बिहार : टीकाकरण को लेकर क्या है प्लान : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

demo-image

बिहार : टीकाकरण को लेकर क्या है प्लान : तेजस्वी

c6keyalfjcjdttxi_1603470058
पटना : केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जाएगा। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्यों और निजी अस्पतालों के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 (COVID-19) वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की कीमतों का ऐलान कर दिया है। वहीं कीमतों के एलान के बाद बिहार में कोरोना के टीके को लेकर राजनीति शुरू हो गई थी । विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह ऐलान करेंगे वह राज्य में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका देंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की थी कि बिहार में सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना का टिका दिया जाएगा। वहीं इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि शुक्रिया! विपक्ष की वजह से ही सही लेकिन देर आए दुरुस्त आए!


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कि 18 वर्ष या उससे ऊपर आयु के लोगों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त टीका दिए जाने संबंधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि शुक्रिया! विपक्ष की वजह से ही सही, लेकिन देर आए दुरुस्त आए! सर्वविदित है आपको कथनी और करनी में हमेशा भारी फर्क रहा है। जानना चाहता हूं कि 10 करोड़ आबादी के टीकाकरण का आपके पास क्या समग्र प्लान है या फिर 19 लाख नौकरी-रोजगार की तरह इसे भी कोरी घोषणा मात्र ही समझा जाए? इसके साथ ही उन्होंने राज्य में टीकाकरण की धीमी गति को लेकर कहा कि राज्य में 4 महीने में मात्र 4 प्रतिशत लोगों को टीका दिया गया है। इस गति से अगर टीकाकरण अभियान चलता रहा तो सम्पूर्ण टीकाकरण करने में 8-9 साल लग जाएंगे। है कि नहीं?

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *