- 12वीं को लेकर जून में होगा निर्णय
दिल्ली : कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है। वहीं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है लेकिन 12वीं की परीक्षाएं पिछले आदेश के अनुसार ऑफलाइन ही होगी। जानकारी हो कि ICSE की 10वीं बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होनी थी। इससे पूर्व ICSE बोर्ड के द्वारा 12वीं की परीक्षा स्थगित की जा चुकी है। वहीं 12वीं की परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कहा कि स्थिति की समीक्षा के बाद ही 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। अब ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि जून में परीक्षा की नई तिथि घोषित की जा सकती है। मालूम हो कि देश में कोरोना से हालात दिन प्रतिदिन और बिगड़ते ही जा रहे हैं। लगातार तीसरे दिन भी 2.50 लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं अब तक 1 लाख 80 हजार 550 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। हर दिन हो रहीं मौतों के मामले में भारत एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें