बिहार : नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर फिर से हड़ताल पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

बिहार : नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर फिर से हड़ताल पर

nmch-junior-docter-on-strike
पटना : राजधानी पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर फिर से हड़ताल पर चले गए हैं। जूनियर डॉक्टरों ने फिर से अस्पताल में कामकाज को ठप कर दिया है। जूनियर डॉक्टरों ने परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का आश्वासन मिलने पर आज फिर से जूनियर डॉक्टर काम पर आ गए थे लेकिन एक बार फिर से जिला प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं मिलने पर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। मालूम हो कि आज सुबह अभी से तीन घंटे पहले ही जूनियर डाक्टरों की हड़ताल खत्म हुई थी और जूनियर डॉक्टर अपने-अपने काम पर लौटे थे लेकिन एक बार फिर हंगामे के बाद वे हड़ताल पर चले गये हैं। जूनियर डॉक्टर इस बार बिना सुरक्षा के काम करने को तैयार नहीं है। वहीं जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने की खबर से अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: