में गायत्री क्रिकेट क्लब की तरफ से विक्की किशन आयुष प्रिंस और शिवम ने एक एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। टाई होने की स्थिति में मैच सुपर ओवर में चला गया जिसमें गायत्री क्रिकेट क्लब विजय रहा। सुपर ओवर में बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी रेड ने 11 रन बनाए जिसे गायत्री क्रिकेट क्लब ने 5 बॉल में ही बनाकर मैच को जीत लिया। आज के मैन ऑफ द मैच गायत्री क्रिकेट क्लब के मुकेश को दिया गया। आज के अंपायर सनी वर्मा एवं नितिन कुमार थे। जिला क्रिकेट लीग के संयोजक अरविंद कुमार ने बताया कि सुपर लीग के लिए 6 टीम जो अंक तालिका में शीर्ष पर थी उसके परिणाम आ चुके है।
टीमों के नाम इस प्रकार है:-
भारती क्लब भारती जूनियर बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर क्रिकेट एकेडमी जूनियर अरविंद कुमार मिंटू ने बताया कि सुपर लीग के लिए टाई सीट जल्द ही प्रकाशित कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें