नयी दिल्ली ,22 अप्रैल, राष्ट्रीय राजधानी में अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी के त्राहिमाम के बीच गुरुवार को कोरोना से सर्वाधिक 306 लोगों की मौत हो गई और 26 हजार 169 नये मामले दर्ज किये गये। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या नौ लाख 56 हजार 348 हो गई है और इसकी चपेट में आकर अबतक 13 हजार 193 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कोराेना संक्रमण की स्थिति पिछले कुछ दिनों के अंदर बेहद खराब हुई है। कोविड -19 से कल 249 लोगों की मौत हो गयी थी और 24 हजार 638 नये मामले सामने आये थे। कोरोना पॉजिटिव मामले में आज पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बुधवार को कोरोना संक्रमितों का प्रतिशत 31.28 था जबकि आज यह 36.24 हो गया। राजधानी में 46585 लोग होम आईसोलेशन में हैं। होम क्वारंटाइन मरीजों समेत कोरोना के सक्रिय मामले 91,618 हो गये हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 22 हजार हो गयी है। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 53,673 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया जिनमें 38,555 लोगों को पहला डोज दिया गया और शेष को दूसरी खुराक मिली। दिल्ली में अबतक करीब 27 लाख 76 हजार 631 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021
दिल्ली में कोरोना से रिकॉर्ड 306 लोगों की मौत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें