क्रांंतिकारी शिक्षा के सूर्य महत्मा ज्योतिराव फूले ने महिला किसानों सती प्रथा छुआ छूत मिटाने के लिए अजीवन संघर्ष किया- नरेंद्र खंगराले
शिवाजी कॉलोनी में महत्मा ज्योतिराव फूले की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
सीहेार। स्थानीय अनुसुचित बहूल वार्ड क्रमांक 11 के शिवाजी कॉलोनी में महत्मा ज्योतिराव फूले की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरोना गाइड लाईन को ध्यान में रखते हुए सीमित नागरिकों की संख्या में कार्यकम रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी दर्शन सिंह वर्मा, राजाराम बडेभाई डॉ अनीस खान ज्योतिराव फूले विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष रिटा, डिप्टी रेंजर डीएस शाक्य तथा खांती चंद्रवंशी समाज के अध्यक्ष रामसिंह वर्मा द्वारा महत्मा ज्योतिराव फूले के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अम्बेडकर समाज कल्याण परिषद के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले थे कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश जांगड़ा समाज एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर लाल सूर्यवंशी ने की। कार्यक्रम के विशेष अतिथि शिक्षक कैलाश मालवीय एवं दयाराम गवाटिया जिलाध्यक्ष जांगड़ा समाज एकता परिषद, अखिल भारतीय बाल्मीकी महासभा जिला अध्यक्ष रितेश चंदेल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री खंगराले ने कहा की महत्मा ज्योतिराव फूले भारतीय समाज सुधारक लेखक दार्शिनिक कां्र्रतिकारी नेता थे। श्री फूले का जन्म महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था उन्होने सत्य सौदक समाज की स्थापना कर किसानों महिलाओं व दलित उत्थान के लिए अनोकों के कार्य किए। वह समाज के सभी वर्गो को शिक्षित करना चाहते थे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरोधी थे अध्यक्षता कर रहे श्री सूर्यवंशी ने कहा की उनका मूल उददेश्य महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाकर बाल विवाह का विरोध विधवा विवाह का समर्थन दलित समाज में व्याप्त कुप्रथा अंध विश्वास की जाल से समाज को मुक्त करना चाहते थे। कार्यक्रम का संचालन रीना राठौर के द्वारा किया गया तथा आभार व्यक्त क्षेत्रीय पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बालमुकुद ठेकेदार, देपकरण बडोदिया अशोक मालवीय, मांगीलाल टिमरई, कमल सिंह सूर्यवंशी धनश्याम जाटव,डीबी खेलवाल, हेमराज सूर्यवंशी, अनिल सूर्यवंशी, राम सिंीह पेरवाल, देव सिंह तमोलिया,महेंद्र सिंह वर्मा, जीवन सिंह जांगड़ा चंद्रशेखर, नर्मदाबाई मालवीय, अनिता सूर्यवंशी सौरम बडोंदिया भगवत मालवीय सिद्वी वर्मा, सौरम मालवीय रानी यादव आदि नागरिक उपास्थित रहे।
सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध कराएं जाए कोरोना सुरक्षा उपकरण
सीहोर।मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज खरे और अखिल भारतीय बालमीकी महासभा के जिलाध्यक्ष रितेश चंदेल के द्वारा जिला कलेक्टर से सीहेार आष्टा नगर पालिका और इछावर, कोठरी, जावर, शाहगंज, रेहटी, नसरूल्लागंज नगर परिषदों के सफाई कर्मचारियों को तत्काल कोरोना वायरस के बढते प्रकोप के चलते सुरक्षा के लिए पीपीई किट,मेडिकली मास्क, सेनीटाईजर साबुन सहित सभी प्रकार के जरूरी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की है। अखिल भारतीय बालमीकी महासभा जिलाध्यक्ष श्री चंदेल ने कहा की प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण फेल रहा है ऐसे में सफाई कर्मचारियों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। बावजूद इस के अबतक जिला प्रशासन के द्वारा सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए है। इस मांग को लेकर मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज खरे ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली जिला कलेक्टर सीहेार को भी पत्र लिखा है। अखिल भारतीय बालमीकी महासभा के जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर डागर, रितेश कछवाय, संदीप बोयत, अभिषेक चौहान, अमन करोशिया, राहुल भेरवे, अमित खरे सहित समस्त बालमीकी समाजजनों सफाई कर्मचारियों ने तत्काल कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए जरूरी उपकरणों उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।
- मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग और अखिल, भारतीय बालमीकी महासभा ने की समाज हित में मांग
कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रभावी ढंग से रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए सौपें गए दायित्व का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री दीपक चौकसे कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर का प्रबंधन एवं होम आइसोलेटेड मरीजों के प्रोटोकोल अनुसार कॉल, किट की उपलब्धता, सार्थक पोर्टल पर अपडेशन सुनिश्चित करना तथा श्री आदित्य जैन डेप्युटी कलेक्टर को जिले में बनाये गये कन्टेनमेन्ट जोन एव माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में प्रोटोकॉल अनुसार व्यवस्था सुनिश्चत करने का दायित्व सौंपा है। इसी तरह श्री अशोक श्रीवास्तव महाप्रबंधक जिला उद्योग क्रन्द्र सीहोर को जिले में ऑक्सीजन की खपत अनुसार ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था के लिए उद्योग व संस्थानों में समन्वय स्थापित करना तथा श्री अमित सिंह नायब तहसीलदार ड्यूटी सीसीसी सेंटर में प्रोटोकॉल अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने की होगी । श्री नरेन्द्र लोधी जिला आयुष अधिकारी को काढ़े के पेकेट का वितरण करने की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले में 80 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले, वर्तमान में कोरोना एक्टिव-पॉजीटिव की संख्या 437
पिछले 24 घंटे के दौरान 80 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें सीहोर शहर के 69 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह सभी व्यक्ति गंज बजरिया, रानी मोहल्ला, पुराना बस स्टेण्ड, सिंधी कॉलोनी, गल्ला मण्डी, शुगर फेक्ट्री चौराहा, नेहरू कॉलोनी, इंग्लिशपुरा, गुलजारी का बगीचा, पुलिस लाईन, बड़ा बाजार,भोपाल नाका, शिवआराध्या कॉलोनी, चाणक्यपुरी, गंगाआश्रम, लोधी मोहल्ला, कोलीपुरा, अंबेडकर नगर, पारस विहार, गुलाब विहार, पलटन एरिया, खजांची लाईन, न्यु बस स्टेंण्ड, गंज, चरखा लाईन, रेल्वेस्टेशन रोड, कस्बा क्षेत्र के निवासी हैं । इसी तरह बुधनी के रेंहटी अंतर्गत सेमरी से 03, दोराहा से 03 इछावर अंतर्गत वीरपुर डेम से 02 नसरूल्लांज अंतर्गत सिविल अस्पताल क्षेत्र तथा बीएसएनएल कॉलोनी नसरूल्लागंज से कुल 03 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 437 हैं। आज 41 व्यक्ति रिकरवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 3089 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 51 है । आज 547 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 100, नसरूल्लागंज विकासखण्ड से 34, आष्टा विकासखण्ड से 156, इछावर विकासखण्ड से 32, श्यामपुर विकासखण्ड से 102, बुधनी विकासखण्ड से 123 सेंपल लिये गए हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 3577 है जिसमें से 51 की मृत्यु हो चुकी है 3089 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 437 है। आज 547 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 88576 हैं जिनमें से 82974 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 817 सेंपलों की रिपोर्टनिगेटिव आई है। कुल 1954 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-226470 है। 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। जिला स्तर पर मोबाइल नंबंर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
कोविड -19 योद्धा कल्याण योजना 31 मई तक जारी रहेगी, राज्य शासन ने आदेश जारी किए
प्रमख सचिव, म.प्र. शासन, राजस्व श्री मनीष रस्तोगी ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री कोविड -19 योद्धा कल्याण योजना 1 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 की अवधि में लागू की जाए। जारी निर्देश में कहा गया है कि राजस्व विभाग का पत्र क्रमांक 1057 दिनांक 26 सितम्बर, 2020 के माध्यम से " मुख्यमंत्री कोविड -19 योद्धा कल्याण योजना " के संशोधित दिशा - निर्देश जारी किये गये थे, जिसके अनुसार उक्त योजना की अवधि 31 अक्टूबर, 2020 तक निर्धारित थी। वर्तमान में कोविड -19 के संक्रमण की संख्या में वृद्धि को देखते हुए उक्त योजना 1 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 ( 02 माह ) तक की अवधि में पुन: लागू की जाती है। योजना का क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करें।
विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश हेतु 18 अप्रैल को आयोजित परीक्षा स्थगित
अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट विद्यालयों ( कन्या शिक्षा परिसर, आदर्श आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ) की कक्षा 6 वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु 18 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। परीक्षा के नवीन तिथि की सूचना विद्यार्थियों को पृथक से दी जाएगी।
प्रत्येक जिले में शुरू होगा कोविड केयर सेंटर - मंत्री श्री सारंग
- कोरोना संक्रमण की चुनौती का सामना करने राज्य सरकार पूरी तत्परता के साथ कटिबद्ध, कोरोना संकट से निपटने के लिये जिलों को 104 करोड़ रुपये आवंटित
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चुनौती का सामना करने के लिये सरकार पूरी तत्परता के साथ कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। प्रत्येक जिले में कोविड केयर सेंटर शुरू किये जा रहे हैं। कोरोना संकट से निपटने के लिये जिलों को 104 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। इस राशि से जिला कलेक्टर तात्कालिक रूप से कोरोना संकट से निपटने के लिये जरूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे। प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं के संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने आज मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए उक्त जानकारी दी। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति और उपचार सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। उनके द्वारा जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप से भी निरंतर संवाद किया जा रहा है। क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप से प्राप्त सुझावों पर अमल की कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रि-परिषद के सदस्यों के साथ बैठक लेकर यह निर्णय लिया है कि जिलों की स्थिति के अनुसार जिले में ही निर्णय लिये जायें। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि जिलों में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रियों को जिले के प्रभार सौंपे हैं। राज्य सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ जनता को सभी व्यवस्थाओं के संबंध में बताना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बिस्तरों के साथ जरूरी व्यवस्थाएँ भी उपलब्ध हैं। अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने मीडिया प्रतिनिधियों को कोरोना की स्थिति, व्यवस्थाओं और जन-जागरूकता के लिये चलाये जा रहे अभियान की जानकारी का प्रजेन्टेशन दिया। अपर मुख्य सचिव, गृह ने प्रदेश में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू के संबंध में जानकारी दी। आयुक्त, स्वास्थ्य श्री संजय गोयल भी उपस्थित थे।
कोविड टीकाकरण उत्सव के पहले ही दिन 11 हजार 676 व्यक्तियों को लगा टीका
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में कोविड टीकाकरण महोत्सव मनाया जा रहा है। उत्सव के पहले ही दिन रविवार को जिले के 75 टीकाकरण केन्द्रो पर 11 हजार 676 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। पहले दिन लोगों में टीका लगवाने के प्रति काफी उत्साह देखा गया । लोग बड़ी संख्या में टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचे । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर 11 से 14 अप्रैल तक टीका महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया क़े ने जानकारी दी कि आष्टा क़े 20 सत्रों में 2595 लोगो को टीका लगा, बुदनी क़े 15 सत्रों में 1483, इछावर क़े 8 सत्रों में 1656, नसरूल्लागंज के 7 सत्रों में 1118 व्यक्ति, श्यामपुर क़े 23 सत्रों में 3636 तथा अर्बन सीहोर PHC सहित जिला चिकित्सालय क़े 2 सत्रों में 1188 व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया गया.
14 अप्रैल तक जारी रहेगा कोविड टीकाकरण उत्सव
जिला अस्पताल परिसर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लगातार टीकाकरण उत्सव के अंतर्गत टीकाकरण किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे । टीकाकरण उत्सव 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।
शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में दिशा-निर्देश
शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सभी कार्यालयों में कोरोना कर्फ्यूकाल में अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की उपस्थिति 25 प्रतिशत रोटेशन के अनुसार होगी। इस संबंध में शासन द्वारा जिला कलेक्टर्स को पूर्णत: या आंशिक रूप से संचालित करने का निर्णय लेने के अधिकार दिए हैं।
सोमवती अमावस्या पर नर्मदा नदी के सभी घाटों पर स्नान प्रतिबंधित
जिले के नर्मदा नदी के समस्त घाटों पर 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पर होने वाले स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए लगाया गया है। महत्वपूर्ण घाटों पर सामूहिक स्नान को रोकने के इंतजाम किये जा रहे हैं ।
14 अप्रेल तक जारी रहेगा कोविड टीकाकरण उत्सव
जिला अस्पताल परिसर में मुख्यमंत्री श्री शिवाराज सिंह चौहान के निर्देश पर 11 अप्रेल से 14 अप्रेल तक लगातार टीकाकरण उत्सव के अंतर्गत टीकाकरण किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे । टीकाकरण उत्सव 14 अप्रेल तक जारी रहेगा।
पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं लोग
जिलें में 11 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के दृष्टिगत जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील रहा। संपूर्ण जिले में लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन करते नजर आये। व्यापारियों ने भी अपनी सभी दुकानें बंद रख कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई । लोग घरों में ही रहे। निर्धारित समय के लिए दूध, फल एवं सब्जी की दुकाने खुलीं । दवा दुकानें तथा अत्यावश्यक सेवाएं नियमित चालू रही। जिन लोगों द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया उनके विरुद्ध कार्यवाही भी की गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण जिले में प्रति शुक्रवार सायं 6 बजे से प्रति सोमवार प्रातः 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए हैं। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने कहा कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से कोरोना हारेगा। श्री गुप्ता ने आज कोरोना कर्फ्यू में दिए गए सहयोग के लिए आम नागरिकों एवं व्यापारियों तथा प्रशासनिक अमले का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगामी दिनों में भी कोरोना से लड़ने में इसी तरह सहयोग देने की सभी से अपील की है।
चाइल्ड लाईन 1098 पर सूचना मिलने पर बालविवाह रूकवाया, माता-पिता तथा रिश्तेदारों को बाल विवाह के दुष्परिणाम बताये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें