- बैठक अब लाइब्रेरी से सटे बिहार यंग मेंस इंस्टीट्यूट में होगी.
पटना 12 अप्रैल, बिहार सरकार द्वारा फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर खुदाबख्श लाइब्रेरी के भवन के एक हिस्से को तोड़ने के निर्णय के खिलाफ बिहार विधानसभा की पुस्तकालय समिति के सभापति व माले विधायक सुदामा प्रसाद के आह्वान पर कल 13 अप्रैल को 2 बजे अपराह्न से पटना के नागरिकों की एक बैठक होगी. इस नागरिक संवाद में उन तमाम शिक्षाप्रेमियों, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों व नागरिकों को आमंत्रित किया गया है, जो इस लाइब्रेरी को बचाने का कंसर्न रखते हैं. कल की यह बैठक पहले खुदाबख्श लाइब्रेरी में ही आयोजित थी, लेकिन अब यह लाइब्रेरी की पश्चिमी दीवार से ठीक सटे बिहार यंग मेंस इंस्टीट्यूट में होगी. सुदामा प्रसाद ने कहा कि अंत समय में जगह बदली जा रही है बाकि शेष कार्यक्रम पूर्ववत रहेंगे. उन्होंने बिहार के गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि कल की बैठक में वे शिरकत करें और अपने विचारों से अवगत करायें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें