बिहार : मंत्री मदन सहनी, वित्त व गृह के प्रधान सचिव कोरोना संक्रमित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 अप्रैल 2021

बिहार : मंत्री मदन सहनी, वित्त व गृह के प्रधान सचिव कोरोना संक्रमित

minister-chief-secretery-covid-posetive
पटना : देश समेत पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते दिन बिहार में रिकॉर्ड मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में हुई 93523 लोगों की जांच में 4157 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चैतन्य प्रसाद को पटना AIIMS में भर्ती कराया गया है। साथ ही वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ भी संक्रमित हैं। दूसरी तरफ PMCH के प्रिंसिपल विद्यापति चौधरी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ज्ञातव्य हो कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई अधिकारी उनके संपर्क में आए थे। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप हुआ है। कोरोना के जद्द में आने के बाद CID के इंस्पेक्टर राकेश कुमार की मौत हो गई है। इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय, हाजीपुर के वरिष्ठ लेखा परीक्षक राजेश सिन्हा की हालत गंभीर बनी हुई है। पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर के वरिष्ठ मण्डल लेखा परीक्षा दीपक कुमार की भी हालत नाजुक है। वे समस्तीपुर रेल मंडल अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना संक्रमण को बेकाबू होता देख केंद्र सरकार ने CBSE दसवीं की परिक्षा रद्द कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बुधवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग के बाद सरकार ने यह फैसला किया है कि सीबीएसई दसवीं की परीक्षाएं अब नहीं ली जाएंगी। सीबीएसई 10वीं के पेपर्स जो कि 4 मई से 14 जून तक होने थे, उन्हें पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: