6 अप्रेल को भाजपा का स्थापना दिवस एवं 14 अप्रेल को अंबेडकर जयंती हर मंडल एवं बुथ स्तर पर मनाई जाएगी, जिला प्रभारियों के साथ मंडलवार प्रभारियों का किया गया मनोनयन, भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक पैलेस गार्डन पर हुई संपन्न
युवाओं को निभाना होगी अपनी जिम्मेदारी
बैठक में मार्गदर्षन देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने कहा कि हमारी पार्टी में हर मंडल स्तर पर युवाआंे का नेतृत्व काफी मजबूत है। युवाआंे को अपनी जिम्मेदारी समझकर पार्टी को सषक्त और मजबूत बनाने की दिषा में कार्य करना होगा। पार्टी का अनुषासन और समय की मर्यादा का पालन सभी को करना है। पार्टी को सुदृढ़ बनाकर हमे भविष्य मे ंदेष सहित झाबुआ जिले को भी पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त बनाना है।
स्थापना दिवस एवं अंबेडकर जयंती पर हर मंडल पर किए जाए कार्यक्रम
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने इस अवसर पर उपस्थित जिले के 19 मंडलों के अध्यक्षांे और महामंत्रियांे से कहा कि कि आप हर मंडल एवं बुथ स्तर पर आगामी 6 अप्रेल को भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी का ध्वज फहराने के साथ इस दिन मास्क वितरण जेसे कार्यक्रम किए जाए। वहीं 14 अप्रेल को अंबेडकर जंयती पर भी मंडल स्तरांे पर बैठकों का आयोजन कर निर्धन बस्तीयों में मिठाई और फल वितरण जैसे कार्यक्रम कर डाॅ. अंबेडकरजी के बारे में जानकारी दी जाए।
मंडलवार किया गया प्रभारियांे का मनोनयन
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस हेतु उनके द्वारा हर मंडल पर एक-एक प्रभारी नियुक्त करने के साथ आगामी 6 अप्रेल के आयोजन हेतु जिला प्रभारी भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराना एवं 14 अप्रेल के आयोजन हेतु जिला प्रभारी जिला महामंत्री श्यामा ताहेड़ को मनोनीत किया गया। उनके मार्गदर्षन मंे प्रत्येक मंडल एवं बुथ स्तर पर सभी कार्यक्रम होंगे। श्री नायक ने सभी से कहा कि कार्यक्रमों मंे कोविड के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है एवं इसके लिए हर मंडल स्तर पर समय-समय पर हमे जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित करते रहना है।
आजाद चैक पर ध्वज फहराकर कोरोना यौद्धाआंे का किया जाए सम्मान
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने सुझाव देते हुए कहा कि 6 अप्रेल को भाजपा के स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय झाबुआ पर आजाद चैक पर पार्टी का ध्वज फहराकर बाद कोरोना यौद्धाओं के सम्मान के साथ यहां स्थानीय साहित्यकारांे और कवियों का कवि सम्मेलन भी रखा जाए। बैठक में कोविड के नियमांे के पालन करते हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मास्क पहनकर सम्मिलित होने के साथ सोषल डिस्टेनसिंग का भी पालन किया। संचालन भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराना ने किया। इस अवसर पर जिले के 19 भाजपा मंडलों के अध्यक्षों के साथ महामंत्री और अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिला प्रषासन और पुलिस प्रषासन द्वारा की गई पक्षपातपक्ष कार्रवाई पर सकल व्यापारी संघ ने जताया विरोध, एसडीएम एवं अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इन बिंदुआंे पर मांगा जवाब
यह की मांग
ज्ञापन में झाबुआ के राजगढ़ नाका पर बंद की गई अषोका होटल को पुनः खोलने हेतु अनुमति देने, ग्राहकों द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने का दायित्व व्यापारियों पर नहीं थोपे जाने, संक्रमित व्यापारी यदि होम क्वारेंटाईन है और उसके घर एवं दुकान अलग-अलग है, तो उसके प्रतिष्ठान को बंद नहीं करवाया जाए, आवष्यक हो तो व्यापारियों पर आर्थिक दंड के रूप में 100 रू. तक की राषि ली जाए। माईक्रो कंटेनमेंट में कौन सी व्यवस्था होगी, दुकान या मकान, इसकी व्यवस्थित गाईड लाईन जारी कर स्पष्टीकरण किया जाए। जिन प्रतिष्ठान से अधिक राषि के चालान बनाए गए है, उनकी राषि वापस की जाए, प्रषासन की ओर से ग्रामीणजनों को निःषुल्क मास्क वितरण किया जाए आदि मांगे रखी। ज्ञापन का वाचन सकल व्यापारी संघ के परामर्षदाता भरत बाबेल ने किया। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद सभी बिंदुओं पर उचित कार्रवाई का आष्वासन दोनो वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से दिया गया।
बाजार में गुम हुई नन्ही बालिका को पहुँचाया परिजनों तक, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की सार्थक पहल
जिला कलेक्टर का थांदला दौरा लिया कोरोना स्थिति का जायजा
धर्मदास गण नायक प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनिजी की 62वीं जन्म जयंती मनाई
थांदला। जैनाचार्य श्री उमेशमुनिजी ष्अणुष् मसा में उत्तराधिकारी शिष्य प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी मसा का 62 वॉ जन्म दिवस जैन धर्मावलंबियों द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर साध्वी श्री निखिलशिलाजी मसा व श्री प्रियशीलाजी मसा के सानिध्य में गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए पूज्या श्रीनिखिलशिलाजी मसा ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने भव्य आत्माओं को सुंदर मोक्षमार्ग बतलाया है, कई आत्माए इस मार्ग पर चल रही है उसी क्रम में पूज्य श्री जिनेन्द्रमुनिजी मसा धर्मदास गण के नायक के रूप में प्रवर्तक पद पर आसीन होकर चतुर्विध संघ को छत्र छाया प्रदान कर रहे है। आपश्री की ज्ञान सीखने और सिखाने की प्रवृत्ति अनुमोदनीय है। सीखे हुए ज्ञान की सतत आवृत्ति करते रहना साथ ही अन्य मुमुक्षु आत्माओं को, छोटे साधु-साध्वियों को ज्ञान आराधना में सलंग्न रखना उन्हें प्रेरित करते हुए उत्साह में वृद्धि करते रहना यह आपका हम सब पर उपकार है। आप स्वावलम्बी होकर अपना काम स्वयं ही करते थे वही अन्य सन्तों के कार्यों में सहयोग भी करते हुए अप्रमत्त बन प्रति क्षण जागृत रहकर संयम को सार्थक कर रहे है। धर्म सभा में साध्वी प्रियशीलाजी मसा ने कहा कि मोक्ष मार्ग की राह में राग और वैराग्य के युद्ध मे वैराग्य की विजय होती है। प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी मसा ने आठ वर्ष के वैराग्य काल मे निर्विगय तप के साथ तेले व अन्य तप का उग्र पुरुषार्थ कर चारित्र मोहनीय कर्म पर विजय प्राप्त की, अंतराय कर्म को तोड़कर दीक्षा अंगीकार कर साधु बने उसके पश्चात कभी पीछे मुड़कर नही देखा अप्रमत्त साधना कर उग्र संयम पुरुषार्थ करते हुए अन्य को अप्रमत्त रहने की प्रेरणा देते है। आगमो का गहन अध्ययन के साथ कंठस्थ कर निरन्तर अर्थ की अनुप्रेक्षा करते रहते है। बार बार अनुप्रेक्षा करने से गाढे कर्म क्षय होकर सुसंस्कार दृढ़ बनते है। पूज्य प्रवर्तक श्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में 12 घण्टे नवकार महामन्त्र के जाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओ ने बड़ी संख्या में पोरसी तप व तीन तीन सामायिक कर गुरुदेव के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत ने सकल संघ कि ओर से गुरुदेव के अनन्य उपकारों के प्रति आभार प्रकट किया गया। सभा का संचालन सचिव प्रदीप गादिया द्वारा करते हुए प्रवर्तकश्री के दीर्घायु, स्वस्थ,मंगलमय जीवन की कामना की।
जले के 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति समीपस्थ स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर आवष्यक रूप से लगवाएं वेक्सीन, किसी प्रकार के भ्रम और डर का षिकार ना हो, जिला स्वास्थ्य विभाग ने की अपील
वेक्सीन लगवाकर कोविड से बचाव करे, निर्देषांे का पालन करे
जिला कार्यक्रम एवं विस्तार अधिकारी कोमल राठौर तथा जिला मोबलाईजर अधिकारी मुकेष यादव ने जिले के 45 वर्ष और इससे उम्र के सभी व्यक्तियों से आव्हान करते हुए कहा है कि सभी वेक्सीन लगवाकर कोविड से अपना बचाव करे। साथ ही शासन-प्रषासन के निर्देषों में घरांे से बाहर निकलते समय आवष्यक रूप से मास्क का उपयोग, बाजारांे और भीड़ भरे स्थानांे पर सोषल डिस्टनेसिंग का पालन तथा घर लौटने पर सेनेटाईजर या साबुन से हाथ जरूर धोए। अपनी सुरक्षा स्वयं कर अपने परिवार, समाज और शहर तथा गांव को सुरक्षित करे तथा स्वस्थ रखे। कोरोना के खिलाफ जंग मंे स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रषासन और शासन को सहयोग प्रदान करे।
टीकाकरण अभियान चलाएगा मां त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग झाबुआ, टीकाकरण को लेकर आमजन में व्याप्त भ्रांतियों और डर को भी दूर किया जाएगा
नगरपालिका ने बस स्टेंड गांधी चैराहे पर बिना मास्क राहगीरों और वाहन चालकों के बनाए चालान, प्रथम दिन 66 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 6600 रू. की वसूली की, 100 से अधिक लोगांे को किया निःशुल्क मास्क वितरण
जारी रहेगा अभियान
संयुक्त दल ने यह कार्रवाई करीब 2 घंटे की। इस दौरान कुल 66 चालान बनाकर 6600 रू. की वसूली के साथ 100 से अधिक कपड़े से बने मास्क का भी वितरण हुआ। समस्त वसूली राषि रेडक्रास के खाते में जमा होगी। राजस्व शाखा निरीक्षक श्री खान ने बताया कि शहरी क्षेत्र मंे आगामी दिनों में भी यह अभियान जारी रखी जाएगा।
वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ ‘‘विष्व भारती हिन्दी सम्मान-2020’’ से सम्मानित, हिन्दी साहित्य सृजन में योगदान एवं उत्कृष्ट हिन्दी साहित्य लेखन के लिए किया सम्मान
दी गई शुभकामनाएं
श्री भंडारी की इस उपलब्धि पर उन्हें साहित्यिक संस्था माहिष्मति कला मंचा, राष्ट्रीय कवि संगम, सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ‘मेन’, सकल व्यापारी संघ, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, रोटरेक्ट क्लब, सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएषन, जैन संस्था भारतीय जैन संघटना एवं मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ, मीडिया संस्था न्यू आदर्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय), नेषनल मीडिया फाउंडेषन सहित अन्य कई सामाजिक, धार्मिक और राजनीति क्षेत्र के जुड़ी संस्थाओं औरी लोगों ने भी बधाई प्रेषित की है।
रहवासियों की षिकायत पर नपा की स्वच्छता शाखा ने तत्काल मारूति नगर से रतनपुरा क्षेत्र जाने वाली पुलिया पर करवाई सफाई, रहवासियों ने माना आभार
झाबुआ। शहर के मारूति नगर से रतनपुरा क्षेत्र जाने के बीच छोटा तालाब के समीप आने वाली पुलिया की रहवासियांे की षिकायत पर नगरपालिका की स्वच्छता शाखा द्वारा तत्काल सफाई करवाते हुए इस स्थान को गंदगी मुक्त किया है। जिसके लिए स्वच्छता शाखा का रहवासियों ने आभार माना है। इस मार्ग पर रहने वाले कुछ जागरूक रहवासियों ने 1 अप्रेल की रात को मोबाइ्र्रल से नगरपालिका के सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया को जानकारी दी कि मारूति नगर से रतनपुरा के बीच स्थित पुलिया पर अत्यधिक मात्रा में कूडा-कचरा और गंदगी पसरी होने से यहां से रहवासियों और वाहन चालकों को आवागमन मंे दिक्कते होती है। बदबू के कारण आसपास के रहवासी भी बेहद परेषान है। पुलिया के किनारे कूड़ा-कचरे का भारी ढ़ेर लग गया है। जिस पर सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया ने अगले दिन 2 अप्रेल की तड़के सुबह ही सफाई टीम से इस पुलिया के किनारांे पर पसरी गंदगी एवं कूडा-कचरा की सफाई करवा कर कचरा ट्रेक्टर ट्राली में भरवाकर ट्रेचिंग ग्राउंड पर फिंकवाया। करीब एक घंटे की कड़ी मषक्कत कर इस स्थान को गंदगी और कचरे से मुक्त किया।
समय-समय पर करवाई जाएगी सफाई
चर्चा में टोनी मलिया ने बताया कि अक्सर इस पुलिया पर छोटे तालाब का गंदा पानी जमा होने एवं कूडा-कचरा एकत्रित होने की समस्या आती है, इस हेतु रहवासियांे की मांग पर इस स्थान पर भविष्य में भी समय-समय पर सफाई कार्य करवाया जाता रहेगा। नपा की स्वच्छता शाखा की इस सराहनीय पहल के लिए रहवासियांे ने कृतज्ञता व्यक्त की है।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 3 हजार 130 व्यक्तियों पर किया जुर्माना
झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रोहित सिंह द्वारा जिले में कोविड-19 के बचाव एवं नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले में विगत 2 माह में 3 हजार 130 व्यक्तियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 3 हजार 130 व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया है। इन व्यक्तियों पर 3 लाख 77 हजार 300 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है। श्री सिंह ने अवगत कराया कि फरवरी माह में 1 हजार 982 व्यक्तियों पर 2 लाख 45 हजार 700 रूपये, मार्च माह में 530 व्यक्तियों पर 5 हजार 300 रूपये, अपै्रल माह में 2 तारिख तक 618 व्यक्तियों पर 1 लाख 26 हजार एक सौ रूपये का जुर्माना किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग तथा माॅस्क का उपयोग न करने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही आगे भी निरंतर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें