नयी दिल्ली, 15 मई, कांग्रेस ने कहा है कि गुजरात में सोमवार तक 71 दिन में एक लाख 23 हज़ार लोगों की मृत्यु की खबर गहरा सदमा देने वाली है और इससे लोग दहशत में है इसलिए केंद्र तथा राज्य सरकार को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 14 मई को गुजराती भाषा के समाचार पत्र दिव्य भास्कर में एक खबर प्रकाशित हुई जिसमें कहा गया है कि एक मार्च से 10 मई तक राज्य में लगभग एक लाख 23 हज़ार मृत्यु प्रमाणपत्र जारी हुए है जबकि पिछले साल इसी अवधि में राज्य में करीब 58 हज़ार मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि एक साल में लगभग 65,000 मृत्यु प्रमाणपत्रों की वृद्धि चौंकाने वाली है और इस खबर से पूरे गुजरात में सदमे की लहर फैल गई है। उनका कहना था कि अगर यह बढ़ोतरी सही है तो मौतों की संख्या में होने वाली स्वाभाविक वार्षिक वृद्धि नहीं हो सकती। ऐसा केवल महामारी या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा के चलते हो सकता है। कांग्रेस नेताओं ने कहा “हमने इन 71 दिनों की अवधि के लिए दो आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि की। हमने 33 जिलों से आंकड़े एकत्रित किए है जिसमें मृत्यु प्रमाणपत्रों की संख्या का योग दिव्य भास्कर में प्रकाशित खबर के लगभग बराबर है। इस पुष्टि के अनुसार 2020 में इस अवधि में 58 हज़ार 68 और इस साल इसी अवधि में एक लाख 23 हज़ार 873 लोगों की मृत्यु हुई है।
शनिवार, 15 मई 2021
गुजरात में 1.23 लाख लोगों की मृत्यु की खबर से दहशत : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें