पटना : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने हालत बेकाबू कर रखा है। वहीं दूसरी तरफ राज्य के कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बिहार ऐसी निकम्मी नाकारा सरकार से अभिशप्त है जिसे अपनी ज़िम्मेदारियों का बोध ही नहीं है।कोरोना काल के शुरूआती दौर से ही मैंने अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने, सुविधाओं को सुदृढ़ करने व नए अस्पताल बनाने का सुझाव दिया। मैंने कहा था कोरोना की लड़ाई मैराथन है, पुख़्ता तैयारी करनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में एक साल पहले भी मरीज़ अस्पताल में बेड, ऑक्सिजन, टेस्ट और इलाज़ के लिए दर-बदर धक्के खा रहे थे और आज भी स्थिति यथावत है। लोक स्वास्थ्य/जन कल्याण नीतीश सरकार की प्राथमिकताओं में आज तक नहीं रहा वरना स्वास्थ्य क्षेत्र में नीति आयोग के सूचकांकों में बिहार सबसे नीचे नहीं रहता। जानकारी हो बिहार में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक राज्यपाल फागू चौहान के अध्यक्षता में बुलाई गई है। वहीं इससे पहले नीतीश कैबिनेट के मंत्री मदन सहनी, गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, साथ ही साथ वित्त विभाग के प्रधान सचिव सिद्धार्थ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बुधवार, 14 अप्रैल 2021
बिहार : नीतीश को ज़िम्मेदारियों का बोध नहीं, निकम्मी और नाकारा सरकार : तेजस्वी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें