नयी दिल्ली 19 अप्रैल, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को नए उद्योगों को बढ़ावा देने और पूंजी उपलब्ध कराने के लिए 945 करोड़ रुपये की स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की शुरुआत की जिससे तकरीबन 3500 से अधिक नए उद्यमियों को लाभ मिलेगा। श्री गोयल ने इस अवसर पर कहा कि यह योजना बीज वित्तपोषण को सुरक्षित करेगी, नवाचार को प्रेरित करेगी, परिवर्तनकारी विचारों का समर्थन करेगी, कार्यान्वयन को सुगम बनाएगी और स्टार्टअप क्रांति शुरू करेगी। इस योजना से 3,600 स्टार्टअप को लाभ मिलने की उम्मीद है। यह योजना अगले चार वर्ष में लागू होगी। इस योजना का उद्देश्य अवधारणा, प्रोटोटाइप विकास, उत्पाद परीक्षण, बाजार में प्रवेश, और व्यावसायीकरण के प्रमाण के लिए स्टार्टअप को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना की घोषणा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी 2021 को ‘भारत: स्टार्टअप इंडिया’ सम्मेलन में की थी। श्री गोयल ने कहा कि यह योजना अपनी घोषणा के तीन महीने के भीतर शुरू की जा रही है, जो हाल के दिनों में सबसे तेज है। उन्होंने कहा,“समय कठिन है, लेकिन हमारा संकल्प मजबूत है, और इससे पहले हमारे स्टार्टअप को सशक्त बनाने के लिए यह हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण नहीं है।”
सोमवार, 19 अप्रैल 2021
स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की शुरुआत
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें