गांव बाहर लगाई व्यापाररीयो ने दुकाने पुलिस ने पांच पर दर्ज कि एफआईआर
इन पर हुई एफआईआर - राहुल पिता सागरमल प्रजापति ने कपडे कि दुकान लगा कर ग्राहको को कपडा बेच रहा था। कान्हा उर्फ प्रमोद पिता भंेरुलाल प्रजापति अपनी दुकान से ग्राहको को तेल मसाला व अन्य सामान बेच रहा था। आनंद पिता मांगीलाल राव अपनी दुकान पर ग्राहको को कटलरी सामान बेचरहा था। रविन्द्र पिता संन्तोष प्रतापत अपनी दुकान पर ग्राहको को तेल गुड बेच रहा था। सुनिल पिता ताराचंद प्रजापति अपनी दुकान पर ग्राहको को कटलरी का समान सहीत शक्कर बेच रहा था। वही शनिवार को एक अन्य दूुकानदार राजु भण्डारी अपनी दुकान कि आधि शटर खोलकर कपडे बेच रहा था जिसपर भी धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इस प्रकार दो दिनो मे कुल 6 लोगो पर पारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कि जो कि सभी व्यापारी पारा निवासी हे।
प्राणवायु संबल अभियान -’
- ’चैतन्य काश्यप फाउंडेशन ने मालवाचंल में दिए 40 लाख के आयातित आक्सीजन कंस्ट्रेटर ’
- ’मंदसौर-नीमच जिले को 20 और आदिवासी अंचल झाबुआ-अलीराजपुर को भी मिले 20 आयातित आक्सीजन कंस्ट्रेटर’
झाबुआ । कोरोना काल में गंभीर मरीजों के उपचार के लिए साधनों का अभाव न हो, उसके लिए चैतन्य काश्यप फांउडेशन पूरे मालवाचंल के लिए मददगार बन रहा है। सोमवार को फाउंडेशन ने सांसदद्वय श्री सुधीर गुप्ता और गुमानसिंह डामोर के अनुरोध पर मंदसौर-नीमच तथा आदिवासी अंचल झाबुआ-अलीराजपुर जिले को 40 लाख के आयातित आक्सीजन कंस्ट्रेटर भेंट किएद्यजानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर ने बताया की फाउंडेशन ने पूरे अंचल में अल्प समय के दौरान दो करोड़ दस लाख से अधिक राशि के आक्सीजन संयंत्र का प्रबंध करने में महत्ती भूमिका निभाई है। फाउंडेशन द्वारा मंदसौर एवं नीमच जिले हेतु मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता के अनुरोध पर 20 आयातित आक्सीजन कंस्ट्रेटर तथा सांसद गुमानसिंह डामोर के अनुरोध पर आदिवासी अंचल झाबुआ-अलीराजपुर के लिए 20 आयातित आक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध करायें गए है। फाउंडेशन अध्यक्ष एवं रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप की पहल पर पूरे अंचल में फाउंडेशन द्वारा प्राणवायु संबल अभियान चलाया जा रहा है। श्री काश्यप के अनुसार कोरोना महामारी के इस दौर में मरीजों के उपचार के लिए आक्सीजन की सतत आवश्यकता पड़ रही है। फाउंडेशन इस आवश्यकता की पूर्ति के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है। फाउंडेशन ने रतलाम मेडिकल कालेज में पूरे अंचल से आने वाले मरीजों की सुविधा हेतु 1.02 करोड़ की लागत से पीएसए आक्सीजन कंस्ट्रेटर प्लांट लगाने की पहल की है। इस प्लांट को आरंभ करने की प्रक्रिया सतत चल रही है और उम्मीद है कि अगले सप्ताह में यह प्लांट आरंभ हो जायेंगा। इस प्लांट में भी लिक्विड आक्सीजन की जरूरत नहीं पडेगी यह सीधे हवा से आक्सीजन बनायेंगा। इससे मेडिकल कालेज के आईसीयू में उपचाररत 150 बेड के मरीजों को निर्बाध रूप से आक्सीजन की पूर्ति हो सकेगी। प्राणवायु संबल अभियान के तहत हाल ही में फाउंडेशन ने रतलाम मेडिकल कालेज में 70 लाख के आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन से 60 बेड का आक्सीजन वार्ड शुरू करवाया है। इन आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन में भी सीधे हवा से आक्सीजन बनने की व्यवस्था है। अभियान के तहत सोमवार को फाउंडेशन ने मंदसौर एवं नीमच जिले में 20 लाख तथा झाबुआ जिले में भी 20 लाख की लागत वाली आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन प्रदान की, इससे इन जिलों में कोरोना महामारी के दौरान मरीजों के उपचार में काफी मदद मिलेगी। रतलाम शहर विधायक श्री काश्यप अपने फाउंडेशन के साथ-साथ अन्य स्तरों पर भी कोरोना पीड़ितों की सेवा के लिए सतत मदद कर रहे है। बदनावर में उनके द्वारा स्थापित काश्यप स्वीटनर्स प्रा.लि.ने रोगी कल्याण समिति बदनावर को 21 लाख रूपये की सहायता प्रदान की है। इसमें 10 लाख के आयतित आक्सीजन कंस्ट्रेटर दिये गये है तथा 11 लाख रूपये का चैक सीटी स्कैन मशीन हेतु सौंपा गया है। कोरोना काल में पूरा अंचल इन दिनों अधिक संक्रमण फैलने से चिंतित है, अंचल की इस चिंता को दूर करने में चैतन्य काश्यप फांउडेशन प्रेरणा का स्तोत्र बन गया है।
कोरोना संक्रमित परिवार के बच्चों की देखभाल करेगा महिला एवं बाल विकास विभाग
ऐसे बच्चे जिनके माता पिता का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हो गया हैं अथवा जिनके माता पिता अभिभावक संक्रमण से पीडि़त होकर अस्पताल में भर्ती हैं । उनके बच्चों के भरण पोषण एवं देखभाल की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग संभालेगा । जिला कार्यक्रम अधिकारीध् जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अजय सिंह चौहान ने बताया कि स्पॉसरशिप फास्टर केयर जैसी योजनाओं के तहत फिट फेसिलिटी में संरक्षण प्रदान किया जाएगा । उन्होने बताया कि अगर इस प्रकार के बालक बालिकाए संज्ञान में आते हैं तो जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालयए परियोजना अधिकारी कार्यालयए आंगनवाड़ी केंद्र या फिर चाइल्ड लाइन के 1098 नंबर पर कॉल कर मदद ली जा सकती हैं । बालकों हेतु अनुसूचित जाति बालक छात्रावास झाबुआ और बालिकाओं हेतु कन्या शिक्षा परिसर झाबुआ को फिट फेसिलिटी केन्द्र घोषित किया गया हैं इन केन्द्रों पर ऐसे बालक बालिकाओं को रखा जाएंगा । इन्हें बाल कल्याण समिति द्वारा मान्यता दी गई हैं ऐसे बच्चों के लालन पालन में स्वयंसेवी संस्था ओर सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी मदद ली जाएगी
थांदला में लगा जिलें का दूसरा ऑक्सीजन प्लांट, अब नगर सहित अंचल में नही होगी ऑक्सिजन की कमी से किसी की मौत - अनिल भंसाली
इस तरह कार्य करेगा ऑक्सीजन प्लांट
थांदला के शासकीय सिविल अस्पताल में लग चुके इस इस ऑक्सीजन प्लांट द्वारा आने वाले दिनों में 1 दिन में 1 लाख 22 हजार 4 सौ लीटर याने 85 लीटर प्रति मिनट वातावरण से ऑक्सीजन का निर्माण कंप्रेशर की सहायता से होगा जो 3 फिल्टर प्लांट से होकर गुजरेगा जो वेपर ऑक्सीजन गैस के रूप में अस्पताल में स्थापित पाईप लाइन के जरिये सीधा आवश्यक मरीज तक पहुँचेगा। इस ऑक्सीजन प्लांट से करीब 20 बेड के मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन मिल सकेगी। जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ अनिल राठौर व वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी डॉ कमलेश परस्ते ने बताया कि अस्पताल में जन सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगने से अब किसी मरीज की ऑक्सीजन की कमी से कोई जान नही जाएगी। यदि सामाजिक संगठन व जिला स्वास्थ्य प्रबंधन पहल करते हुए यहाँ अतिरिक्त मेडिकल स्टॉफ व कोविड ड्रग्स उपलब्ध करवाता है तो थांदला विधानसभा क्षेत्र के करीब 250 गाँव नगर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
इनकी रही अहम भूमिका
नगर में पहला ऑक्सीजन प्लांट लगाने की परिकल्पना युवा अनिल भंसाली ने की जिसे मूर्त रूप देने के लिये नगर के सभी व्यापारी संगठन आगेआये जिनमें युवा समाजसेवी दिनेश सोलंकी (महाराजा सिनेमा) 2 लाख रुपये, नेचरल गोल्ड 1 लाख 50 हजार रुपये, किराना एसोसिएशन 1 लाख 50 हजार रुपये, शकुंतला वर्धमान तलेरा 1 लाख 11 हजार 111रुपये, भंसाली परिवार 1 लाख, बाबूलाल धमनिया 1 लाख रुपये, प्रफुल्ल पोरवाल, अर्जुन सोनी 50 हजार रुपये, कपड़ा एसोसिएशन 1 लाख 25 हजार रुपये, बिल्डिंग मेटेरियल 1 लाख 25 हजार रुपये, होटल एसोसिएशन 50 हजार रुपये की मदद की है वही नगर के अन्य समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी दानराशि देकर सहयोग किया है। इस तरह करीब 11 लाख रुपये का लक्ष्य पा लिया गया है वही नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, मयूर तलेरा, कमलेश दायजी, विपिन नागर, कमलेश लोढ़ा, नितिन नागर, प्रशांत उपध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, युवा अजय सेठिया, लायन्स क्लब, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग सहित नगर के प्रबुद्ध युवावर्ग भी इनके साथ मिलकर फंड कलेक्शन कर जनता से सहयोग ले रहे है जिससे नगर के सिविल अस्पताल में अन्य जन उपयोगी उपकरणों की स्थापना की जा सके।
जिलाधीश को मातृ शोक ,कई धार्मिक, राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों ने दी श्रद्धांजलि ।
जिला अस्पताल में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने 40 आॅक्सीजन कंसटेटर मशीन का वितरण किया
जिले के प्रभारी सचिव को कोविड सेंटर में भर्ती मरीज ने कहा यहां पर घर से ज्यादा अच्छी सुविधांए उपलब्ध हो रही है-
टीकाकरण के लिए सूची में नाम आने पर ही निर्धारित सत्र, स्थल पर उपस्थित हो-
झाबुआ। ैमसतिमहपेजतंजपवदण्बवूपदण्हवअण्पद एवं आरोग्य सेतु एप से पंजीयन उपरांत दिनांक अनुसार टीकाकरण शेड्यूल में चयनित हितग्राहियों को ही सत्र स्थल पर टीकाकरण हेतु आने की पात्रता है, व नाम आने पर आवश्यकता होने पर टीकाकरण पूर्ण करवाने के लिये सत्र स्थल पर ऊपस्थित होने व न होने की स्थिती के आकलन हेतु कॉल की जाती है एवं टीकाकरण शेड्यूल में जिन हितग्राहियों का नाम नहीं होता है उन्हें विभाग की ओर से कॉल कर सत्र पर आने की सूचना नहीं दी जाती है एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किसी भी हितग्राही के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार नहीं किया जाता है। दिनॉक 5/5/21 को भुमिका माहेश्वरी द्वारा अपने पद के प्रभाव का ईस्तेमाल कर अनुचित तरीके से टिका लगाए जाने का दबाव बनाया गया जिसके लिये समझाईश देकर नही लगाये हेतु निवेदन किए जाने पर भी मिडीया के माध्यम से अधिकारियों पर अभद्रता का आरोप लगाया गया है जो पूर्णतयाः निराधार है एवं जनता से अपील की जाती है कि वर्तमान व्यवस्था अनुसार कोवीन पोर्टल के अनुसार टीकाकरण हेतु सुची में नाम आने पर निर्धारित सत्र स्थल पर पंजीयन के दौरान दिये गये मोबाईल नम्बर पर आये मेसेज व पहचान के दस्तावेज टीकाकरण में सलग्न अधिकारीगण/कर्मचारीगण को प्रस्तुत करे जिससे की सुगमता से टीकाकरण प्रक्रिया पूर्ण हो सके।
जिला चिकित्सालय में 2 पद ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन एनेस्थिसिया टेक्निशियन अस्थाई रूप के पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं-
झाबुआ।कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ के पत्र क्रमांक/ 2680 /आईडीएसपी/ दिनांक 9/5 /2021 में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय झाबुआ में 2 पद ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन/ एनेस्थीसिया टेक्निशियन के अस्थाई मानव संसाधन के रूप में 3 माह तक कार्यादेश दिया जाना है, इच्छुक आवेदन पदों की पूर्ति होने तक प्रतिदिन कार्यालयीन समय में अपने आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ मैं प्रस्तुत कर सकते हैं, पद से संबंधित शैक्षणिक योग्यता , मासिक मानदेय, आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप कार्यालय सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें